scorecardresearch

तनाव आपकी त्वचा को भी पहुंचाता है नुकसान, एक डर्मेटोलॉजिस्ट बता रहे हैं कैसे

डिप्रेशन और एंग्जाइटी के साथ साथ तनाव चेहरे पर दाग धब्बों, झुर्रियों और एक्ने का कारण भी बनने लगता है। जानते हैं जीवन में बढ़ने वाला तनाव कैसे स्किन को करता है प्रभावित।
Published On: 17 Apr 2024, 07:21 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Weather skin ko kaise affect krta hai
नियमित रूप से मौसम परिवर्तन के साथ अक्सर प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता है। चित्र अडोबी स्टॉक

जीवन में बढ़ने वाला तनाव न केवल मेंटल हेल्थ को प्रभावित करता है बल्कि इसका असर चेहरे की त्वचा पर भी नज़र आने लगता है। डिप्रेशन और एंग्जाइटी के साथ साथ तनाव चेहरे पर दाग धब्बों, झुर्रियों और एक्ने का कारण भी बनने लगता है। इसके अलावा चेहरे पर सूजन, इचिंग और हेयरलॉस का भी सामना करना पड़ता है। जानते हैं जीवन में बढ़ने वाला तनाव कैसे स्किन को करता है प्रभावित।

जानें किस प्रकार तनाव स्किन को करता है प्रभावित

अमेरिकन अकेडमी ऑफ डर्माटोलॉजी एसोसिएशन के अनुसार स्किन शरीर का सबसे बड़ा आर्गन है। इसी के चलते शरीर के अंदर बढ़ने वाली समस्याओं का प्रभाव त्वचा पर भी दिखने लगता है। दरअसल, वे लोग जो अक्सर तनाव में रहते हैं, उसका असर मानसिक और शारीरिक स्वस्थ्य पर नज़र आने लगता है। स्किन पर सूजन, घाव का धीमी गति से भरना और मुहांसों की समस्या का सामना करना पड़ता है। दरअसल, तनाव के दौरान स्किन ग्लैंडस ज्यादा मात्रा में ऑयल प्रोड्यूस करते हैं। इसके चलते मुँहासे बढने लगती हैं। तनाव सोरायसिस और एक्जिमा जैसी स्किन कंडीशन को भी ट्रिगर करता हैं।

stress ka skin par prabhav
तनाव के कारण नींद न आना, एजिंग, फाइन लाइंस और इलास्टीसिटी की कमी का सामना करना पड़ता है। चित्र अडोबी स्टॉक

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ अमित कुमार मीना बता रहे हैं कि तनाव किस प्रकार से स्किन को करता है प्रभावित

1. बढ़ने लगते हैं मुहांसे

तनाव में रहने के दौरान शरीर में कार्टिसाल हार्मोन रिलीज़ होने लगता है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार कोर्टिसोल मस्तिष्क के एक हिस्से हाइपोथैलेमसइसके चलते शरीर में कॉर्टिकोट्रोफिन.रिलीजिंग हार्मोन यानि सीआरएच का उत्पादन बढ़ जाता है। इससे सिबेशियस ग्लैंडस उत्तेजित होते हैं और ऑयल रिलीज़ होने लगता है। ज्यादा मात्रा में ऑयल रिलीज़ होने से पोर्स को बंद कर सकता है, जिससे एक्ने की समस्या बढ़ने लगती है।

2. आंखों के नीचे सूजन होने लगती है

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक तनाव के कारण नींद न आना, एजिंग, फाइन लाइंस और इलास्टीसिटी की कमी का सामना करना पड़ता है। स्किन में इलास्टीसिटी की कमी के चलते बैगी आइज़ का जोखिम बढ़ जाता है। दरअसल, तनाव का असर आंखों के मसल्स पर नज़र आने लगता है। इसस आंखों के नीचे सूजन बढ़ जाती है।

Aankhon ki soojan ka kaaran
तनाव का असर आंखों के मसल्स पर नज़र आने लगता है। इसस आंखों के नीचे सूजन बढ़ जाती है। चित्र: शटरस्टॉक

3. चेहरे पर झुर्रियां बढ़ जाती हैं

स्ट्रेस हार्मोन के चलते स्किन में कोलेजन की कमी बढ़ने लगती है। कोलेजन की मात्रा में गिरावट आने से स्किन की इलास्टीसिटी कम होती चली जाती है, जिससे चेहरे पर उम्र से पहले फाइन लाइंस नज़र आने लगती हैं। तनाव बढ़ने से ये प्रक्रिया तेज़ गति से बढ़ने लगती है। चेहरे पर नज़र आने वाली फाइन लाइंस धीरे धीरे गर्दन पर भी बढ़ने लगती हैं।

4. चेहरे के दाग और झाईयां

त्वचा में बढ़ने वाले सीबम प्रोडक्टशन के चलते बैक्टीरिया और डेड स्किन सेल्स की समस्या का सामना करना पड़ता है। इससे स्किन पर दाग धब्बे और झाईयां बढ़ जाती है। साथ ही त्वचा में कोलेजन के घटने से मेलेनिन का प्रभाव बढ़ जाता है, जिसके चलते चीक बोन्स, आंखों के नीचे और होठों के पास ब्लैमीशिज़ पनपने लगते हैं।

5. इचिंग भी है तनाव का संकेत

तनाव के चलते इम्यून सिस्टम कमज़ोर होने लगता है। ऐसे में त्वचा पर रैशेज, इंचिंग और रेडनेस का सामना करना पड़ता है। शरीर में बैक्टीरियल इंबैलेंस के चलते डिसबायोसिस की संभावना बढ़ जाती है। है। इसके चलते सोरायसिस, एग्जिमा और कॉटेंक्ट डर्माटाइटिस का जोखिम बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें- Clogged Pores : एक्ने-पिंपल का कारण हैं ब्लॉक पोर्स, जानिए ये क्यों बंद होते हैं और इससे बचाव का तरीका

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख