इस खबर को सुनें |
सर्दी हो या गर्मी धूप त्वचा की प्राकृतिक ग्लो को छीनकर इसे टैनिंग का शिकार बना देती है। इसके साथ ही सूरज की हानिकारक किरणें एक्ने, स्किन ब्रेकआउट, इन्फ्लेमेशन, इत्यादि जैसी त्वचा से जुड़ी कई अन्य समस्याओं का भी कारण बनती हैं। ऐसे में टैनिंग की समस्या को गंभीरता से लेना जरूरी है, क्योंकि यह आपकी असल स्किन टोन को 3 से 4 शेड नीचे कर देती है। वहीं इस पर केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल स्थिति को और ज्यादा खराब कर देता है। इसलिए आज हम लेकर आए हैं, प्राकृतिक तत्वों से बने 4 प्रभावी टैन रिमूवल होममेड फेस मास्क (tan removal face mask)। आइये जानते हैं इसे किस तरह अप्लाई करना है।
आलू का रस नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। यह स्किन टोन को एक सामान्य रखता है और त्वचा को मुलायम बनाता है। यदि आप डार्क सर्कल से परेशान हैं, तो यह उसे भी कम करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह सनटैन को रिमूव करने का एक प्रभावी तरीका है।
एक कच्चा आलू लें और इसे क्रश कर लें।
अब सूती कपड़े से इसे निचोड़ें और उसका जूस निकाल लें।
इसे त्वचा पर अप्लाई करें और 10 से 12 मिनट तक लगाए रखें।
फिर इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।
उचित परिणाम के लिए हफ्ते में इसे 4 बार जरूर अप्लाई करें।
यह भी पढ़ें : Too much sugar : आपका स्वीट टूथ कहीं आपकी स्किन को उम्र से पहले बूढ़ा तो नहीं बना रहा? जानिए ज्यादा मिठास के 4 जोखिम
पपीता में ब्लीचिंग, एक्सफोलिएटिंग, एंटीबैक्टीरियल, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी एजिंग और स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टी मौजूद होती है। वहीं शहद त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। ऐसे में इस कॉन्बिनेशन का इस्तेमाल सनटैन रिमूव करने में काफी प्रभावी साबित होगा।
सबसे पहले एक बाउल में पपीता के कुछ टुकड़े लें और उसे अच्छी तरह मसल दें।
अब इसमें एक से दो चम्मच शहद डालें और दोनों को एक साथ अच्छी तरह मिला लें।
फिर तैयार किए गए इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर अप्लाई करें और इसे पूरी तरह से सूखने दें।
जब यह सूख जाए तो हल्के गुनगुने पानी से त्वचा को साफ कर लें।
दूध में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है। और यह त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। वहीं चावल के आटे में व्हाइटनिंग एजेंट मौजूद होते हैं, जो अनइवन स्किन टोन को एक सामान्य बनाते हैं। इस कॉन्बिनेशन का इस्तेमाल आपकी त्वचा से सनटैन रिमूव करके आपकी त्वचा को प्राकृतिक ग्लो प्रदान करेगा।
एक बाउल में दो चम्मच चावल का आटा निकाल लें।
फिर इसमें दो चम्मच ठंडा दूध डालें और दोनों को अच्छी तरह मिलाते हुए एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर सभी और अच्छी तरह अप्लाई करें। खासकर उन जगहों पर जहां आपको टैन नजर आ रहे हैं।
इसे लगभग 30 मिनट तक लगाए रखें उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें।
चंदन प्राकृतिक रूप से त्वचा को ठंडक प्रदान करता है, ऐसे में त्वचा पर इसका इस्तेमाल एक्ने, ब्रेकआउट इत्यादि जैसी समस्याओं में काफी असरदार माना जाता है। इसके साथ ही यह डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद करता है। वहीं गुलाब जल त्वचा को पर्याप्त नमी प्रदान करती है और इसपर जमे धूल गंदगी को पोर्स के अंदर से साफ करती है। इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल टैनिंग को हील करने का एक प्रभवि घरेलू नुस्खा है।
एक बाउल में दो चम्मच चंदन का पाउडर लें। फिर इसमें आवश्यकतानुसार गुलाब जल डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
इसे स्किन पर सभी ओर अच्छी तरह अप्पलाई करें। और 20 से 30 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
फिर सामान्य पानी से त्वचा को अच्छी तरह साफ कर लें।
उचित परिणाम के लिए हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल जरूर करें।
यह भी पढ़ें : नेचुरल ग्रे हेयर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो 5 टिप्स होंगे आपके लिए मददगार