दिनों दिन बढ़ने वाले वर्कलोड, चिंताएं और तनाव लाइफस्टाइल को परिवर्तित करने लगते है। इसका असर स्किन पर भी दिखने लगता है। दरअसल, समय की कमी और बहुत से कार्यों की चिंता के चलते अधिकतर महिलाएं स्किन केयर रूटीन को फॉलो नहीं कर पाती है। इससे मौसम में आने वाले बदलाव के साथ त्वचा संबधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है (Night skin care routine in 40s)।
स्किन को हाईड्रेट रखने और किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाने के लिए दिनभर में 2 बार स्किन केयर रूटीन को अवश्य फॉलो करें। सुबह उठकर त्वचा की देखभाल के साथ रात को सोने से पहले भी स्किन की क्लीजिंग से लेकर स्क्रबिंग तक हर चीज़ का ध्यान रखना आवश्यक है। जानते हैं बेड पर जाने से पहले चेहरे की त्वचा की किस प्रकार से करें देखभाल।
दिनभर त्वचा यूवी रेज, प्रदूषण व धूल मिट्टी के संपर्क में आती है। इससे स्किन का टैक्सचर प्रभावित होने लगता है, जिससे एजिंग की समस्या बढ़ने लगती है। रात में सोने से पहले एंक्टिव इंग्रीडिएंटस का प्रयोग त्वचा को क्लीन और हाईड्रेटिंग बनाते हैं। इससे स्किन को एक्टिव बनाए रखने में मदद मिलती है। दरअसल, रात के समय त्वचा अधिक हाइड्रेट रहती है। सनब्लॉक से दूर रहने के कारण त्वचा पर नमी बरकरार रहती है। रात में क्रीम अप्लाई करने से त्वचा में कोलेजन बढ़ता है और स्किन सेल्स को रिनेयर करने में मदद मिलती है।
दिनभर चेहरे पर मौजूद ब्यूटी प्रोडक्टस और मेकअप के साथ पॉल्यूटेंटस व धूल मिट्टी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे डेड स्किन सेल्स की समस्या बढ़ने लगती है और त्वचा पर सीबम प्रोडक्शन बढ़ने लगता है। ऐसे में ऑयल से चेहरे पर 1 से 2 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद सामान्य क्लींजर से चेहरे को धोएं और फिर साफ तौलिएं से चेहरे को क्लीन कर लें।
त्वचा की नमी को बनाए रखने के लिए फेसवॉश के बाद मॉइश्चराइज़र अवश्य अप्लाई करें। अपने स्किन टाइप के हिसाब से ही मॉइश्चराइज़र का चुनाव करें। इससे त्वचा पर बढ़ने वाला रूखापन दूर होने लगता है और स्किन सेल्स रिपेयरिंग में मदद मिलती है। पी साइज़ लेकर चेहरे पर उंगलियों से स्प्रैड करें।
डे टाइम स्किन केयर के लिए जहां विटामिन सी और सनस्क्रीन का प्रयोग किया जाता है, तो वही रात में सोने से पहले चेहरे पर सीरम अप्लाई करें। इससे त्वचा स्मूद बनती है आर फाइन लाइंस व लार्ज पोर्स की समस्या हल होने लगती है। सीरम में मौजूद रेटिनॉल की मात्रा एजिंग प्रोसेस को धीमा करके स्किन को क्लीन और फर्म बनाता है।
काले घेरों से बचने के लिए नाईट स्किन केयर रूटीन में आई क्रीम को शामिल करें। इसे आंखों के नीचे लगाने से त्वचा में बढ़ने वाली डार्कनेस को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा पफ्ीनेस की समस्या हल होने लगती है। इंडैक्स फिंगर पर पी साइज़ लेकर आंखों के नीचे लगाएं। इससे त्वचा हाईड्रेट होने लगती है।
स्किन को हाईड्रेटिंग बनाए रखने के लिए नाइटफेस मास्क ज़रूरी है। चेहरे पर फेस मास्क को लगाने से स्किन मुलायम और ब्राइट बनती है। स्किन डलनेस को दूर करने के लिए बेसन में कॉफी और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाने से फायदा मिलता है। इससे त्वचा का निखार बढ़ने लगता है।
ये भी पढ़ें- 5 सबसे ज्यादा विश्वसनीय टिप्स को फॉलो कर अपनी स्किन को करें समर के लिए प्रिपेयर