आज के समय में त्वचा संबंधी समस्याएं बेहद आम चुकी हैं। वातावरण में बढ़ता प्रदुष्ट, पार्लर ट्रीटमेंट सहित तरह तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल त्वचा संबंधी समस्याओं का कारण जा रहा है। स्किन ब्रेकआउट, एक्ने, पिंपल, प्रीमेच्योर एजिंग आदि लगभग सभी के परेशानी का कारण बने हुए हैं। ऐसे में त्वचा को एक्स्ट्रा केयर की आवश्यकता होती है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर सु उर्फ सुयोमी ने त्वचा ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए कुछ जरूरी टिप्स दिए हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह 5 चीजों को अपनाने से उन्हें अपनी त्वचा के साथ साथ बालों की सेहत में भी सुधार देखने को मिला (Tips for healthy skin and hair)।
एक्सपर्ट के अनुसार त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बहुत जरूरी है। नियमित रूप से दो से तीन लीटर पानी पीने का प्रयास करें। लेकिन शरीर को पानी की आवश्यकता होने पर प्यास का अनुभव होता है, ऐसा महसूस होने पर फौरन पानी पीना चाहिए।
पानी एक सबसे प्रभावी नेचुरल डिटॉक्स है, जो बॉडी और ब्लड की इंप्योरिटीज को बाहर निकाल देता है, जिससे त्वचा पर नेचुरल ग्लो बरकरार रहता है। साथ ही यह स्किन को हाइड्रेटेड रखता है, जिससे स्कैल्प स्किन भी हेल्दी रहती है, और त्वचा के साथ बालों को भी बेनिफिट मिलता है। इतना ही नहीं पानी आतों को क्लीन और हेल्दी रखती है।
डर्मेटोलॉजिस्ट बताती है, की नियमित रूप से दो से तीन बार सनस्क्रीन अप्लाई करें। 30 spf से अधिक का सनस्क्रीन बेहद कारगर होता है। चाहें आप घर के अंदर हों या बाहर दिन में 2 से 3 बार सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। सुबह उठने के बाद 8 बजे फिर 11 और फिर 2 बजे के करीब सनस्क्रीन अप्लाई करना चाहिए।
इससे त्वचा पर सूरज की हानिकारक किरणों का प्रभाव नहीं पड़ता। सनस्क्रीन त्वचा पर प्रोटेक्टिंग लेयर तैयार कर देती हैं, जिससे की त्वचा लंबे समय तक स्वस्थ रहती है। वहीं सनस्क्रीन प्रीमेच्योर एजिंग को भी रोकती हैं।
फ्लैक्स सीड्स में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है। यह बाल तथा त्वचा की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इसके साथ ही इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर और ओमेगा 3 फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो इसकी गुणवत्ता को अधिक बढ़ा देते हैं। फ्लैक्स सीड्स कोलेजन प्रोडक्शन को स्टिम्युलेट करते हैं, और यह सेल्स टर्नओवर को बढ़ा देते हैं। इसके सेवन से प्रीमेच्योर एजिंग के निशान जैसे कि फाइन लाइन और रिंकल्स नजर नहीं आते।
ग्रीन टी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो त्वचा तथा बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा इसकी एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी स्किन एक्ने, पिंपल, बंद पोर्स, रेडनेस, सूजन आदि की समस्या में कारगर होते है। इसके साथ ही ग्रीन टी बालों की सेहत को बढ़ावा देते हुए हेयर लॉस को कम करते हैं। ग्रीन टी में प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर पाए जाते हैं। जो शरीर को पर्याप्त पोषण प्रदान करते हुए स्किन मॉइश्चर को मेंटेन रखते हैं, साथ ही प्रीमेच्योर एजिंग की स्थिति में कारगर होते हैं।
फेशियल मसाज त्वचा के लिए बेहद कारगर होते हैं। स्किन को मसाज देने से त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है, इससे त्वचा तक पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचता है, और त्वचा में प्राकृतिक गले बरकरार रहता है। इतना ही नहीं मसाज करने से त्वचा पर इस्तेमाल होने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का अवशोषण भी बढ़ जाता है, जिससे त्वचा स्वास्थ्य बरकरार रहता है। फेशियल मसाज से स्किन अपलिफ्ट होता है, साथ ही साथ स्किन इलास्टिन बरकरार रहता है, वहीं यह त्वचा को डिटॉक्सिफाई कर एजिंग प्रक्रिया को धीमा कर देता है।
यह भी पढ़ें: ड्राई स्किन को नर्म और स्मूद बना देंगा ये होममेड सीरम, जानिए इसे कैसे बनाना और लगाना है
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।