बदलती लाइफस्टाइल और बढ़ती उम्र के साथ स्किन में बदलाव आना आम बात है, जिसके कारण त्वचा से जुड़ी समस्याएं शुरू होने लगती हैं। अधिकतर मामलों में अनहेल्दी डाइट और स्किन केयर अवॉइड करना इसके कारणों में शामिल हो सकता है। लेकिन कई बार हम कुछ ऐसी चीजों का सेवन कर रहे होते हैं, जो हेल्दी होने के बाद भी हमारी स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।
खासकर जब आपकी त्वचा बहुत अधिक सेंसेटिव हो। हम अनजाने में गलत चीजों का सेवन कर रहे होते हैं। अगर आप भी स्किन से जुड़ी किसी समस्या का सामना कर रही हैं, तो हेल्थ शॉट्स का यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
तो चलिए जानते हैं कि स्किन प्रॉब्लम्स के दौरान हमें किन चीजों को अवॉइड करना चाहिए
तीखे मसालें जैसे कि लाल मिर्च, गर्म मसाला, चाट मसाला हमारें भोजन के स्वाद को तो बढ़ाता है, लेकिन साथ ही हमारी स्किन हेल्थ को हद से ज्यादा नुकसान पहुचाता है।
आयुर्वेद के अनुसार जरूरत से ज्यादा तीखा या नमकीन खाना आपके पाचन के साथ त्वचा के लिए भी नुकसानदायक है, क्योंकि यह हमारें शरीर में एसिड बनाने का काम करते हैं, जिससे स्किन समस्याएं बढ़ने का खतरा बना रहता है।
खट्टी चीजों का सेवन करना सेहत के लिए लाभदायक होता है, लेकिन स्किन प्रॉब्लम्स के दौरान अत्यधिक खट्टे का सेवन करना आपकी समस्याओं को ज्यादा बढ़ा सकता है।
आयुर्वेद के मुताबिक स्किन प्रॉब्लम्स के दौरान खट्टी चीजों का सेवन शरीर में पित्त दोष को बढ़ा देता है, जो खून के साथ मिलकर उसे दूषित कर सकता है इससे आपकी स्किन प्रॉब्लम्स ज्यादा बढ़ने लगेंगी।
हमें स्किन प्रॉब्लम्स होने का कारण होता है, शरीर का पूरी तरह से डिटॉक्सिफाई नहीं होना। लेकिन अगर इस दौरान अगर आप रिफ़ाइंड फूड्स जैसे कि रिफ़ाइंड शुगर, ब्रेड, जंक का सेवन करते हैं, तो इससे आपका शरीर पूरी तरह डिटॉक्सिफाई नही हो पाएगा। साथ ही आपकी स्किन प्रॉब्लम्स लंबे समय तक बनी रहेंगी।
यह भी पढ़े – खाने के बाद की 6 आदतें पहुंचाती हैं आपकी सेहत को सबसे ज्यादा नुकसान
कुछ लोगों को स्किन प्रॉब्लम्स के दौरान डेरी प्रोडक्ट्स से परेशानी हो सकती है, इसलिए अपने त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लेने पर ही डेरी प्रोडक्ट्स का सेवन करना चाहिए।
पबमेड सेंट्रल की रिसर्च के अनुसार हार्मोन के हाई ब्लड लेवल और एक्ने की समस्या में सीधा सम्बन्ध होता है। यह हमारें हार्मोन को प्रभावित करता है, जिससे एक्ने की समस्या होने लगती है। इसलिए कुछ लोगों को स्किन प्रॉब्लम्स के दौरान डेरी प्रोडक्ट्स अवॉइड करने की सलाह दी जाती है।
ग्लूटेन एक प्रकार का प्रोटीन है, जो गेहूं, राई और जौ में पाया जाता है। स्किन की समस्याओं में इनका सेवन आंतों को नुकसान पहुचा सकता है। जिसके कारण त्वचा में खुजली के साथ रेशेज की समस्या भी होने लगती है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक त्वचा संबंधी समस्याओं के दौरान ग्लूटेन प्रोडक्ट का सेवन आपकी समस्याओं को बढ़ावा दे सकता है।
यह भी पढे – हेल्दी वेट लॉस और इंस्टेंट एनर्जी के लिए ट्राई करें, ये 4 प्री और पोस्ट वर्कआउट मील रेसिपीज