scorecardresearch

बाल लगातार पतले होते जा रहे हैं, तो जानिए इसके संभावित कारण और प्राकृतिक समाधान

वैसे तो बालों का झड़ना एक आम प्राकृतिक प्रक्रिया है, लेकिन यदि बाल काफी गति से झड़ने लगें, तो यह एक चिंताजनक विषय जरूर होता है।
Published On: 17 Oct 2023, 06:41 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Hair fall se kaise bachein
बालों का पतलापन और झड़ना है बड़ी समस्या। चित्र-अडोबीस्टॉक

आमतौर पर बाल झड़ने या बाल टूटने में कोई दर्द नहीं होता लेकिन मानसिक और भावनात्मक तौर पर यह बहुत दुखद घटना होती है। किसी भी व्यक्ति के लिए बाल बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि अच्छे और घने बाल किसी को भी बहुत सुंदर बना सकते है। वैसे तो बालों का झड़ना एक आम प्राकृतिक प्रक्रिया है, लेकिन यदि बाल काफी गति से झड़ने लगें, तो यह एक चिंताजनक विषय जरूर होता है।

लेकिन बालों के झड़ने से पहले बालों का पतला होना (Hair thinning) एक ऐसा लक्षण हैं, जो व्यक्ति को ‘रेड फ्लैग’ दे देता है कि आगामी कुछ समय में उसके बाल झड़ना शुरू हो सकते है। वहीं, सौभाग्य से पतले बालों का इलाज करने और समस्या को बढ़ने से रोकने के कई तरीके मौजूद है।

क्या होता है बालों का पतला होने का मतलब ?

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की एक रिपोर्ट में यह बताया गया कि अधिकांश बालों के झड़ने के लिए दो सामान्य स्थितियां जिम्मेदार हैं। उनमें सबसे आम ‘एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया’ है, वहीं दूसरी ‘टेलोजन एफ्लुवियम’ होती है।

hair growth me kami ke karan
केमिकल ट्रीटमेंट से बालों की ग्रोथ कम हो सकती है. चित्र : शटरस्टॉक

1 एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया- इस स्थिति को पुरुष या महिला पैटर्न बालों का झड़ना भी कहा जाता है। बालों का पतला होना स्वाभाविक रूप से बालों के झड़ने का पहला संकेत है। एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया में बालों के पतले होने का कारण सिर में मौजूद हेयर फॉलिकल्स होते है। आमतौर, पर इस स्थिति में हेयर फॉलिकल्स काफी छोटे हो जाते है या कुछ हेयर फॉलिकल्स पूरी तरह से नए बाल पैदा करना बंद कर देते है। जिसके कारण बाल पतले होते है और उसके बाद बाल झड़ना भी शुरू हो जाते है।

2 टेलोजन एफ्लुवियम: हार्वर्ड हेल्थ पब्लिशिंग के अनुसार, बालों के झड़ने का एक अन्य सामान्य प्रकार टेलोजन एफ्लुवियम कहा जाता है। यदि आम भाषा में समझा जाएं, तो तनावपूर्ण स्थिति में बाल झड़ने को ‘टेलोजन एफ्लुवियम’ कहा जाता है। बालों में इस प्रकार से पतलापन अचानक होता है और यह अक्सर भावनात्मक या शारीरिक तनाव के कारण होता है । साथ ही किसी बीमारी के इलाज के दौरान या हाई डोज़ की दवा खाने के कारण बालों का पतलापन और झड़ना होता है।

कैसे बालों को पतला होने से रोक सकते है ?

बालों को पतला होने और झड़ने से रोकने के लिए आप अपनी दिनचर्या में बदलावों के साथ कुछ प्राकृतिक चीज़ों को अपना सकते है। इसके साथ ही अच्छी तरह से हेयर केयर करने से आप अपने बालों को सही पोषण दे सकतीं हैं।

1 पौष्टिक और नियमित आहार है जरूरी

बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार लेना सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है। पौष्टिक आहार खाने से बालों को प्रोटीन,विटामिन A, C, और E, मिनरल्स, आयरन, जिंक, और सेलेनियम जैसे न्यूट्रिएंट्स की पूर्ति होती है, जो बालों के स्वस्थ रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

साथ ही पौष्टिक आहार बालों को घना करता है और जड़ से मज़बूत करता है । स्वस्थ बालों के लिए आवश्यक पोषण पाने के लिए अपने आहार में पत्तेदार साग, अंडे, मछली, नट्स, बीज और साबुत अनाज जैसे खाद्य पदार्थों को शामिल करें।

2 प्राकृतिक जड़ी-बूटियां भी करती है मदद

प्राकृतिक जड़ी-बूटियां भी बालों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद कर सकती हैं। यह जड़ी-बूटियां बालों के स्वास्थ्य, वृद्धि, और उनकी देखभाल के लिए प्राकृतिक और सुरक्षित होती है। प्राकृतिक जड़ी-बूटियों जैसी रीठा, शिकाकाई, नीम, अमला आदि बालों को मज़बूत बनाने के लिए बहुत सहायक होते है।

-ब्राह्मी: ब्राह्मी बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करती है और बालों को झड़ने से रोकती है और बालों को स्वस्थ रखने में भी सहारा प्रदान करती है।

-भृंगराज: भृंगराज के तेल का उपयोग बालों के झड़ने को कम करने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए किया जाता है।

-अमला: अमला जिसे भारतीय गूसबेरी भी कहा जाता है, बालों के लिए बहुत ही प्रभावी होता जो उन्हें मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करता है।

3 योग भी है सहायक

योग बालों के स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करता है और उनके झड़ने और पतला होने से रोकने में भी सहायक होता है। योग के माध्यम से आप शरीर में संतुलन और शांति बनाए रख सकते हैं, जिससे स्कैल्प के स्वास्थ्य को सुधारा जा सकता है, और बालों के झड़ने को कम किया जा सकता है।

YOGA
योग करने से भी बालों के स्वास्थ्य को मदद मिलती है। चित्र- अडोबीस्टॉक

कुछ योग आसन, जैसे कि सर्पासन, सर्वांगासन, और शीर्षासन, ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देते हैं, जिससे बालों के रूप, गुणवत्ता, और स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। साथ ही योग से शांति की भावना पैदा होती है, जिससे स्ट्रेस कम होता है, जो बालों के पतलेपन और झड़ने को रोकने में सहायक होता है।

4 तेल का प्रयोग करना भी एक समाधान

बालों में विभिन्न तरह के तेल लगाना बालों के पतलापन और झड़ने को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है और उन्हें मजबूत और स्वस्थ बनाता है। इनमे नारियल तेल, अमला तेल और जैतून का तेल जैसे कई तेल प्रयोग कर सकते है। तेल बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है। यह बालों को मजबूती प्रदान करते है, उन्हें नर्म, चमकदार और स्वस्थ बनाते है। वहीं, नारियल और अमला तेल बालों के झड़ने को रोकने में मदद करते है और उन्हें मजबूती प्रदान भी करते है।

यह भी पढ़ें: रूखे-बेजान बालों का सॉलिड इलाज है ट्रिपल हेयर वॉशिंग तकनीक, जानिए यह कैसे काम करती है

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
कार्तिकेय हस्तिनापुरी
कार्तिकेय हस्तिनापुरी

पिछले कई वर्षों से मीडिया में सक्रिय कार्तिकेय हेल्थ और वेलनेस पर गहन रिसर्च के साथ स्पेशल स्टोरीज करना पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्हें घूमना, पढ़ना-लिखना और कुकिंग में नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। जिंदगी में ये तीनों चीजें हैं, तो फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमेशा बूस्ट रहती है, ऐसा उनका मानना है।

अगला लेख