बरसात के मौसम में गर्मी और उमस की वजह से बालों को बहुत नुकसान पहुंचता है। वहीं, बार-बार बरसात के पानी में सिर भीगने से स्कैल्प और बालों की हेल्थ भी बिगड़ सकती है। इससे सिर में खुजली, फोड़े-फुंसी और डैंड्रफ जैसी परेशानी हो सकती हैं और बालों का टेक्स्चर भी खराब हो सकता है। जिससे बाल रूखे-सूखे, बिखरे और कमजोर होने लगते हैं। पर इनका उपचार सिर्फ तेल और शैंपू के भरोसे ही न छोड़ें। कमजोर हो चुके बालों को असल में अंदरूनी पोषण की जरूरत होती है। इसमें कुछ खास फल (fruits for hair) आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
बालों के विकास के लिए उचित पोषण प्राप्त करना महत्वपूर्ण है। सब्जियों के अलावा, बालों के विकास के लिए कुछ फलों का सेवन एक अतिरिक्त लाभ होगा। हां, कई फलों में आपके बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक पोषक तत्व होते हैं। वे सीधे बालों के विकास को प्रभावित नहीं कर सकते हैं, लेकिन रोम और जड़ों को मजबूत करने, स्कैल्प के स्वास्थ्य को बनाए रखने, बालों के नुकसान को रोकने और इसकी लोच बनाए रखने में योगदान करते हैं।
रिसर्च गेट के शोध के अनुसार, संतरे में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। ये गुण बालों के झड़ने को कम करने और रूसी और अन्य स्कैल्प संक्रमणों को रोकने में सहायता कर सकते हैं। संतरा विटामिन सी का अच्छा स्रोत है। विटामिन सी की कमी को बालों के झड़ने का कारण मानी जाती है।
फूड साइंस एंड न्यूट्रिशन (Food Science and Nutrition) के मुताबिक, एवोकाडो में प्रोटीन, विटामिन ए, बी, बी1, बी2, ई और सी, बीटा-कैरोटीन, लिनोलिक एसिड, लेसिथिन, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, फॉस्फोरस और नियासिन होता है। ये पोषक तत्व बालों को कंडीशन करने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़े- फीवर के दौरान बढ़ रही है डिहाइड्रेशन, तो ये 5 इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स दे सकती हैं राहत
अमरूद (Guava) न केवल विटामिन सी से भरपूर फल है, बल्कि,इसमें आयरन भी प्रचुर मात्रा में शामिल होता है। ये सभी तत्व बालों की जड़ों तक ऑक्सीजन पहुंचाने में सहायता करते हैं। सही मात्रा में ऑक्सीजन मिलने से बाल न केवल स्वस्थ रहते हैं, बल्कि इससे उनकी चमक भी बढ़ती है और हेयर ग्रोथ में भी सहायता मिलती है।
बाजार में हर मौसम के मुताबिक अलग-अलग प्रकार की बेरीज़ आसानी से उपलब्ध होती हैं। जामुन, स्ट्राबेरी, आंवला, रैस्पबेरी, अंगूर और शहतूत जैसे फल हमारे देश के हर कोने में पाए जातें हैं। इनका सेवन करने से शरीर के साथ-साथ स्किन और बालों की हेल्थ में भी सुधार होता है।
रिसर्च गेट के शोध के मुताबिक, बेरीज में विटामिन सी के अलावा कई प्रकार के माइक्रोन्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो बालों को स्ट्रॉन्ग बनाते हैं और उन्हें डैमेज होने से बचाते हैं।
कीवी विटामिन-सी का एक बेहतरीन स्रोत है, जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बालों को गिरने से भी रोकता है। इसके लिए आप कीवी को यूं ही काटकर खा सकते हैं या फिर इसका जूस भी पी सकते हैं।
केला बालों के विकास को बढ़ावा दे सकता है। रिसर्च गेट के शोध के अनुसार, ये डैंड्रफ को रोककर और रोमछिद्रों को खोलकर स्कैल्प की गुणवत्ता में भी सुधार कर सकते हैं। इनमें पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन और प्राकृतिक तेल होते हैं जो दोमुंहे सिरों और बालों को टूटने से रोकते हैं।
आंवला में मौजूद विटामिन-ई बालों को झड़ने और टूटने से रोकता है। इसके अलावा विटामिन ई की सहायता से बाल लंबे होते हैं और तमाम हेयर प्रॉब्लम्स से निजात मिलती है जिससे बालों की रुकी हुई ग्रोथ फिर से होने लगती है।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।