सफेद बालों को छुपाना हो या फिर नया स्टाइल अपनाना हो, बालों को कलर करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। कुछ लोग हानिकारक केमिकल युक्त कलर के कारण बालों में रंग करने से हिचकिचाते हैं। ऐसे में बालों को कलर करने के लिए प्राकृतिक डाई को आजमाया जा सकता है। जी हां, हर घर में एक ऐसी सामग्री होती है, जो प्राकृतिक डाई की तरह काम कर सकती है। हम बात कर रहे हैं ‘चुकंदर’ (Beetroot for hair color) की। चुकंदर से बाल डाई करने का नुस्खा न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि फायदेमंद भी है।
बालों के लिए चुकंदर एक प्राकृतिक हेयर कलर का कार्य कर सकता है। दरअसल, NCBI (National Center for Biotechnology Information) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, चुकंदर बीटालेन्स (कलर पिगमेंट) का प्राकृतिक स्त्रोत है। इसका उपयोग करने से बालों पर रंग चढ़ सकता है। सुरक्षित होने के कारण चुकंदर का प्रयोग मार्केट में मिलने वाले हेयर डाई को बनाने में भी किया जाता है। हम यह पहले ही बता दें कि इसके रंगत का प्रभाव बालों के स्वास्थ्य और वर्तमान रंग पर निर्भर करता है।
सामग्री: दो बड़े चुकंदर का जूस, एक चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक या अदरक का तेल, दो चम्मच जैतून का तेल
सामग्री : एक बड़ा चुकंदर,4 से 5 बूंद नारियल तेल
सामग्री : चुकंदर जूस एक कप, बाल की आवश्यकतानुसार मेंहदी पाउडर, आंवला पाउडर एक चम्मच
सामग्री : एक बड़ा चुकंदर, आवश्यकतानुसार शैम्पू
सामग्री : एक मध्यम आकार के चुकंदर का रस, आधा कप ब्लैक टी, आधा कप गुलाब जल
यह भी पढ़े- हर सिर दर्द नॉर्मल नहीं होता, जानिए कुछ खास तरह के सिर दर्द और उनके कारण