गर्मियों के मौसम में त्वचा अक्सर टैन हो जाती है और इसका सबसे अधिक असर गर्दन पर होता है। गर्दन का रंग सामन्य से थोड़ा गहरा (Dark Neck) होने के बाद वह काफी अजीब लगती है और कई प्रयासों के बाद भी साफ नहीं होती है। यदि आप भी डार्क हो चुकी गर्दन से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलों कर कुछ ही दिनों में आप भी अपनी गर्दन की टैनिंग (how to get rid of tanning on neck) से छुटकारा पा सकती हैं।
कच्चे पपीते को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और अब इसमें गुलाबजल (Rose Water) और थोड़ा सा दही मिक्स कर लें। इस पेस्ट को गर्दन पर लगाएं और लगभग 15 मिनट रखने के बाद इसे स्क्रब करते हुए धो लें।
इस पैक को तैयार करने के लिए आप बेसन और दूध एक-एक चम्मच लें और उसमें चुटकी भर हल्दी को अच्छे से मिला लें। इस पैक को गर्दन पर लगाएं और इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
सूख जाने पर इसे स्क्रब (Scrub) करते हुए साफ़ कर दें। एक सप्ताह तक ऐसा करने से आपकी गर्दन बिल्कुल साफ नजर आने लगेगी। यदि इस पेस्ट के बाद आपकी गर्दन की स्किन रूखी हो गई हो तो इस पेस्ट में थोड़ी मलाई भी मिक्स कर सकते हैं।
यह भी पढ़े- आपकी बोन हेल्थ को भी नुकसान पहुंचा सकता है हाई बीपी, जानिए क्या कहते हैं शोध
एक कटोरी में एक चम्मच बेसन लें और एक चम्मच नींबू का रस डालें। इस पेस्ट को गर्दन (Dark Neck) पर अच्छे से फैला लें और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे सादा पानी से धो लें।
एक कटोरी में दो चम्मच चावल का आटा लें और इसमें बराबर मात्रा में आलू का रस और एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। सभी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और 15 से 20 मिनट तक गर्दन पर लगा कर छोड़ दें, सूखने पर इसे साफ कर लें।
एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिक्स कर लें। तैयार हुए इस पेस्ट को गर्दन पर लगा लें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गीले कपड़े से साफ़ कर लें। इससे आपकी गर्दन का कालापन दूर जाएगा।
गर्दन का कालापन दूर करने के लिए एक चम्मच फिटकरी पाउडर और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी को मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच गुलाब जल और 1 से 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। पेस्ट लगाने के बाद इसे 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और अच्छे से सूखने के बाद साफ़ कर दें।
एक कटोरी में फिटकरी, बेकिंग सोडा और गुलाब जल को मिक्स कर लें और गर्दन के काले हिस्से पर लगा लें। इससे भी गर्दन के कालेपन से आसानी से छुटकारा मिल जाता है।
यह भी पढ़े- शैंपू या तेल नहीं, सही पोषण से करें हेयर फॉल का इलाज, ये 7 फल बना सकते हैं आपके बालों को मजबूत