आज आप अधिक तरोताजा महसूस करेंगी परंतु आज अपने खान-पान की आदतों को लेकर विशेष रूप से सचेत रहने की आवश्यकता है। साथ ही सेहत को संतुलित रखने के लिए समय पर सोना उचित रहेगा। योग का अभ्यास और शाम की सैर आपको शारीरिक रूप से सक्रिय रहने में मदद करेगी। साथ ही आपकी ऊर्जा शक्ति को भी नियंत्रित रखने का काम करती है। इस समय बच्चों की सेहत के प्रति विशेष रूप से सचेत रहें।
आज आपका कार्य संतुलित रहेगा। परंतु लंबित कार्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित रखने की आवश्यकता है। साथ ही आज लोगों पर भरोसा करते वक्त सचेत रहने का प्रयास करें। वहीं सीनियर्स कार्य को लेकर आलोचनात्मक हो सकते हैं, परंतु इसे व्यक्तिगत रूप से न लें, क्योंकि यह पूरी टीम के लिए हो सकता है। वहीं आयोजित मीटिंग आपके पक्ष में काम कर सकती है। परंतु अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता परिणाम आने तक इंतजार करने की जरूरत है।
माता-पिता कि सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है। वहीं अपने जीवन में चल रहे तनाव से जुड़े किसी निर्णय को लेकर परिवार के सदस्यों से सलाह ले सकती हैं। ज्यादा से ज्यादा समय घर बालों को देने की कोशिश करें। वही आज सामाजिक दायित्वों से दूरी बनाते हुए शरीर को पर्याप्त आराम दें। पार्टनर सपोर्टिव रहेंगे और आपको समझाएंगे साथ ही स्पेस देने की भी कोशिश कर सकते हैं। यदि आप सिंगल हैं, तो आज परिवार के सदस्यों के माध्यम से किसी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। ऐसे में चीजों को धीमी गति से आगे बढ़ने दें।
एक्टिविटी टिप – काम के बाद वर्कआउट करने से मदद मिलेगी।
कार्य के लिए शुभ रंग – हल्का हरा
प्यार के लिए लकी रंग – गहरा गुलाबी
कर्म टिप – फिजूल की बातों को जाने दें।
यह भी पढ़ें: विश्व तंबाकू निषेध दिवस: आपके मसूड़ों और दांतों को इन 5 तरीकों से नुकसान पहुंचाता है तंबाकू