scorecardresearch

बार-बार होंठों पर जीभ फेरना भी हो सकता है डार्क लिप्स का कारण, जानिए इन्हें कैसे ठीक करना है

कई लोगों को डार्क लिप्स का समस्या अलग-अलग वजाहों से होती है। डार्क लिप्स के कारण कई लोग बहुत ज्यादा डिमोटिवेट भी हो जाते है। आज हम आपको डार्क लिप्स को ठीक करने का तरिका बताएंगे।
Published On: 28 Jun 2023, 08:34 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
dark lips ko thik ktne ke liye ye apay
कई लोगं स्मोकिंग करते है जिसके कारण भी लिप्स का रंग डार्क होत है। चित्र- अडोबी स्टॉक

डार्क लिप्स की समस्या कई लोगों को होती है और ये बहुत आम समस्याा है कई लोगो इसको ठीक करने के लिए कई तरह के मेडिकल तरीकें भी अपनाते है, तो कुछ लोगों को मेडिकल तरीकों से डर लगता है तो वो इसे प्राकृतिक तरीके से ही ठीक करना चाहते है। डार्क लिप्स को कई घरेलु उपायों से ठीक किया जा सकता है यदि वे किसी मेडिकल कंडिशन के कारण न हुए हो तो। कई कारणों से आजकल लोगों के होठ डार्क हो जाते है। जिसमें लाइफस्टाइल भी सबसे बड़ा कारण है।

डार्क होंठ विभिन्न कारकों के कारण हो सकते हैं, जिनमें आनुवंशिकी, जीवनशैली की आदतें और पर्यावरणीय कारक शामिल हैं। हालाँकि आपके होठों के प्राकृतिक रंग को पूरी तरह से बदलना संभव नहीं हो सकता है। कई लोगं स्मोकिंग करते है जिसके कारण भी लिप्स का रंग डार्क होत है, कॉस्मेटिक प्रोडक्टस का अधिक इस्तेमाल भी आपके लिप्स के लिए अच्छा नहीं है।

होंठों को काले होने से बचाना है, तो इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

1 धूम्रपान से बचें और कैफीन का सेवन सीमित करें

धूम्रपान और अत्यधिक कैफीन का सेवन होठों को डार्क कर सकता है। धूम्रपान न केवल होठों पर दाग लगाता है, बल्कि उनका रंग खराब होने और अन्य ओरल स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को भी जन्म देता है। धूम्रपान को सीमित करना या छोड़ना और कैफीन का सेवन कम करने से आपके होठों की उपस्थिति में सुधार करने में मदद मिल सकती है।

hotho ko kala padne se kaise bachayen.
यहां जाने लिप्स पिगमेंटेशन का कारण। चित्र : शटरस्टॉक

2 नियमित रूप से एक्सफोलिएट करें

मृत त्वचा कोशिकाएं होठों पर जमा हो सकती हैं, जिससे वे सुस्त और डार्क दिखाई देने लगते हैं। सौम्य एक्सफोलिएशन मृत त्वचा को हटाने और उन्हें ताज़ा, चमकदार दिखाने में मदद कर सकता है। आप सप्ताह में एक या दो बार अपने होठों को एक्सफोलिएट करने के लिए नरम टूथब्रश या चीनी और शहद जैसी प्राकृतिक सामग्री से बने होममेड लिप स्क्रब का उपयोग कर सकते हैं।

3 हाइड्रेटेड रहें

पूरे दिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीना होठों सहित त्वचा के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। डिहाइड्रेशन से होंठ शुष्क, सुस्त और डार्क दिखाई दे सकते हैं। हाइड्रेटेड रहने के लिए पर्याप्त पानी पीने का लक्ष्य रखें और अपने होठों को अंदर से नमीयुक्त रखें।

4 मॉइस्चराइज़ करें

रूखापन होंठों को डार्क होने में योगदान कर सकता है। नियमित रूप से लिप बाम या प्राकृतिक लिप मॉइस्चराइज़र लगाकर अपने होठों को नमी प्रदाम करें। ऐसे उत्पादों की तलाश करें जिनमें शिया बटर, कोकोआ बटर या बादाम तेल जैसे पौष्टिक तत्व हों। इसके अतिरिक्त, बाहर जाते समय एसपीएफ युक्त लिप बाम का उपयोग करके अपने होठों को धूप से होने वाले नुकसान से बचाएं।

Hotho ko extra care de
आपके होंठों को खास ख्याल की जरूरत है। चित्र : शटरस्टॉक

5 होठों को चाटे नहीं

बार-बार होंठ चाटने से होंठों का रंग डार्क हो सकता है। जब आप अपने होठों को चाटते हैं, तो लार तेजी से इवैपोरेट हो जाती है, जिससे उनमें रूखापन आ जाता है। इससे होंठ डिहाइड्रेट हो सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप ये समय के साथ डार्क या रंग में बदलाव हो सकता है।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

ये भी पढ़े- स्किन एजिंग को धीमा कर सकती है मसूर दाल, जानिए त्वचा पर कैसे करना है इस नेचुरल इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख