scorecardresearch

चावल के आटे से घर पर ही पाएं अपने रूप में निखार, आजमाएं ये 5 DIY राईस फ्लोर फेस मास्क 

चावल के आटे में मौजूद खास पोषक तत्व आपकी त्वचा को दाग-धब्बों को हटाकर उसे नया और ताज़ा लुक दे सकता है। 
Updated On: 20 Oct 2023, 09:23 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Rice flour scrub ke fayde
चावल के आटे में ग्लीस्रीन मिलाकर उसका पेस्ट बना लें और उससे स्क्रबिंग करें। चित्र: शटरस्टॉक

सबसे आसान और फायदेमंद ब्यूटी सीक्रेट्स में से एक है चावल के आटे का फेस पैक। यह प्राकृतिक सामग्री (natural ingredient) जो हमारी रसोई में आसानी से मिल जाती है, त्वचा की बहुत सारी समस्याओं से निजात दिला सकती है। चावल के आटे का फेस पैक न सिर्फ चेहरे की टैनिंग हटाता है, बल्कि अनइवन टोन को भी ठीक करता है। आइए जानते हैं कैसे बनता है चावल के आटे का फेस पैक ( How to use rice flour face mask) और क्या हैं इसके फायदे (rice flour face mask benefits)। 

पहले जानिए क्यों खास है चावल के आटे का फेस पैक 

त्वचा के लिए चावल के आटे का उपयोग त्वचा की रंगत निखारने, सन टैन दूर करने और उस पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करने के लिए किया जा सकता है। ये पिंपल्स और मुंहासे वाली त्वचा के लिए भी मददगार साबित हो सकता है। बस यह सुनिश्चित करें कि आप फेस पैक को ताज़ा बनाएं और इसे अपनी त्वचा पर काफी देर तक लगा रहने दें। इसे धोते समय कोमल रहें।

1 मुंहासों और धब्बों के लिए : चावल का आटा और टी बैग फेस पैक

चावल के आटे से बने इस शानदार फेस पैक में ब्लैक टी के एंटीऑक्सिडेंट शामिल हैं जो त्वचा से हानिकारक विषाक्त पदार्थों (toxic), काले धब्बों, मुंहासे पैदा करने वाले एजेंटों को स्किन से रिमूव करते हैं और आपको मिलती है मनचाही ग्लोइंग स्किन।

इस पैक के लिए आपको चाहिए 

1 बड़ा चम्मच चावल का आटा

एक ब्लैक टी बैग

थोडा सा गरम पानी

1 चम्मच शहद

twacha ke liye faydemand hai doodh
त्वचा के लिए फायदेमंद है चावल का आटा। चित्र: शटरस्‍टॉक

इस्तेमाल करने का तरीका:

एक कटोरी को आधा उबलते पानी से भरें और एक ब्लैक टी बैग को 2-3 मिनट के लिए इसमें भिगो दें।

इसके बाद इसमें चावल का आटा और शहद मिलाएं।

एक चिकना पेस्ट बनाएं और धीरे-धीरे गोल घुमाते हुए फेस पर इससे मालिश करते हुए पूरे चेहरे पर लगाएं।

10-15 मिनट इसे सूखने दें।

चेहरा ठंडे पानी से धो लें।

 2 डार्क पिग्मेंटेशन के लिए : चावल का आटा, हल्दी और क्रीम (मलाई) फेस पैक

चावल के आटे का यह फेस मास्क नेचुरल न्यूट्रीएंट्स से भरपूर होने के कारण ड्राई, थकी और डल स्किन  के लिए सबसे प्रभावी घरेलू उपचारों में से एक है।

इस पैक के लिए आपको चाहिए

चावल का आटा – 1 छोटा चम्मच 

फ्रेश क्रीम – 1 छोटा चम्मच 

हल्दी पाउडर – 1 चुटकी 

pigmentation ke karan kya hain
त्वचा पिगमेंटेशन में भी लाभदायक है। चित्र: शटरस्‍टॉक

इस्तेमाल करने का तरीका:

एक कटोरे में चावल का आटा, ताजी क्रीम और हल्दी पाउडर मिलाएं।

मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

ठंडे पानी से धोने से पहले इसे 10-15 मिनट तक सूखने दें।

इसे सप्ताह में कम से कम एक बार ज़रूर इतेमाल करें।

यह भी पढ़ें: डांसिंग और बॉक्सिंग शरीर के साथ ब्रेन को भी बनाते हैं मजबूत, जानिए इस बारे में क्या कहते हैं शोध 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अगला लेख