बालों के कमजोर और पतले होने का परिणाम हो सकते हैं बेबी हेयर, जानिए इन्हें कैसे मैनेज करना है

बालों की देखभाल सही तरीके से नहीं होने देने का नतीजा है बेबी हेयर। हेयर प्रोडक्ट का अत्यधिक इस्तेमाल भी इसका कारण बन सकता है। यहां हैं बेबी हेयर से डील करने के 5 तरीके।
सभी चित्र देखे baby hair hair fall ke karan hote hain.
बालों को दे सम्पूर्ण सुरक्षा।चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 12 Mar 2024, 02:40 pm IST
  • 125

कभी-कभार हम सेल्फी लेते हैं, तो सिर पर छोटे उड़ते हुए बाल दिखाई पड़ जाते हैं। इसके कारण हेयर स्टाइल खराब दिखने लगती है। इसे बेबी हेयर कहते हैं। इन बालों को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल होता है। ये बाकी बालों की तुलना में बहुत पतले और छोटे होते हैं। इन पर हेयरस्प्रे लगाने का भी असर नहीं पड़ता है। हम बेबी हेयर को खुद कैंची लेकर काटने लग जाते हैं। पर यह नुस्खा भी काम नहीं आता है। बेबी हेयर आपकी लुक को खराब करते रहते हैं। जानते हैं बेबी हेयर होने की क्या वजह है और इससे कैसे निपटा (how to deal with baby hair) जाए।

क्या हैं बेबी हेयर (Baby Hair) ?

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ ट्रिचोलोजी के अनुसार, बेबी हेयर छोटे बाल होते हैं, जो आमतौर पर हेयरलाइन के आसपास, सामने और किनारों से लेकर गर्दन के पिछले हिस्से तक पाए जाते हैं। इन्हें पीच फ़ज़ (Peach fuzz) या वेल्लस (Vellus) के रूप में भी जाना जाता है। वे छोटे, पतले और हल्के रंग के होते हैं।
ये बाल अक्सर कनपटी के आसपास, माथे, कानों के ठीक ऊपर और गर्दन के पिछले हिस्से पर देखे जाते हैं। यह अक्सर नए बालों के उगने के कारण दिखता है। यह एक अनियमित हेयरलाइन बनाता है और इसे ब्लो-ड्रायर या स्ट्रेटनिंग आयरन से मैनेज करना भी मुश्किल (deal baby hair) हो सकता है।

क्यों होते हैं बेबी हेयर (causes of baby hair)

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ ट्रिचोलोगी के अनुसार, यह हेयरलाइन के आसपास नए टर्मिनल हेयर, सामान्य स्कल हेयर के बढ़ने के कारण हो सकता है। ये हेयर लॉस के कारण भी हो सकते हैं। हेयर स्टाइलिंग जैसे कि बालों को ब्लो-ड्राई करना या बार-बार हीट-स्टाइलिंग के अन्य रूपों का उपयोग करने या अत्यधिक ब्रश करने के कारण बाल कमजोर हो सकते हैं।
इससे हेयर फॉलिकल, हेयरलाइन और कनपटी के आसपास के हिस्से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। इससे ये रोम कमजोर हो जाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप बाल झड़ने लगते हैं और बेबी हेयर बनने लगते हैं। जेनेटिक्स भी बेबी हेयर ज्यादा होने की एक वजह हो सकती है।

यहां हैं बेबी हेयर से डील करने के 5 उपाय (tips to deal with baby hair)

1 हेयर फ्रिज्ज को ठीक करना (Treating Hair Frizz)

बेबी हेयर खराब तब ज्यादा खराब दिखते हैं, जब वे ड्राई और कर्ली होते हैं। ये सिर से सीधे चिपके होते हैं। ज्यादातर मामलों में, सिर के शीर्ष पर स्थित छोटे उड़े हुए बालों को कर्ली हेयर ठीककर काफी हद तक कम किया जा सकता है। बाल अच्छी तरह नमीयुक्त होने चाहिए।
हीट से बालों को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। नियमित आधार पर एंटी-फ्रिज़ शैम्पू और एंटी-फ़्रिज़ सीरम का उपयोग (remedies to deal baby hair) करने पर बेबी हेयर से छुटकारा पाया जा सकता है।

baby hair theek karne ke liye frizz hair theek karen
ज्यादातर मामलों में, सिर के शीर्ष पर स्थित छोटे उड़े हुए बालों को कर्ली हेयर ठीककर काफी हद तक कम किया जा सकता है।चित्र : अडोबी स्टॉक

2 गीले बालों पर ब्रश न करें (Do not brush wet hair)

अगर बाल ज्यादा गीले होते हैं, तो उनके टूटने का खतरा भी अधिक होता है। गीले बालों को कुछ देर के लिए छोड़ दें, उन्हें सूखने दें। इसे सेट करने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का उपयोग करें। बालों के साथ हमेशा धैर्यपूर्वक व्यवहार करें। उन्हें बहुत जोर से खींचने या झाड़ने से बचना चाहिए। हमेशा निचले बालों पर पहले कंघी करनी चाहिए पार्ट में बांटकर धीरे-धीरे कंघी करें।

3 हीटिंग से बचें (lower heat)

गर्मी से होने वाले समग्र नुकसान को रोकने का एक तरीका यह है कि सप्ताह में कम से कम एक बार बालों को सभी तरह की स्टाइलिंग मशीन से छुट्टी दें। स्टाइलिंग उपकरणों से होने वाली क्षति को कम करने के लिए सिरेमिक बर्तनों का चुनाव करें।
शुद्ध प्लांट बेस्ड तेल और एसेंशियल आयल से युक्त विटामिन और मिनरल मिलकर बालों की रक्षा करते हैं। उन्हें मॉइस्चराइज़ और रीजूवेनेट कर बेबी हेयर से छुटकारा दिला सकते हैं।

4 नियमित रूप से तेल लगाएं (Hair oiling for baby hair)

बेबी हेयर अक्सर सूखे और क्षतिग्रस्त बालों का परिणाम होते हैं। इसलिए पोषण की अतिरिक्त खुराक के लिए तेल लगाएं। तेल बालों का टूटना कम करके हेल्दी और चमकदार बनाता है।आर्गन और लैवेंडर हेयर ऑयल बालों की सभी समस्याओं का समाधान कर बालों के झड़ने को रोकता है।

hair oiling hai jaruri
बेबी हेयर खत्म करने के लिए पोषण की अतिरिक्त खुराक दें और तेल लगाएं। चित्र : अडॉबी स्टॉक

5 सोचसमझकर स्टाइलिंग उत्पादों का उपयोग करें (Use styling products wisely)

बढ़िया स्टाइलिंग प्रोडक्ट ढूढ़ना भी महत्वपूर्ण है। ध्यान दें कि पतले बालों वाले किसी व्यक्ति को मोटे या मोटे बालों वाले किसी व्यक्ति की तरह भारी स्टाइलिंग प्रोडक्ट की आवश्यकता नहीं होगी। इसलिए हमेशा उत्पाद के वजन को बालों की बनावट से मेल खाने का प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा एक ऐसे फ़ॉर्मूले की तलाश करें, जो प्रोडक्ट को न्यूनतम रखें और बेबी हेयर की केयर करें।

यह भी पढ़ें :- कलरिंग से डैमेज हो रहे हैं बाल, तो उन्हें हेल्दी बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख