scorecardresearch

ओवर स्क्रबिंग से नजर आने लगे हैं ओपन पोर्स, तो इन 4 तरीकों से करें उन्हें ठीक

हमारी स्किन पर छोटे-छोटे छेद होते हैं, जिन्हे ओपन पोर्स कहा जाता है। कई बार कॉस्मैटिक प्रोडक्ट के बहुत ज्यादा इस्तेमाल या स्क्रबिंग से ये बड़े हो जाते हैं। जो भद्दे लगते हैं।
Published On: 27 Feb 2023, 07:02 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
इन रोम छिद्रों से बाल भी निकलते हैं। यह पोर्स हमारे स्किन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। चित्र अडोबा स्टॉक

आपके शरीर पर हर जगह पोर्स होते हैं। ये पोर्स पैर, हाथ और चेहरा, सब जगह होते हैं। ये वास्तव में आपकी त्वचा को सांस लेने और गंदगी बाहर निकालने में मदद करते हैं। इन पोर्स के माध्यम से ही शरीर से पसीना और ऑयल बाहर निकलता है। इन रोम छिद्रों से बाल भी निकलते हैं। यह पोर्स हमारे स्किन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। ये इतने छोटे होते हैं, कि अमूमन नजर नहीं आते। मगर जब किन्हीं कारणों से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचता है, तो ये पोर्स बड़े होकर भद्दे लगने लगते हैं। अगर आप भी ओपन पोर्स की समस्या से परेशान हैं, तो इन 5 तरीकों से इन्हें घर पर ही आप ठीक कर सकती हैं।

चेहरे के टी जोन पर दिखते हैं सबसे ज्यादा ओपन पोर्स

अक्सर आपके फेस के टी जोन पर सबसे ज्यादा पोर्स उभरे हुए दिखाई देते हैं। जैसे आपके माथे पर, नाक पर त्वचा पर खुले छिद्र होने से आपका चेहरा सुस्त और बूढ़ा दिख सकता है। पोर्स में गंदगी जमा हो जाने से यह बंद हो जाते हैं। पोर्स जब गंदगी से बंद हो जाते हैं, तो ये पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और सीबम के अधिक उत्पादन का कारण बनता है। त्वचा के विषाक्त पदार्थों को हटाने के लिए छिद्र महत्वपूर्ण है, लेकिन बढ़े हुए छिद्र चिंता का कारण हो सकते हैं।

ये भी पढ़े- ब्रेन पावर और फोकस बढ़ा सकते हैं ये 5 माइंड गेम्स, बच्चों से लेकर बड़ों तक के हैं काम के

इन 4 तरीकों से करें ओपन पोर्स को डील

अक्सर आपके फेस के टी जोन पर सबसे ज्यादा पोर्स उभरे हुए दिखाई देते हैं।

1 एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर स्किन टोनर के रूप में काम करता है। इसमें एंटी इंफ्लामेटरी गुण और रोगाणुरोधी गुण पाए जाते है। एप्पल साइडर आपके एक्ने और ब्रेकआउट को खत्म करता है। विनेगर त्वचा के पीएच को संतुलित करता है और पोर्स को कम करके स्किन को टाइट करता है।

दो चम्मच पानी के साथ एक चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। एक कॉटन बॉल को इस मिश्रण में भिगोकर अपने चेहरे पर लगाएं। इसे धोने से पहले पांच से दस मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हमेशा की तरह अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करें।

2 बर्फ के टुकड़े

आइस क्यूब को त्वचा पर लगाना बड़े पोर्स से छुटकारा पाने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है। बर्फ त्वचा को टाइट करता है और बड़े पोर्स को सिकुड़ने में मदद करता है। उपाय बहुत आसान है। मेकअप लगाने से पहले अपने चेहरे पर बर्फ लगाना एक बेहतरीन उपाय है। यह आपके चेहरे में रक्त प्रवाह को बढ़ाकर आपकी त्वचा के स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है।

एक कपड़े में कुछ बर्फ के टुकड़े डालकर कुछ सेकंड के लिए अपनी त्वचा पर लगाएं। बर्फ नहीं हो तो आप बस ठंडे पानी से भी अपना चेहरा धो सकते हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

ये भी पढ़े- Binge drinking side effects : इन 6 कारणों से आपकी त्वचा के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है ज्यादा शराब पीना

आइस क्यूब को त्वचा पर लगाना बड़े पोर्स से छुटकारा पाने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है।

3 बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करने में मदद कर सकता है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स और एक्ने को कम करने में मदद करते हैं।

दो बड़े चम्मच गुनगुने पानी में दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना है और इस मिश्रण को अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए फैलाना है। इसे पांच मिनट के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें। अच्छे परिणाम के लिए आप इसे सप्ताह में कम से कम तीन से चार बार करें।

4 मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन को ठीक करने के लिए काफी प्रसिद्ध है। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और अत्यधिक तेल को आसानी से सोख लेता है। मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करने के लिए, इसे एक चम्मच गुलाब जल के साथ मिलाएं और पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। इसे पूरी तरह से सूखने दें इसे थोड़े से पानी के साथ गोलाकार गति में रगड़ें। अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

ये भी पढ़े- लंबे और घने बाल चाहिए तो उन्हें अंदर से दें पोषण, मददगार होंगे ये 4 फूड्स

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख