किस भी रिलेशन में ‘प्यार’ एक मज़बूत कड़ी की तरह काम करता है। जब भी किसी रिश्ते की शुरुआत होती है तो, दोनों पार्टनर्स एक दूसरे के साथ बेहतर कल के सपने देखते है। दोनों साथ में अच्छाई और बुराई दोनों ही पलों को एक साथ बिताने की बातों के साथ तमाम कसमें-वादे भी करते है।
लेकिन देखते ही देखते आधुनिक जीवन की व्यस्तता या एक-दूसरे से मनमुटाव के कारण किसी एक पार्टनर का दूसरे के प्रति प्यार कम होने लगता है और दूसरा पार्टनर प्यार की मांग करने लगता है।
अगर आपके रिलेशन में भी कुछ ऐसी ही स्थिति शुरू हो गई है या आपको अंदेशा है कि भविष्य में ऐसी परिस्थिति हो सकतीं हैं, तो आप अपने रिश्ते में प्यार बढ़ाने के लिए सद्गुरु की इन टिप्स को फॉलो कर सकते है। सद्गुरु कहते हैं कि अपने जीवन में पूर्णता का भाव विकसित करने के लिए लोग रिश्ते बनाते हैं और जब अपने पार्टनर के साथ आपके रिश्ते अच्छे होते हैं तो आपके अंदर पूरेपन की भावना जागृत होती है और आप खुश रहते है।
सद्गुरु के अनुसार जब भी कोई रिश्ता शुरू होता है तो उसमें दोनों ही पार्टनर की उम्मीदें एक दूसरे के प्रति एक जैसी होती है। लेकिन बदलते समय के साथ, ऐसा देखा जाता है कि दोनों में से कोई एक पार्टनर दूसरे की अब उम्मीद पूरा नहीं कर पाता और रिश्ते में टकराव हो जाता है। सद्गुरु कहते हैं कि ऐसा होना स्वाभाविक है क्योंकि पूरे जीवन में दोनों की उम्मीदें एक दूसरे की तरह की रहें ये संभव नहीं हैं।
ऐसा हो सकता है कि एक व्यक्ति की उम्मीदें एक ही जगह कायम रहें और दूसरे की उम्मीदें बदलती रहें क्योंकि उनके जीवन जीने का तरीका और समझ भी बदल रही होती है। इसलिए एक बेहतर जीवन और प्यार भरे जीवन के लिए उम्मीदें कम करें।
अंग्रेजी की एक कहावत है ‘कम्युनिकेशन इस दा की ऑफ हैपीनेस’। अगर आप खुश रहना चाहते हैं तो बातचीत और संवाद अच्छे रिश्तों का एक महत्वपूर्ण भाग हैं। अपने भावनाओं, खुशियों, और चुनौतियों को साझा करें और अपने साथी की भावनाओं को समझने का प्रयास करें।
सद्गुरु के अनुसार ऐसा स्वाभाविक है कि जब रिश्ता पुराना होता जाता है तो, पार्टनर्स तमाम जिम्मेदारियों में लग जाते है और एक दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पातें। इसके कारण आपस में ही दोनों पार्टनर्स दूर होने लगते है और प्यार की कमी हो जाती है।
इसलिए अच्छे संबंधों के लिए अपने साथी के साथ समय बिताने का प्रयास करें और उनके साथ विशेष लम्बित अवसरों को मनाने का समय निकालें। खुश और दुःख के पल साथ में बिताने से दोनों में ही प्यार बढ़ेगा और रिश्ता मज़बूत होगा।
अच्छे रिश्ते में खुशियों की जरूरत होती है और खुशियां छोटी-छोटी चीज़ों से भी आती है। अकसर छोटी चीजों से भी रिश्तों में अधिक प्यार बढ़ सकता है। अपने साथी को छोटी सी सरप्राइज़ और उनके लिए स्पेशल होने का अहसास कराने का प्रयास करें। इससे रिश्ते में मधुरता आने की संभावना होती है।
सद्गुरु कहते है कि इस युद्ध की दुनिया में हर जगह लड़ाइयां हो रही हैं, फिर चाहे वो किसी देश का बॉर्डर हो या कोई घर। लड़ाइयां घरों में भी होती हैं लेकिन वहां वे लड़ाइयां एक-दूसरे को बेहतर बनाने के लिए हो रही होती है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंइसलिए जब भी आपकी अपने पार्टनर के साथ लड़ाई हो तो अपने शब्दों का चयन सही ढंग से करें क्योंकि शब्द ही ऐसी चीज़ है, जो व्यक्ति के मन में रह जाती है। ऐसा कई बार होता है जब हम अपने पार्टनर से गुस्से में बहुत कुछ बोल देते है, इसके कारण हमारे रिश्ते में खटास आना भी स्वाभाविक है।
यह भी पढ़ें: सद्गुरु के बताए इन 5 टिप्स के साथ आप भी ले सकते हैं लंबी और हेल्दी जिंदगी का आनंद