Greasy Hair: गर्मी में बार बार हेड वॉश करने के बाद भी बाल चिपचिपे हो जाते हैं, तो इन 6 टिप्स को करें फॉलो

हेड वॉश करने के कुछ दिनों के बाद से ही बाल डल और चिपचिपे हो जाते हैं, और कोई भी हेयरस्टाइल करना बहुत मुश्किल होता है। यहां इसके लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं।
सभी चित्र देखे hacks to stop greasy hair
हेड वॉश करने के कुछ दिनों के बाद से ही बाल डल और चिपचिपे हो जाते हैं, और कोई भी हेयरस्टाइल करना बहुत मुश्किल होता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 1 Apr 2024, 10:40 am IST
  • 111

समर सीजन शुरू हो गया है और इस मौसम ज्यादातर लोगों को अत्यधिक पसीना आता है। पसीना, धूल, गंदगी, ह्यूमिडिटी आदि की वजह से बाल और स्कैल्प काफी चिपचिपे हो जाते हैं, जिसे ग्रेसी हेयर भी कहा जाता है। वहीं बहुत से लोग इस स्थिति को ऑयली स्कैल्प और हेयर का नाम देते हैं। ऐसे में हेड वॉश करने के कुछ दिनों के बाद से ही बाल डल और चिपचिपे हो जाते हैं, और कोई भी हेयरस्टाइल करना बहुत मुश्किल होता है। यदि आपको भी इसकी शिकायत रहती है तो चिंता न करें, कई ऐसे खास टिप्स हैं जो इस समस्या से निजात पाने में आपकी मदद कर सकते हैं (hacks to stop greasy hair)।

जानें ग्रेसी हेयर को मैनेज करने के कुछ खास हैक्स (hacks to stop greasy hair)

1. हर रोज शैंपू न करें

यदि आपके बाल ऑयली हैं और आपको लगता है इन्हे नियमित रूप से वॉश करने से ये हेल्दी रहेंगे तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। जब हम शैंपू करते हैं तो वे स्कैल्प और बालों से ऑयल को पूरी तरह से हटा देते हैं, जिसकी वजह से सिबम प्रोड्यूसिंग सिस्टम को अधिक ऑयल प्रोड्यूस करने का सिग्नल मिलता है और बाल अधिक ऑयली हो जाते हैं। गर्मी के मौसम में आवश्यकतानुसार प्रति हफ्ते 2 से 3 बार शैंपू करें। यदि आप रोजाना घर के बाहर निकलते हैं तो आपको अधिक फ्रिक्वेंटली बाल धुलने चाहिए, यदि नहीं निकलती तो हफ्ते में 2 बार शैंपू करना काफी है।

hacks to stop greasy hair
आवश्यकतानुसार प्रति हफ्ते 2 से 3 बार शैंपू करें।चित्र- अडोबी स्टॉक

2. बार बार बाल न धूलें

यदि आपके बाल ऑयली हैं और ग्रेसी हो जाते हैं तो आपको अपने बालों को बार बार चुने से बचना चाहिए। आप अपने हाथ से तमाम काम करती हैं, और हाथ में काफी डर्ट और पसीना होता है। वहीं यदि आपको बालों को छूने की आदत है तो आपके हाथ का पसीना और डर्ट बाल में ट्रांसफर हो जाता है और आपके बाल अधिक ऑयली और डर्टी हो जाते हैं। हेल्दी और क्लीन हेयर के लिए बालों के प्रति सचेत रहना बेहद महत्वपूर्ण है। साथ ही साथ हेयर हाइजीन मेंटेन करने के लिए बालों में गंदे हाथ न लगाएं।

3. हीटिंग टूल्स को अवॉइड करें

जब आपके बाल और स्कैल्प अधिक फिक्वेंटली हिट के संपर्क में आते हैं, तो ये और अधिक प्रभावित हो सकते हैं। गर्मी में स्कैल्प से अधिक पसीना आता है और स्कैल्प सेंसिटिव होता है। ऐसे में जब आप हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं, तो बाल और ज्यादा ग्रेसी हो सकते हैं। इसकी वजह से स्कैल्प से ज्यादा पसीना आता है और बाल अधिक डर्टी नजर आते हैं। वहीं हिट के इस्तेमाल से हेयर क्यूटिकल्स फ्लैटर हो जाते हैं, जिसकी वजह से सिबम का उत्पादन बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र के साथ नाईट स्किन केयर की होती है ज्यादा जरूरत, ये 5 स्टेप्स हैं सभी के लिए जरूरी

4. एप्पल साइडर विनेगर

कुछ खास होममेड आइडियाज हैं जैसे कि एप्पल साइडर विनेगर का pH बालों के लिए सही होता है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से स्कैल्प का pH बैलेंस रहता है और स्कैल्प में सिबम का प्रोडक्शन भी संतुलित रहता है। यदि आपके बाल अधिक ग्रेसी हैं तो आप इनपर एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Tea tree oil and aloe vera
इन्हे कोकोनट या ऑलिव ऑयल के साथ डाइल्यूट करना जरूरी है। चित्र :शटरकॉक

5. टी ट्री ऑयल

यदि आपके बाल ग्रेसी हैं तो इनपर टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल बेहद प्रभावी साबित हो सकता है। डेंड्रफ, डस्ट, पॉल्यूशन और स्वेट आपके स्कैल्प को स्टिकी बना देता है साथ हो साथ बाल भी काफी चिपचिपे हो जाते हैं, ऐसे में हेड वॉश के साथ इसका पर्मानेंट सॉल्यूशन ढूंढना बेहद जरूरी है। डेंड्रफ और स्टिकी स्कैल्प की समस्या से बचना है तो टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे इसमें आपकी मदद कर सकती हैं। टी ट्री ऑयल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज स्कैल्प के लिए नेचुरल क्लींजर की तरह काम करती हैं। वहीं आपके स्कैल्प को क्लीन और फ्रेश रखती हैं।

6. क्लीन हेयर ब्रश का इस्तेमाल करें

नियमित रूप से इस्तेमाल होने वाली कंघी में पसीना, गंदगी, डेड स्किन सेल्स और डैंड्रफ फेस होते हैं। ऐसे में इन्ही साफ न करने से कंघी बैक्टीरिया और फंगस का घर बन जाती है। वहीं जब आप उसी कंघी का इस्तेमाल करती हैं, तो ये बैक्टीरिया आपके बाल में ट्रांसफर हो जाते हैं और आपके स्कैल्प का pH असंतुलित हो सकता है, साथ ही सिबम प्रोडक्शन पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में बालों को स्वस्थ रखना है तो कंघी को हर हफ्ते साफ करें। या लांघी को हर दूसरे दिन साफ करने की कोशिश करें।

यह भी पढ़ें: बरसों पुराना आजमाया हुआ नुस्खा है चंदन और मुलतानी मिट्टी का उबटन, जवां-दमकती त्वचा के लिए इस तरह करें इस्तेमाल

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 111
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख