त्यौहारों और पार्टी के बाद हल्का महसूस करना चाहती हैं, तो जानिए डिटॉक्स करने का सबसे बेहतरीन तरीका

फिट और हेल्दी रहने के लिए डिटॉक्स बेहतरीन तरीका है। इससे आपका पाचन तंत्र स्वच्छ रहता है और एक भारी फूड रुटीन के बाद आप खुद को हल्का महसूस कर सकती हैं। तो जानिए क्या हैं डिटॉक्स करने का सबसे बेहतरीन तरीका।
Detox drinks aapko halka mehsoos karwate hai
डिटॉक्सिफिकेशन का समर्थन करने के लिए स्वच्छ आहार खाना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चित्र: शटरस्टॉक
अदिति तिवारी Published: 17 Oct 2021, 12:00 pm IST
  • 108

वेट लॉस जर्नी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं डिटॉक्स (detox)। अक्सर हर तरह के डाइट प्लान में डिटॉक्स शामिल होता है। तैलीय भोजन, मसालेदार खाना, जंक फूड, आदि आपकी पाचन क्रिया को कमजोर कर देते हैं। इसलिए स्वस्थ रहने और मेटाबॉलिज्म को हेल्दी बनाए रखने के लिए नियमित रूप से डिटॉक्स करना आवश्यक हैं। जानिए क्या हैं बॉडी डिटॉक्स के फायदे और इसका बेस्ट तरीका। 

आइए पहले जानते हैं बॉडी डिटॉक्स के स्वास्थ्य लाभ 

1. ऊर्जा के स्तर में वृद्धि

सुस्ती, ऊर्जा की कमी या थकान भोजन द्वारा जरूरी पोषक तत्व न मिलने का संकेत हैं। आपका शरीर इन पोषक तत्वों को एब्सॉर्ब करने में असमर्थ है। जब शरीर में टॉक्सिक पदार्थ जमा हो जाते हैं, तो इससे सेलुलर एनर्जी में कमी आ सकती है। एक अच्छा डिटॉक्स रूटीन आपके कुशल पाचन को शुरू करने में मदद कर सकता है। 

Body detoxification ke liye detox plan hai zaroori
बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन के लिए डिटॉक्स प्लान हैं जरूरी। चित्र- शटरस्टॉक

सफाई की यह अवधि जीवन शक्ति और ऊर्जा को बहाल करने में मदद करती है। इसलिए आपको हल्का और अधिक जीवंत महसूस होगा। 

2. लिवर को सक्रिय बनाए 

आपका लिवर एक प्राकृतिक डिटॉक्स मशीन हैं। यह नियमित रूप से लगातार आपके शरीर के गंदे पदार्थ को बाहर निकालने में मदद करता हैं। हालांकि, आपके लीवर को भी डिटॉक्स/क्लीन्स से फायदा हो सकता है, क्योंकि इसे अनिवार्य रूप से ओवरटाइम काम करने से ‘ब्रेक’ लेना पड़ता है। यह लिवर के स्वास्थ्य को अच्छा रखने में मदद करता है। ताकि यह महत्वपूर्ण अंग चयापचय और डिटॉक्स प्रक्रियाओं को अच्छे से कर सके।

3. साफ और सुंदर त्वचा को बढ़ावा देता है 

त्वचा न केवल मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग है, बल्कि यह टॉक्सिक पदार्थों को दूर करने वाले अंगों में से एक है। शरीर में कोई भी टॉक्सिक पदार्थ का संचय या असंतुलन आपकी त्वचा में जल्दी प्रकट होता है। यह रूखी, पीली त्वचा के रूप में दिखती है, जिससे रैशेज होने का खतरा होता है। क्लींजिंग डिटॉक्स से गुजरने के बाद, आप बेहतर त्वचा स्वास्थ्य का अनुभव करने की उम्मीद कर सकते हैं।

 4. वेट लॉस के लिय फायदेमंद 

डिटॉक्स आपके आंत और पाचन दोनों की कार्यात्मक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। एक बार जब उचित चयापचय क्रिया स्थापित हो जाती है और पोषक तत्वों का अवशोषण होने लगता हैं, तो यह वजन को नितंत्रित करने में मदद कर सकता हैं। 

Detox drinks aapki immunity ko strong rakhta hai
डिटॉक्स ड्रिंक्स आपकी इम्यूनिटी को रखता है स्वस्थ। चित्र: शटरस्‍टॉक

5. इम्युनिटी को मजबूत करे 

टॉक्सिक पदार्थों का संचय आपके शरीर को अंदर से खोखला बनाने लगता हैं। इससे आपकी इम्युनिटी पर असर पड़ता हैं। कम इम्युनिटी का अर्थ है संक्रमण और बीमारी के लिए ज्यादा संवेदनशीलता। खराब इम्युनिटी एक संकेत है कि आपके शरीर को सफाई की आवश्यकता है। एक डिटॉक्स अवधि के बाद, इम्युनिटी  बेहतर काम करती है। 

पोल

क्या ज्यादा मीठा खाने से डायबिटीज का खतरा ज्यादा होता है?

अब जानिए डिटॉक्स करने के बेहतरीन और आसान उपाय

1. नींबू और अदरक डिटॉक्स ड्रिंक

यह एक अद्भुत पेय है जो वजन घटाने में बहुत प्रभावी है। एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़ें और उसमें एक इंच कद्दूकस किया हुआ अदरक मिलाएं। इसे रोज सुबह पियें और 1-2 महीने बाद अपना वजन चेक करें।

अदरक में जिंजरोल (gingerol) होता है, जो पेट की समस्याओं को रोकने और पाचन में सहायता करने के लिए जाना जाता है। नींबू न केवल विटामिन सी (vitamin C) से भरपूर होते हैं, बल्कि एंटीऑक्सीडेंट (antioxidants) भी होते हैं जो शरीर में फ्री रेडिकल्स (free radicals) के उत्पादन से लड़ते हैं।

Kheera nimboo aur pudina detox drink
ये खास डिटॉक्‍स ड्रिंक आपकी वेट लॉस जर्नी को और भी आसान कर देंगे। चित्र: शटरस्‍टॉक

2. खीरा और पुदीना डिटॉक्स ड्रिंक

यह मिश्रण न केवल शरीर से विषाक्त (toxic) पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है, बल्कि स्वाद में भी अच्छा होता है। खीरा और पुदीना जब पानी में मिला दिया जाता है, तो यह पाचन के लिए एक अच्छा संयोजन होता है। एक बड़ा घड़ा लें और उसमें ताज़े पुदीने के पत्तों के साथ खीरे के कुछ स्लाइस डालें। इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें और पूरे दिन इसका सेवन करते रहें। 

खीरे में एंटीऑक्सीडेंट (antioxidant) होते हैं, जो मुक्त कणों (free radicals) से लड़ने में मदद करते हैं और इसके हाइड्रेटिंग प्रभाव के कारण यह शरीर से विषाक्त (toxic) पदार्थों को निकालने में सहायता करता है।

3. संतरा-गाजर अदरक डिटॉक्स 

संतरे एंटीऑक्सीडेंट (antioxidant) और विटामिन सी (vitamin C) के पावरहाउस हैं। गाजर बीटा-कैरोटीन (beta-carotene) और फाइबर (fibre) से भरी हुई हैं जो वजन घटाने और पाचन में सहायता करती हैं। अदरक पाचन, सूजन, पेट में ऐंठन के लिए एक पुराना घरेलू उपचार है और यह एंटीइन्फ्लेमेटरी (anti inflammatory) गुणों  से भरपूर है। .

In detox drinks ka sewan kare
इन डिटॉक्स ड्रिंक्स का सेवन करें। चित्र-शटरस्टॉक।

इसे बनाने के लिए एक गाजर और संतरे को मिक्सर में पीसकर जूस निकाल लें। साथ ही इसमें अदरक का एक छोटा टुकड़ा कद्दूकस कर लें या 1 चम्मच अदरक का रस मिलाकर पियें। 

तो लेडीज, अपने शरीर को टॉक्सिक पदार्थों से मुक्त करने और हेल्दी रहने के लिए इन डिटॉक्स ड्रिंक्स का सेवन जल्दी करें। 

यह भी पढ़ें: क्या डायबिटीज के मरीजों का खाना चाहिए शरीफा? पोषण के साथ जानिए इस सवाल का भी जवाब

  • 108
लेखक के बारे में

फिटनेस, फूड्स, किताबें, घुमक्कड़ी, पॉज़िटिविटी...  और जीने को क्या चाहिए ! ...और पढ़ें

अगला लेख