शहनाज़ हुसैन के इन 6 DIY टिप्स को फॉलो कर बन जाएं दिवाली पार्टी की शान

त्योहारों का मौसम शुरु हो चुका है। घर की साफ-सफाई, ऑफिस के टार्गेट के साथ यह अपनी स्किन को भी एक्स्ट्रा ग्लो देने का टाइम है। तो चलिए जानते हैं वे टिप्स जो आपकी स्किन को फेस्टिवल वाला ग्लो दे सकें। 
सभी चित्र देखे Diwali party ke liye follow karen ye steps
दिवाली पार्टी के लिए घरेलू नुस्खे से तैयार करें ये खास स्किन केयर मास्क। चित्र : अडोबी स्टाॅक
Shahnaz Husain Published: 8 Nov 2023, 21:30 pm IST
  • 132

रोशनी के उत्सव के साथ ही स्किन को चमकदार बनाने का समय आ गया है। घर के कोने-कोने की सफाई करने के बाद यह जरूरी है कि थोड़ा समय आप अपने लिए भी निकालें। स्किन केयर भी सेल्फ केयर का एक जरूरी हिस्सा है। तो चलिए जानते हैं आपकी रसोई में मौजूद उन जादुई उत्पादों के बारे में, जो आपको फेस्टिवल वाला ग्लो (home remedies for glowing skin) दे सकती हैं।

चेहरे को देना है फेस्टिवल वाला ग्लो तो आपके काम आएंगे ये 6 घरेलू नुस्खे

1 गुलाब देगा त्वचा को फूलों सी नर्मी 

रोजाना ठंडे गुलाब जल से स्किन को टोन करें। गुलाब जल को फ्रिज में रखें और इसका इस्तेमाल त्वचा को पोंछने के लिए करें। फिर, त्वचा को सहलाएं। गालों पर, बाहर और ऊपर की ओर ले जाते हुए प्रत्येक स्ट्रोक को कनपटी तक करें और हल्का दबाव डालें। माथे पर, बीच से शुरू कर दोनों तरफ से बाहर की ओर जाएं और कनपटी तक करें। ठुड्डी पर गोल गोल घुमाते हुए सहलाएं। गुलाब जल से भीगे हुए कॉटन वूल पैड से स्किन को तेजी से थपथपाएं।

rose water har tarah ki skin ke liye kam kar sakta hai
गुलाब जल हर तरह की त्वचा के लिए काम कर सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

2 बादाम करेगा डेड स्किन को रिमूव

फेशियल स्क्रब से भी त्वचा पर चमक आती है। यह डेड स्किन सेल्स को हटाता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। पिसे हुए बादाम को दही में मिलाएं। सूखे और पिसे हुए पुदीने के पत्ते डालें। इससे त्वचा में चमक आती है। मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। फिर, धीरे से रगड़ें, कुछ देर बाद पानी से धो लें। या, अखरोट पाउडर, शहद और नींबू के रस से चेहरे का स्क्रब बनाएं। इसी तरह लगाएं।

3 चोकर वाला उबटन लाएगा फेस्टिवल वाला निखार

पहले त्वचा के लिए “उबटन” घर पर ही बनाया जाता था। इसमें गेहूँ की भूसी (चोकर), बेसन, दही या दूध की मलाई और एक चुटकी हल्दी मिलाकर तेल के साथ शरीर पर लगाते थे। 20 से 30 मिनट बाद उबटन धोने पर त्वचा साफ, मुलायम और चमकदार होती है।

4 शहद और अंडे से दें स्किन को पोषण 

“पिक-मी-अप” फेस मास्क आपकी त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है। अंडे की सफेदी में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद पानी से धो लें। रूखी त्वचा के लिए शहद में अंडे की जर्दी और थोड़ा सा दूध मिलाएं। 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।

5 एक्स्ट्रा निखार के लिए मिक्स फेस मास्क

चेहरे के लिए घर पर मिक्स मास्क बनाएं। दो चम्मच गेहूं की भूसी (चोकर) में एक चम्मच बादाम के आटा (पिसे हुए बादाम), दही, शहद और गुलाब जल मिलाएं। सभी चीज़ों को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और होठों और आंखों के आस-पास छोड़कर पूरे चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट बाद इसे धो लें।

Skin ko karein tanning free
ये रेमिडीज़ आपकी स्किन को कर सकती है टैनिंग से मुक्त। चित्र : अडोबी स्टॉक

6 डीप क्लींजिंग करेगा एंटी टैन फेस मास्क 

सफाई और टैन हटाने वाला मास्क भी आप आज़मा सकती हैं। इसके लिए खीरे और पपीते के गूदे को एक चम्मच दही, एक चम्मच शहद, 3 चम्मच दलिया और एक चम्मच नींबू के रस के साथ मिलाएं। रूखी स्किन के लिए शहद में अंडे की जर्दी और थोड़ा सा दूध मिलाएं। इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें और पानी से धो लें। यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है। पैक को धोने के बाद, त्वचा को गुलाब जल में भिगोए हुए कॉटन वूल पैड से सेकें।

रूखी त्वचा के लिए आधा चम्मच शहद, एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच सूखे दूध का पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद पानी से चेहरा धोएं।

यह भी याद रखें 

मास्क हटाने के बाद, चेहरे पर चमक, ताजगी लाने और थकान दूर करने के लिए ठंडे गुलाब जल से चेहरे पर ठंडा सेक लगाएं। इससे चेहरे को पोंछें और फिर तेजी से थपथपाएं। सुस्त और थकी आंखों के लिए, रूई के पैड को गुलाब जल में डुबोकर बंद पलकों पर आई पैड के रूप में इस्तेमाल करें। 10 मिनट आंखें बंद करके आराम करें। यह थकान दूर करता है और आंखों की रोशनी बढ़ाता है। गुलाब की खुशबू मन को शांत रखती है।

यह भी पढ़ें – मुलेठी से लेकर बैम्बू एक्स्ट्रेक्ट तक, यहां है कोलेजन बढ़ाने वाली हर्ब्स को इस्तेमाल करने का तरीका

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 132
लेखक के बारे में

Shahnaz Husain is the founder, chairperson, and managing director of The Shahnaz Husain Group and is considered a pioneer in the realm of herbal beauty in India. ...और पढ़ें

अगला लेख