scorecardresearch

सेंसिटिव स्किन को होती है ज्यादा देखभाल की जरूरत, एक्सपर्ट दे रहे हैं इसके बारे में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब

सुंदर दिखने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रयोग करने का मन सभी का करता है, लेकिन कुछ लोगों को इसके प्रयोग से समस्या पैदा हो जाती है। अगर अच्छे प्रोडक्ट यूज करने के बाद भी आपकी स्किन पर समस्या होने लगती है, तो इसका अर्थ है कि आपकी त्वचा संवेदनशीन है।
Updated On: 11 Apr 2023, 06:32 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Corn oil se badhayein twacha ka nikhar
इससे स्किन पर स्पॉट्स की समस्या कम होने लगती है और ब्राइटनेस बढ़ जाती है। चित्र :शटरस्टॉक

ब्यूटी प्रोडटक्ट यूज करना हर किसी को पसंद होता है। पर संवेदनशील त्वचा के होते हुए यह काफी जोखिम भरा हो सकता है। एक्सपर्ट मानते हैं कि सेंसिटिव स्किन वालों को अन्यों की तुलना में ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए यह जरूरी है कि ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करने से पहले उनकी क्वालिटी, इंग्रीडिएंट और संभावित प्रभावों के बारे में जान लें। अगर आपकी स्किन भी सेंसिटिव है, तो आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इसकी देखभाल के बारे (How to take care of sensitive skin) में सभी जरूरी बातें।

संवेदनशील त्वचा के बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट

स्किन केयर क्लीनिक के मैनेजिंग डायरेक्टर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ एसएस सचान पिछले दस वर्ष से स्किन से संबंधित समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। डॉ सचान कहते हैं कि संवेदनशील त्वचा पर किसी भी मौसम या प्रोडक्ट का प्रभाव सबसे पहले और सबसे ज्यादा गहरा नजर आता है।

इसलिए यह जरूरी है कि वे किसी भी तरह के प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लें। यदि वे अपने चेहरे पर बिना सलाह लिए कुछ भी इस्तेमाल करते हैं, तो चेहरे में और भी दिक्कत बढ़ सकती हैं।

यहां जानिए संवेदनशील त्वचा से जुड़े सवालों के जवाब (How to take care of sensitive skin)

1- कैसे पहचानेंगे कि त्वचा संवेदनशील है? (Sensitive skin signs)

डॉ साचान के अनुसार सेंसिटिव स्किन से होने वाली परेशानियों से पहले ये जान लेना बेहद जरूरी है कि सेंसिटिव स्किन के क्या लक्षण होते हैं। इसके बाद ही कोई ब्यूटी टिप्स या डॉक्टर की सलाह लेना उचित रहेगा। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों की स्किन ज्यादा ड्राई होती है, जिसे रूखी त्वचा भी कहते हैं।

sensitive skin par beauty product lagane per skin ho sakti hai lal

सेंसिटिव स्किन पर ब्यूटी प्रोडक्ट लगाने स्किन हो सकती लाल। चित्र- शटरस्टॉकवे अगर मॉइश्चराइजर का प्रयोग न करें तो उनकी त्वचा पपड़ीदार होने लगती है। वहीं मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल पर उन्हें स्किन में खुजली, दाने, रैशेज, पिंपल्स आदि की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। इनमें से कोई समस्या आपको खुद में नजर आ रही है तो, डॉक्टर की सलाह तुरंत लें।

2 सेंसिटिव स्किन पर पर क्यों होती है एलर्जी ? (Allergy prone skin)

डॉ सचान कहते हैं सेंसिटिव स्किन वालों को एलर्जी का जोखिम सबसे ज्यादा होता है। इसके अलावा उनके फेस पर पिंपल्स या रैशेज भी ज्यादा हो सकते हैं। इनके कारण भी स्किन एलर्जी की समस्या बढ़ जाती है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

यह भी पढ़ें – पैरों को सुंदर और आकर्षक बनाए रखने के लिए घर पर ही कर सकती हैं पेडीक्योर, फॉलो करें एक्सपर्ट के बताए ये आसान स्टैप्स

3 क्या सिर्फ फेस की ही स्किन होती है सेंसिटिव? (Body skin)

इस पर डॉ सचान कहते हैं सेंसिटिव शब्द सुनते ही कई लोगों के मन में बहुत सारे सवाल आ जाते हैं। जिसके बाद फेस पर पिंपल्स, रेडनेस सहित अन्य समस्याओं की छवि बन जाती है। ऐसा जरूरी नहीं है कि ये सारी समस्याएं सिर्फ चेहरे पर ही नजर आएं। जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है, उनके चेहरे के साथ हाथ, पैर, स्कैल्प की स्किन पर भी समस्याएं हो सकती हैं।

ऐसे में जो लोग स्किन सेंसिटिव स्किन की प्राब्लम फेस कर रहे हैं, उन्हें बॉडी वॉश, फैब्रिक या किसी भी तरह के स्किन से टच होने वाले प्रोडक्ट का चुनाव करते समय सचेत रहना चाहिए। इन सभी प्रोडक्ट में कैमिकल्स भारी मात्रा में मिले होते हैं। जो भी आप प्रयोग करना चाहते है, उसके पहले किसी ब्यूटी एक्टपर्ट या डॉक्टर की सलाह लें।

effect on skin
आपकी त्वचा पर ये संकेत बताते हैं कि आपको स्किन एलर्जी है। चित्र एडॉबीस्टॉक।

4 कौन से प्रोडक्ट हैं सेंसिटिव स्किन के लिए सेफ? (Safe products for sensitive skin)

जो लोग सेंसिटिव स्किन से परेशान हैं, उनको डॉक्टर सचान सलाह देते हैं कि उन्हें एंटी-बैक्टीरियल प्रोडक्ट का यूज करना चाहिए। इसके अलावा एल्फा-हाइड्रोक्सी या रेटिनॉइड एसिड वाले प्रोडक्ट भी वे खरीद सकते हैं। ध्यान दें कि ऐसा कोई भी प्रोडक्ट न खरीदें जो ज्यादा खुशबूदार हो।

सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को क्लीनिकल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा सिलिकन बेस्ड फाउंडेशन का प्रयोग करना उनके लिए बेहतर रहेगा।

यह भी पढ़ें एक त्वचा विशेषज्ञ से जानिए आपके चेहरे के लिए कितना सेफ है फेशियल करवाना

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
सुमित कुमार द्विवेदी
सुमित कुमार द्विवेदी

कानपुर के नारायणा कॉलेज से मास कम्युनिकेशन करने के बाद से सुमित कुमार द्विवेदी हेल्थ, वेलनेस और पोषण संबंधी विषयों पर काम कर रहे हैं।

अगला लेख