हल्दी-मलाई का फेस पैक आपकी स्किन को दे सकता है दुल्हन जैसा निखार, यहां है बनाने और लगाने का तरीका

मां की रसोई में मौजूद हल्दी, मलाई और आटे से तैयार फेसपैक न केवल त्वचा को मुलायम बनाता है बल्कि स्किन ब्राइटिंग में फायदा पहुंचाता है। जानते हैं स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए कैसे बनाएं होममेड फेस पैक
Turmeric hai skin ke liye faydemand
हल्दी से तैयार फेसपैक न केवल त्वचा को मुलायम बनाता है बल्कि स्किन ब्राइटिंग में फायदा पहुंचाता है। चित्र शटरस्टॉक।
ज्योति सोही Published: 20 Apr 2024, 08:00 am IST
  • 141

सूरज की किरणों की चपेट में आते ही चेहरे की रंगत बदलाव महसूस होने लगता है। यूवी रेज़ के प्रभाव के कारण जहां कुछ लोग लालिमा और रैशेज से परेशान रहते हैं, तो कुछ टैनिंग का शिकार हो जाते हैं। टैनिंग से बचने के लिए केमिकल युक्त मॉइश्चराइजिंग क्रीम के अलावा कुछ आसान नुस्खे भी मददगार साबित होते हैं। मां की रसोई में मौजूद हल्दी, मलाई और आटे से तैयार फेसपैक न केवल त्वचा को मुलायम बनाता है बल्कि स्किन ब्राइटिंग में फायदा पहुंचाता है। जानते हैं स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए कैसे बनाएं होममेड फेस पैक।

मलाई, हल्दी और आटे का फेसपैक किस प्रकार से है कारगर

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं। इसमें मौजूद करक्यूमिन तत्व त्वचा की रंगत को बनाए रखना है और टैंनिंग के कारण चेहरे पर बढ़ने वाले गहरेपन से मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा गर्मी के मौसम में स्किन पर होने वाली एलर्जी से राहत मिल जाती है। वहीं मलाई में लेक्टिक एसिड, प्रोटीन और फैट्स की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है और डे स्किन सेल्स से भी मुक्ति मिल जाती है। साथ ही आटे को फेसपैक में मिलाने से त्वचा को ऑक्सीडेटिव तनाव से मुक्ति मिलती है और त्वचा पर फ्री रेडिकल्स का खतरा भी कम होने लगता है।

haldi aur malai face pack ke fayade jaanein
मलाई में लेक्टिक एसिड, प्रोटीन और फैट्स की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है चित्र : शटरस्टॉक

जानें फेसपैक अन्य फायदे

1. सन टैन करे रिमूव

हल्दी और मलाई में स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं। इससे तैयार फेसपैक को चेहरे पर लगाने से त्वचा पर मौजूद डे स्किन सेल्स रिमूव हो जाते हैं और यूवी किरणों क्र प्रभाव से बढ़ने वाली अनईवनटोन की समस्या से बचा जा सकता है। दरअसल, यूवी किरणों से त्वचा की लोअर लेयर एपिडर्मिस प्रभावित होती है। इससे बचने के लिए मलाई और हल्दी फेस पैक कारगर उपाय है।

2. स्किन को रखें हाइड्रेट

रूखी और डल स्किन को नमीयुक्त रखने के लिए मलाई बेहद कारगर उपाय है। इसमें मौजूद हेल्दी फैट्स स्किन के टैक्सचर को इंप्रव करके लेयर्स में मॉइश्चर को लॉक करने में मदद करता है। इसके अलावा प्रोटीन की मात्रा स्किन सेल्स को बूस्ट करने में मदद करता है, जिससे समय से पहले त्वचा पर दिखने वाली फाइन लाइंस को भी अवॉइड किया जा सकता है।

3. एक्ने की समस्या करे दूर

हल्दी में एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। इससे चेहरे पर बनने वाली मुहांसों को दूर किया जा सकता है। कच्ची हल्दी को मलाई में मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन टोन में बदलाव आने के सासथ साथ पोर्स में जमा गंदगी से बनने वाले ब्लैकहेड्स की समस्या हल हो जाती है, जो एक्ने की पहली स्टेज होती है। इससे मुहांसों से राहत मिल जाती है।

Acne se milti hai raahat
कच्ची हल्दी को मलाई में मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन टोन में बदलाव आने के सासथ साथ पोर्स में जमा गंदगी से बनने वाले ब्लैकहेड्स की समस्या हल हो जाती है चित्र-अडोबीस्टॉक

4. दाग धब्बों से राहत

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की एक स्टडी के अनुसार हल्दी बेस्ट क्रीम या फेसपैक को चेहरे पर लगाने से 14 फीसदी हाइपरपिगमेंटेशन दूर होने लगती है। इसके अलावा स्किन इरीटेशन से भी बचा जा सकता है। इसे मलाई के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे का ग्लो बढ़ने लगता है।

पोल

टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

मलाई और हल्दी फेस पैक को कैसे तैयार करें

इसे बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच मलाई लेकर उसे अच्छी तरह से हिलाएं और गाढ़ा कर लें।

अब उसमें आधा छोटा चम्मच हल्दी का डालें और 1 चम्मच आटा मिक्स कर दें। इस मिश्रण को हिलाएं।

मिश्रण में 4 से 5 बूंद गुलाब जल की मिलाएं। ध्यान रखें की इस फेस पैक को ज्यादा तरल न होन दें।

टैनिंग रिमूव करने के लिए इसे चेहरे, गर्दन, हाथें, बाजूओं और टांगों पर अप्लाई कर सकते हैं।

टैनिंग रिमूव करने के लिए कैसे करें अप्लाई

मलाई, हल्दी और आटे से तैयार होममेड फेसपैक को 20 मिनट के लिए फ्रिज में रखें। अब उसे बाजूओं और चेहरे पर अप्लाई करें। पेस्ट को ब्रश या उंगलियों की मदद से चेहरे पर लगा सकते हैं। इस गाढ़े पेस्ट को लगाने के बाद सूखने के लिए छोड़ दें। फेसपैक के ड्राई होने के बाद उसे हाथों से रगड़ें। सर्कुलर मोशन में रगड़कर चेहरे और बाजूओं से पैक को उतार दें। इससे टैनिंग का प्रभाव कम होता हुआ नज़र आएगा। कुछ देर बाद चेहरे को सामान्य पानी से धो दें।

ये भी पढ़ें- अखरोट के छिलके दूर कर सकते हैं कई हेयर प्रोब्लम्स, जानिए कैसे करना है इनका इस्तेमाल

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख