गर्मी के मौसम में दिनचर्या और खानपान में आने वाले बदलाव अक्सर लोगों में पेट दर्द, दस्त और ब्लोटिंग का कारण साबित होते है। तापमान बढ़ते के कारण जहां शरीर में पानी की कमी बढ़ने लगती है, तो वहीं ऑयली और प्रोसेस्ड फूड पाचन संबधी समस्याओं का कारण साबित होता है।
हीट स्ट्रोक के चलते तनाव, चिंता और सिरदर्द का सामना करना पड़ता है। दरअसल, तेज़ धूप शरीर में हार्मोनल इंबैलेंस का खतरा बढ़ा देती है। इसके चलते धूप में निकलते ही सिरदर्द की शिकायत बढ़ जाती है। दरअसल, शरीर में पानी की कमी के चलते बॉडी टिशूज के अलावा ब्रेन में भी फ्लूइड की कमी बढ़ने लगती है, जो सिरदर्द का कारण साबित होती है।
उच्च तापमान और नमी का स्तर पाचन को सीधेतौर पर प्रभावित करता है। हवा में नमी की कमी स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है। अत्यधिक गर्मी के संपर्क में आने से उसका प्रभाव ब्ल्ड सर्कुलेशन पर भी दिखने लगता है। इससे पाचनतंत्र प्रभावित होता है। वहीं अधिक मात्रा में मसालेदार खाना पाचन संबधी समस्याओं का कारण साबित होता है।