स्किन केयर (skin care) प्रोडक्ट्स अप्लाई करना हो, मेकअप करना हो या स्किन ट्रीटमेंट लेना हो या फिर घरेलू नुस्खे आजमाने हों, सभी की शुरुआत करने से पहले हम फेसवॉश करते हैं। यह सारी चीजें तो शायद किसी दिन मिस हो जाए, परंतु हम अपने चेहरे को क्लीन करना कभी नहीं भूलते। फेस वॉश हमारे नियमित दिनचर्या का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि यह त्वचा पर जमी धूल, गंदगी और बाकी सारी इंप्योरिटीज को रिमूव करता है और हमारी त्वचा को तरोताजा रहने में मदद करता है।
अगर फेस वॉश न किया जाए तो ऐसा लगता है हमारा दिन शुरू ही नहीं हुआ। इसलिए एक सही फेस वॉश (face wash) का चयन बहुत जरूरी है, जिसमें हम आपकी मदद करेंगे। यहां फेस वॉश के 5 बेहतरीन विकल्प दिए गए हैं, आप इनमें से अपनी त्वचा अनुसार इनका चयन कर सकती हैं तो आईए जानते हैं 5 बेस्ट फेस वॉश के बारे में।
यह फेसवॉश ड्राई, सेंसेटिव और नॉर्मल स्किन वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसमें नियासिनामाईड और विटामिन B5 की गुणवत्ता है, जो त्वचा को पर्याप्त हाइड्रेशन प्रदान करती हैं। आप इस हाइड्रेटिंग फेस मास्क को अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकती हैं और इसे नियमित रूप से अपनी त्वचा को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
नियासिनामाईड और विटामिन B5
हाइड्रेटिंग फेस मस्क
ड्राई, नॉर्मल और सेंसेटिव स्किन के लिए उपयुक्त
नॉन कमीडोजेनिक
हायपोएलर्जिक फॉर्मूला
पराबीन फ्री
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध
नियासिनामाईड और विटामिन B5 त्वचा को पर्याप्त हाइड्रेशन प्रदान करते हैं।
स्किन सेंसिटिविटी के पांच संकेतों से फाइट करता है।
हाइड्रेटिंग ग्लिसरीन त्वचा के नेचुरल मॉइश्चर बैरियर को मेंटेन रखती हैं।
एक्ने संबंधी समस्याओं को लेकर लोगों के मिक्स्ड ओपिनियन हैं।
उपभोक्ता इस प्रोडक्ट को बेहद पसंद कर रहे हैं। उन्होंने इसे 5 में से 4.4 की रेटिंग दी है। लोगों के अनुसार ये फेस वॉश इंप्योरिटीज को रिमूव करती है, पर त्वचा से मॉइश्चर नहीं छिनती और त्वचा सॉफ्ट रहती है। इसकी क्लींजिंग एबिलिटी की भी लोगों ने खूब तारीफें की हैं। इसे एक इफेक्टिव और पैसा वसूल प्रोडक्ट बताया जा रहा है।
डॉट और की हाइड्रेटिंग फेस वॉश में प्रोबायोटिक्स है, जो इसे आपकी त्वचा के लिए एक बेहद खास प्रोडक्ट बनाता है। यह फेस वॉश ड्राई, नॉर्मल और सेंसेटिव स्किन के लिए उपयुक्त है। यह त्वचा से डस्ट और पोल्यूटेंट को बेहद आराम से बाहर निकलता है। सल्फेट और सोप फ्री प्रोडक्ट है, जो स्किन को जेंटल क्लींजिंग प्रदान करता है। इसमें नेचुरल ऑयल होता है, जो क्लींजिंग के बाद भी आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रहने में मदद करते हैं। साथ ही 5 एसेंशियल सिरामिड्स हैं, जो त्वचा को युवा रखते हैं।
5 एसेंशियल सिरामिड्स
नेचुरल ऑयल
सल्फेट और सोप फ्री
अल्ट्रा माइल्ड क्लींजर
प्रोबायोटिक्स
डीप हाइड्रेशन
सेंसिटिव, ड्राई और नॉर्मल स्किन के लिए उपयुक्त
ह्वालूरॉनिक एसिड
जैपनीज राइस वॉटर
क्लींजिंग के बाद भी त्वचा में हाइड्रेशन मेंटेन रखता है।
5 एसेंशियल सिरामिड्स की गुणवत्ता लंबे समय तक मॉइश्चर मेंटेन रखती है।
जैपनीज राइस वॉटर इरिटेटेड स्किन को शांत रखता है।
मनी वैल्यू को लेकर लोगों के ओपिनियन अलग-अलग हैं।
ज्यादातर कस्टमर्स ने इस फेस वॉश को काफी अप्रिशिएट किया है। लोगों के अनुसार यह त्वचा पर बेहद जेंटल है और आपकी स्किन को प्रभावी रूप से हाइड्रेशन प्रदान करता है। लोगों के अनुसार यह ड्राई स्किन वालों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। लोगों को क्लींजिंग के बाद त्वचा पर नेचुरल ग्लो से काफी संतुष्टि मिली है।
वॉव स्किन साइंस ब्राइटनिंग फेसवॉश से विटामिन सी और नियासिनामाइड की गुणवत्ता प्राप्त होती है। यह फोमिंग फेस वॉश त्वचा पर बेहद जेंटल है, और डस्ट एवं इंप्योरिटीज को रिमूव करते हुए आपको 24 घंटे तक ब्राइट कांप्लेक्शन देता है। इसमें मौजूद विटामिन सी पुराने दाग धब्बों और पिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद करती हैं। वहीं यह फाइन लाइंस को भी मिनिमाइज कर सकता है। नियमित इस्तेमाल के लिए ये फेस वॉश एक बेहतरीन विकल्प है।
विटामिन सी
नियासिनामाइड
डीप क्लींजिंग
स्किन टोन इंप्रूवमेंट
ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज
सभी त्वचा प्रकार के लिए उपयुक्त
फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध
विटामिन सी और नियासिनामाइड पुराने दाग धब्बों एवं पिगमेंटेशन को हल्का करते हैं।
24 घंटों तक ब्राइट कांप्लेक्शन देता है।
एक्स्ट्रा शिवम प्रोडक्शन को बैलेंस रखता है और एक्ने का खतरा कम कर देता है।
स्किन डैमेज प्रोटक्शन को लेकर लोगों के अलग-अलग ओपिनियन हैं।
इस फेसवॉश की क्वालिटी को लोगों ने अप्रिशिएट किया है। लोग इसकी डीप क्लींजिंग गुणवत्ता से संतुष्ट हैं। यह पोर्स के अंदर तक जाकर त्वचा को साफ करता है और एक्स्ट्रा शिवम प्रोडक्शन को भी कंट्रोल करता है। वहीं कुछ कस्टमर ने यह भी बताया कि ये किस तरह स्किन ब्राइटनिंग में मददगार है। ओवरऑल लोगों ने इसे 5 में से 4 की रेटिंग दी है।
बायोटीक पपाया डीप क्लींजिंग फेसवॉश में 100% बोटैनिकल एक्सट्रैक्ट्स होते हैं। ये सभी त्वचा प्रकार के लिए उपयुक्त है और त्वचा को जेटली क्लीन करने के साथ इन्हें एक्सफोलिएट भी करता है। इस फेस मास्क का इस्तेमाल केवल क्लींजिंग तक सीमित नहीं है, यह त्वचा को पोषण देता है और इन्हें आराम पहुंचता है। साथ ही इसकी एंटीबैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी इसे अधिक खास बना देती है। पपीते के साथ हल्दी की गुणवत्ता स्किन कांप्लेक्शन में भी सुधार करती है, और टैन लाइंस एवं बंद पोर्स को साफ करती हैं।
100% बोटैनिकल एक्सट्रैक्ट्स
डीप क्लींजिंग
जेंटल एक्सफोलिएशन
सभी त्वचा प्रकार के लिए उपयुक्त
पपीता और हल्दी की गुणवत्ता
डर्मेटोलॉजिकल टेस्टेड
नियमित इस्तेमाल के लिए उपयुक्त
100% बोटैनिकल एक्सट्रैक्ट्स है और हार्मफुल केमिकल्स से मुक्त है।
पपीता और हल्दी की गुणवत्ता दाग धब्बों को कम कर स्किन ब्राइटनिंग में मदद करती है।
एंटीबैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी इसे अधिक खास बना देती हैं।
इस प्रोडक्ट की प्राइस के अनुसार इसकी गुणवत्ता को लेकर लोगों के मिक्सड ओपिनियन हैं।
उपभोक्ताओं के अनुसार ये प्रोडक्ट बेहद प्रभावी है, विशेष रूप से क्लींजिंग और मॉइश्चराइजिंग के लिए इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। कस्टमर इसकी माइल्ड क्लींजिंग गुणवत्ता से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। लोगों के अनुसार इसके इस्तेमाल के बाद त्वचा बेहद फ्रेश और स्मूद महसूस होती है।
सिंपल फेस वॉश 100% सोप फ्री प्रोडक्ट है, जो त्वचा को जेटली क्लीन करता है। यह सभी त्वचा प्रकार के लिए उपयुक्त है और आप इस क्लींजर को डस्ट और इंप्योरिटीज रिमूव करने के अलावा मेकअप रिमूव करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव करता है, परंतु फिर भी त्वचा में मॉइश्चर और हाइड्रेशन मेंटेन रखता है।
100% सोप फ्री प्रोडक्ट
जेंटल क्लींजिंग
हाइड्रेटिंग फेस वॉश
ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज
सभी त्वचा प्रकार के लिए उपयोग
त्वचा को जेटली क्लीन कर इन्हें मॉइश्चराइज रखता है।
100% सोप फ्री प्रोडक्ट है, त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचता।
अनसेंटेड प्रोडक्ट है।
कुछ लोगों ने स्किन ड्राइनेस की शिकायत की है।
ज्यादातर उपभोक्ताओं के अनुसार यह फेस वॉश त्वचा पर पूरी तरह से जेंटल है और सभी त्वचा प्रकार के लिए उपयुक्त है। यह त्वचा को डीप क्लीन करते हुए स्किन pH लेवल को बैलेंस रखता है, जिससे त्वचा मुलायम और मॉइश्चराइज नजर आती है। लोगों ने इसे पैसा वसूल प्रोडक्ट बताया है। साथ में इसके टेक्सचर की भी तारीफ की है। इसमें किसी तरह का फ्रैगनेंस और कलर मिक्स नहीं किया गया है और यह केमिकल फ्री है। इसीलिए लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लोगों ने इसे 5 में से 4.3 की रेटिंग दी है।
जी हां, आम तौर पर त्वचा को साफ़ और स्वस्थ रखने के लिए रोज़ाना फ़ेसवॉश का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, ख़ास तौर पर दिन में दो बार। हालांकि, सौम्य क्लींजर चुनना और ज़्यादा धोने से बचना ज़रूरी है, क्योंकि इससे त्वचा का नेचुरल ऑयल रिमूव हो जाता है और त्वचा ड्राई और इर्रिटेटड हो सकती है।
चेहरा धोना आपकी स्किनकेयर रूटीन का एक सरल लेकिन महत्वपूर्ण स्टेप है। चेहरा धोने के लिए आदर्श अवधि लगभग 60 सेकंड है। यह आपकी त्वचा को ज़्यादा रूखा किए बिना गंदगी, तेल और मेकअप को प्रभावी ढंग से रिमूव करने में मदद करता है।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।