स्कैल्प पर पपड़ी जमा होने लगी है, तो बेकिंग सोडा शैंपू आ सकता है आपके काम, जानिए इसे बनाने और लगाने का तरीका

DIY बेकिंग सोडा वॉश बनाने के लिए, आपको जितना बेकिंग सोडा लेना है उसका 3 गुना पानी लेना है। इसमें गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बचें। सामग्री को एक छोटे कटोरे में तब तक मिलाएं जब तक वे गाढ़ा पेस्ट न बन जाएं।
baking soda shampoo
बेकिंग सोडा शैम्पू का उपयोग तभी करना चाहिए, जब आपके स्कैल्प को गहराई से साफ करना हो। चित्र- अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Updated: 21 Mar 2024, 04:08 pm IST
  • 134

यदि आपकी स्कैल्प में अधिक बिल्डअप हो रहा है, तो यह शैम्पू करने का समय हो सकता है। बाज़ार में कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन प्राकृतिक नुस्खे आपकी स्कैल्प और बालों को गहराई से साफ करने में मदद करते हैं। इसलिए हमारे पास आपके लिए एक DIY बेकिंग सोडा शैम्पू हैं। जिसमें कोई भी हार्श कैमिकल मौजूद नहीं है। जिससे आपके बाल रफ और रूखे होने से बचे रहते हैं।

बैकिंग सोडा का DIY क्लेरिफाइंग स्कैल्प वॉश

इसके लिए आपको चाहि

1 भाग बेकिंग सोडा
3 भाग गुनगुना पानी
छोटी कटोरी

ऐसे बनाएं हेयर वॉश

आपको एक छोटी कटोरी में दोनों सामाग्रियों को डालना है और इसे तब तक मिक्स करना है जब तक की ये समान रूप से अच्छी तरह से मिल न जाएं।

Baking soda baalon ke liye kaise faydemand hai
बेकिंग सोडा से फॉलिकल्स को मज़बूती मिलती है और स्कैल्प भी हेल्दी रहता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

बेकिंग सोडा वॉश का इस्तेमाल करने पहले जानें ये बातें (How to use baking soda shampoo)

बालों में सफेद पपड़ी जमा होने पर ही करें इसका इस्तेमाल

सबसे पहले ये बात आपको जान लेनी चाहिए कि क्लेरिफाइंग शैंपू रोज उपयोग के लिए नहीं होते हैं, चलिए जानते है कि इनका उपयोग कब करना सही है। पहले संकेत आपको तब मिलते है जब आपको अपने स्कैल्प पर अधिक बिल्डअप दिखे, जो अक्सर स्पष्ट होता है और रूसी जैसे सफेद परत के रूप में दिखता है। ये हेयर केयर प्रोडक्ट, मृत त्वचा कोशिकाएं, सीबम और पसीना जमा होने के कारण होता है।

सोडा को 3 गुना पानी के साथ मिलाएं

DIY बेकिंग सोडा वॉश बनाने के लिए, आपको जितना बेकिंग सोडा लेना है उसका 3 गुना पानी लेना है। इसमें गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बचें। सामग्री को एक छोटे कटोरे में तब तक मिलाएं जब तक वे गाढ़ा पेस्ट न बन जाएं। इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं। शैम्पू तब सबसे अच्छा काम करता है जब इसे उपयोग से ठीक पहले बनाया गया हो। इसलिए इसे बनाकर स्टोर न करें।

अंत में एप्पल साइडर विनेगर से धोएं

यदि आप बेकिंग सोडा वॉश से बालों को धोते है, तो एप्पल साइडर विनेगर से अंत में बालों को साफ करें। ध्यान रखें कि बेकिंग सोडा में पीएच बहुत अधिक होता है, जो बालों के क्यूटिकल्स को खोल सकता है। ऐप्पल साइडर बालों के क्यूटिकल्स को सील करने, घुंघराले बालों को कम करने और चमक बढ़ाने में मदद करेगा।

बेकिंग सोडा से बालों में धीरे-धीरे मसाज करें

अपने बालों पर तब तक पानी डाले जब तक प्रत्येक बाल गीला न हो जाए, फिर पानी बंद कर दें। शैम्पू को सिर की त्वचा से शुरू करके सिरे तक लगाएं। यह पारंपरिक शैम्पू की तरह झाग भी नहीं देगा क्योंकि इसमें कोई साबुन नहीं है। मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं, लेकिन बहुत ज़ोर से न रगड़ें। नहीं तो बेकिंग सोडा आपकी स्कैल्प को डैमेज कर सकता है।

gharelu upaay
बेकिंग सोडा का अधिक इस्तेमाल त्वचा को पहुंचा सकता है नुकसान। चित्र शटरस्टॉक।

यह भी याद रखें

सभी घरेलू नुस्खों की तरह, बेकिंग सोडा शैम्पू का उपयोग सावधानी से करना चाहिए। क्लीनिक डर्माटेक की डर्मेटोलॉजिस्ट कल्पना सौलंकी बताती है कि “बेकिंग सोडा, जिसका पीएच आमतौर पर 8 और 9 के बीच होता है, जो की अत्यधिक एल्कलाइन है। आपकी स्कैल्प, शरीर की बाकी त्वचा की तरह, बैक्टीरिया और फंगल को बढ़ने से रोकने के लिए स्वाभाविक रूप से एक एसिडिक पीएच बनाए रखती है।

नतीजतन, बेकिंग सोडा जैसे एल्कलाइन उत्पाद आपके सिर के पीएच संतुलन को बिगाड़ सकते हैं। बेकिंग सोडा का एल्कलाइन होना बालों के क्यूटिकल्स को भी बाधित कर सकता है, जिसके परिणामस्वरूप बाल शुष्क हो सकते है।”

बेकिंग सोडा शैम्पू का उपयोग तभी करना चाहिए, जब आपके स्कैल्प को गहराई से साफ करना हो। यदि आपके बाल बहुत सूखे हैं, तो इस शैम्पू को छोड़कर एप्पल साइडर विनेगर का उपयोग करना चाहिए। बेकिंग सोडा कई त्वचा पर संवेदनशील हो सकता है इसलिए सीधे स्कैल्प पर इसका इस्तेमाल करने से पहले इसका पैच टेस्ट करना जरूरी है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

ये भी पढ़े- आयरन डेफिशिएंसी तो नहीं थकान और झड़ते बालों का कारण? एक्सपर्ट बता रहे हैं इसके लिए आयुर्वेदिक उपाय

  • 134
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख