scorecardresearch

ऑयली स्किन है या बढ़ रही हैं झुर्रियां, ट्राई करें नींबू फेस पैक्स, यहां है बनाने और लगाने का तरीका

नींबू एक जादुई उपचार है। न तो इसे ढूंढना मुश्किल है और न ही इसके इस्तेमाल के लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। जबकि बदले में यह आपको कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है।
Published On: 7 Oct 2022, 11:00 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Lemon-benefits-for-skin
ऑयली स्किन के लिए नींबू के फेसमास्क फायदेमंद है। चित्र शटरस्टॉक

नींबू (Lemon) खाने का जायका काफी बढ़ा देता है और लेमन ड्रिंक आपको फ्रेश महसूस कराती है। नींबू में पाए जाने वाले गुण आपके शरीर में विटामिन की पूर्ति करते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ खाने के लिए नहीं किया जाता बल्कि चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घरेलू उपाय में नींबू का प्रयोग बेहतरीन विकल्प माना जाता है। इसका उपयोग हमेसा फेसमास्क (Lemon Face Mask) और फेसपैक (Lemon Face Pack) के रूप में करना चाहिए सिर्फ नींबू का रस फेस पर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे चेहरे पर जलन या एलर्जी हो सकती है। ऑयली स्किन वालों के लिए नींबू के फेसमास्क और फेसपैक इस्तेमाल काफी फायदेमंद है क्योंकि यह एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है। तो चलिए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करना है (How to use lemon for skin)।

 GIF : GIPHY
नींबू अच्छा है, पर कुछ चीजों का जरूर ध्यान रखें। GIF : GIPHY

पहले जान लेते हैं क्यों इतना खास है नींबू

  • नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो एक एंटी-एजिंग का काम करता है।
  • यह चेहरे से निकलने वाले अतिरिक्त तेल पर नियंत्रण रखता है, जिसकी वजह से एक्ने से राहत मिलती है।
  • डार्क पैच और दाग धब्बे से बचने के लिए भी नींबू लाभकारी है

कैसे करें नींबू के रस का इस्तेमाल

1 साफ़ त्वचा के लिए

एक बाउल में एक छोटे खीरे को कस लें और इसमें 9-10 बूंदें नींबू के रस की मिक्स करें। अब साफ़ चेहरे पर इस पैक को लगाएं और 15-20 मिनट बाद पानी से चेहरा साफ़ कर लें।

यह भी पढ़े-हेयर ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद है टी ट्री ऑयल, जानें 4 DIY हेयर मास्क

2 टैनिंग के लिए

एक टमाटर को मैश करें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच दही मिक्स कर लें। चेहरे को साफ़ करने के बाद इस मिश्रण को लगाएं और 10-15 मिनट बाद पानी से चेहरा साफ़ कर लें।

Nimbu apki skin ko naturally tight kar sakta hai
नींबू आपकी स्किन को नेचुरली साफ कर सकता है। चित्र : शटरस्टॉक।

3 चमकदार स्किन के लिए

एक कटोरी में एक चम्मच शहद, एक चम्मच मिल्क पाउडर और एक चम्मच नींबू के रस को अच्छे से मिलाएं। अब साफ़ चेहरे पर इस पैक को लगाएं और 15-20 मिनट बाद पानी से चेहरा साफ़ कर लें।

4 झुर्रियों के लिए

दो बड़े चम्मच एलोवेरा का जेल, एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिक्स करें। अब साफ़ चेहरे पर इस पैक को लगाएं और 15-20 मिनट बाद सादा पानी से चेहरा साफ़ कर लें।

5 हाइपरपिगमेंटेशन के लिए

एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच शहद, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच गुलाबजल मिक्स कर लें। चेहरे को साफ़ करने के बाद इस मिश्रण को लगाएं और 10-15 मिनट बाद पानी से चेहरा साफ़ कर लें।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

ये भी रखें याद

  • नींबू का इस्तेमाल करने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज जरूर करें।
  • कट या घाव वाले स्थान पर नींबू का प्रयोग न करें।
  • नींबू फेस पैक का इस्तेमाल हमेसा साफ़ चेहरे पर ही करें।
  • इसके फेस पैक का उपयोग करने से पहले पेच टेस्ट जरूर करें।

यह भी पढ़े- Hair Fall : बदलते मौसम में आपके बालों को प्रोटेक्ट करेगा ये आयुर्वेदिक हर्बल ऑयल, जानिए कैसे बनाना है

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
निशा कपूर
निशा कपूर

देसी फूड, देसी स्टाइल, प्रोग्रेसिव सोच, खूब घूमना और सफर में कुछ अच्छी किताबें पढ़ना, यही है निशा का स्वैग।

अगला लेख