scorecardresearch

Hair Fall : बदलते मौसम में आपके बालों को प्रोटेक्ट करेगा ये आयुर्वेदिक हर्बल ऑयल, जानिए कैसे बनाना है

आयुर्वेद में प्रकृति की उन जड़ी-बूटियों और उपायों को शामिल किया गया है, जो आपके बालों, त्वचा और सेहत को नुकसान पहुंचाए बिना इन्हें बेहतर बनाते हैं।
Published On: 6 Oct 2022, 02:05 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Ayurvedic herbal hair oil benefits
इसे बनाने के लिए नारियल के तेल में करी लीव्स, गुड़हल के फूल और ब्रहमी को डालकर कुछ देर तक उबालें। चित्र शटरस्टॉक।

मौसम के बदलाव के संकेत जहां सबसे पहले नजर आते हैं, वह है आपकी त्वचा। जबकि अगर ध्यान दें, बालों में भी मौसम बदलते (Weather changes) ही बदलाव नजर आने लगता है। कुछ लोग जहां इस मौसम में ग्रीसी बालों (Greasy hair) का अनुभव करते हैं, वहीं ज्यादातर इस दाैरान हेयर फॉल (Hair Fall) बढ़ जाने की समस्या से परेशान होने लगते हैं। फिर शुरू होती है हेयर केयर के लिए अलग-अलग उपायों को अपनाने की दौड़। जबकि हर उपाय हर एक पर काम नहीं कर पाता। इसलिए जरूरी है कि आप अपने बालों की समस्याओं को पहचान कर खास अपने लिए आयुर्वेदिक तेल (Ayurvedic hair oil) आजमाएं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे घर पर (how to make homemade ayurvedic hair oil) ही तैयार कर सकती है। हम बता रहे हैं कैसे।

बदलते वातावरण, धूल, गंदगी, सूरज की हानिकारक किरणों और पोषक तत्वों की कमी के कारण आप इन दिनों ज्यादा हेयर फॉल का अनुभव कर सकती हैं। इसे समय रहते नियंत्रित करना बहुत जरूरी है। अन्यथा धीरे-धीरे बाल कमजोर और पतले होने लगते हैं। जो आगे चलकर बाल्डनेस का भी कारण बन सकता है।

पर इनका उपचार केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स नहीं हैं। इनके इस्तेमाल से ये और ज्यादा डैमेज हो सकते हैं। साथ ही इससे बालों की नमी भी छिन जाती है। जबकि आयुर्वेद में कुछ ऐसी जड़ी-बूटियां हैं, जो न केवल आपके बालों का झड़ना रोक सकती हैं। साथ ही बालों की नमी को भी लॉक करती हैं।

hair fall
बालों में भी मौसम बदलते ही बदलाव नजर आने लगता है। चित्र शटरस्टॉक।

यहां जानें आपके बालों के लिए कैसे फायदेमंद है आयुर्वेदिक हर्ब्स और उनसे बना तेल

आयुर्वेद बालों के लिए नारियल तेल, कड़ी पत्ता, मेंहदी और तुलसी जैसी हर्ब्स के इस्तेमाल की सलाह देता है। इनमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट आपके बालों का तनाव कम करते हैं और उन्हें ग्रोथ में मदद करते हैं।

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

कोकोनट ऑयल
मेथी के दाने
करी पत्ता
कलौंजी
तुलसी
मेहंदी
एलोवेरा
गुड़हल का फूल (hibiscus)
काली मिर्च
मेथी की साग

Ayurvedic hair oil
जाए इसे तैयार करने का तरीका। चित्र : शटरस्टॉक

इस तरह तैयार करें बालों के लिए आयुर्वेदिक हर्बल ऑयल

1 सबसे पहले कड़ी पत्ता और मेहंदी के पत्तों को उसके तने से अलग कर लें और एलोवेरा को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

2 अब एक पैन या कड़ाही लें और उसे मध्यम आंच पर चढ़ाएं। उसमें 5 से 7 चम्मच नारियल का तेल डालें।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

3 तेल गर्म हो जाए, तब उसमें सबसे पहले मेथी के दाने और कलौंजी डालें और इसे चलाती रहें।

4 जब उबलते हुए 30 सेकंड हो जाएं, तब उसमें कड़ी पत्ता, मेहंदी और एलोवेरा डाल कल इसे मिलाएं।

5 अब ऊपर से तुलसी, काली मिर्च, गुड़हल का फूल और मेथी साग डाल दें और इन सभी को 5 से 7 मिनट तक अच्छी तरह तेल में पकाएं।

6 उसके बाद इसमें लगभग आधा लीटर नारियल का तेल डालें और इसे इन सभी इनग्रीडिएंट के साथ 25 से 30 मिनट तक पकने दें।

7 जब यह पक जाए, तो फिर कुछ देर इसे ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा हो जाने पर तेल को छान कर अलग कंटेनर में निकाल लें।

8 उचित परिणाम के लिए आयुर्वेदिक नुस्खे से बने इस तेल का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम 2 बार जरूर करें।

यहां जानिए आपके बालों के लिए कैसे फायदेमंद है यह आयुर्वेदिक हर्बल ऑयल

1 इसमें नारियल तेल है

रिसर्चगेट द्वारा की गई एक स्टडी के अनुसार कोकोनट ऑयल बालों से जुड़ी समस्याओं के लिए एक सबसे अच्छा विकल्प है। यह बालों मैं मौजूद प्राकृतिक प्रोटीन को बनाए रखता है और इसे शाइनी, मुलायम और हेल्दी बनाता है।

curry patte ke fayde
बालों के लिए करी पत्ते के फायदे. चित्र : शटरस्टॉक

2 बेहतरीन उपचार है कड़ी पत्ता

वहीं कड़ी पत्ता में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और आयरन बालों को जड़ से मजबूती देते हैं। साथ ही बाल झड़ने की समस्या को कम करने में मदद करते हैं।

3 बालों की मजबूती देती है तुलसी

बात यदि तुलसी की करें तो यह हेयर फॉलिकल्स को पुर्नजीवित करती है और बालों को जड़ से मजबूती देती है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और इसे ठंडक प्रदान करता है। इसके खास गुण बालों को उम्र से पहले सफेद होने से बचाते हैं और डेंड्रफ की समस्या का भी निदान कर सकते हैं।

4 कलौंजी है बहुत खास

इनके अलावा आयुर्वेदिक हर्बल ऑयल बनाने के लिए कलौंजी भी एक खास सामग्री है। इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी हेयर ग्रोथ को बूस्ट करती हैं। साथ ही ये स्कैल्प के सेल्स को प्रीमेच्योर एजिंग से बचाती हैं। जिससे बालों की रीग्रोथ में मदद मिलती है।

mehendi benefits
जानिये बालों के लिए मेहंदी के फायदे. चित्र : शटरस्टॉक

5 प्राकृतिक कंडीशनर है मेहंदी

मेहंदी के गुणों से तो आप सभी अवगत होंगी। परंतु फिर भी आप की तसल्ली के लिए बता दें कि नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार मेहंदी के पत्तों में एंटीमाइक्रोबॉयल प्रॉपर्टी पाई जाती है। जो स्केल्स में होने वाले इन्फेक्शन की संभावना को कम कर देती हैं।

इसके साथ ही यह एंटीबायोटिक का भी एक अच्छा स्रोत है और अल्कलाइन बैलेंस को बनाए रखती हैं। वहीं यह बालों के लिए भी प्राकृतिक कंडीशनर का काम करती हैं और बालों को डैमेज होने से बचाती है।

6 हेयर ग्रोथ में मददगार हैं मेथी के बीज

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा की गई एक रिसर्च के अनुसार मेथी के बीज आयरन और प्रोटीन का एक समृद्ध स्रोत हैं। यह दोनों पोषक तत्व वालों के ग्रोथ के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। वहीं मेथी में फ्लेवोनोइड्स और सैपोनिन जैसे कंपाउंड भी होते हैं। साथ ही इसमें मौजूद पोटेशियम हेयर फॉल से लेकर बालों से जुड़ी अन्य कई समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है।

aloe vera ke fayade
डैमेज हेयर को रिपेयर करता है एलोवेरा। चित्र – शटरस्टॉक

7 डैमेज हेयर को रिपेयर करता है एलोवेरा

एलोवेरा विटामिंस का एक अच्छा स्रोत है और वहीं इसकी एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी बालू पर इसके प्रभाव को और ज्यादा बढ़ा देती हैं। यह हेयर डैमेज को रिपेयर करने में मदद करता हैं।

इसके साथ ही एलोवेरा बालों को आवश्यक नमी प्रदान करता है। एलोवेरा में मौजूद एलोनिन बालों के विकास को बढ़ावा देने का एक प्राथमिक कारक है। एलोवेरा स्कैल्प को ठंडक देती है और होने वाले संक्रमण की संभावना को भी काफी हद तक कम कर देती है।

यह भी पढ़ें : त्योहारों पर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ट्राई करें मसूर दाल का लाजवाब फेशियल, हम बता रहे हैं तरीका

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख