आंखों से संबंधित एलर्जी के कारण आपका स्वास्थ्य संवेदनशील रहेगा। आज माइग्रेन, चक्कर और मामूली सिर दर्द से परेशान रह सकती हैं। ऐसे में शरीर को आवश्यकता अनुसार आराम देने का प्रयास करें। वहीं आज नींद पूरी न होने के कारण पूरे दिन आलस महसूस जर सकती हैं। काम की व्यस्तता में भी मील स्किप करने से बचें। वहीं अपने खानपान के पैटर्न में सुधार करने के साथ पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर खुद को हाइड्रेटेड रख सकती हैं। साथ ही खुद को मानसिक रूप से संतुलित रखने का प्रयास करें।
आज आपका कार्य संतुलित रहेगा। आप टीम के लिए नए सदस्य की नियुक्ति और कार्य में नए लोगों को जोड़ने का सोच सकती हैं। वहीं रचनात्मक विचारों को चैनेलाइज करने पर ध्यान केंद्रित रखेंगी। हालांकि, जैसा आप सोचती हैं, सब कुछ वैसा ही हो इसकी उम्मीद करना बेवकूफी होगी। इसलिए परिवर्तन के लिए हमेशा तैयार रहें। आज के दिन किसी भी कार्य में जल्दबाजी न करें। वहीं कोई नया ग्राहक आपसे कार्य संबंधी सलाह की मांग कर सकता है।
परिवार में किसी सदस्य की सेहत बिगड़ने के कारण पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण रहेगा। ऐसे में व्यस्त कार्यसूची से समय निकालकर उन्हें डॉक्टर के पास ले जाएं। वहीं पार्टनर सपोर्टिव रहेंगे, साथ ही आपको सलाह और सुझाव दे सकते हैं। उनकी बातों को समझने का प्रयास करें। कभी-कभी दूसरों की राय और दृष्टिकोण भी हमारे काम आ सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने के कारण, सामाजिक जीवन को समय नहीं दे पाएंगी। यदि आप सिंगल है, तो अतीत कि किसी अनुभव को लेकर अपने वर्तमान को प्रभावित कर सकती हैं। ऐसे में खुद को दोष देने की जगह, आगे की सोचने से मदद मिलेगी।
एक्टिविटी टिप – प्रकृति के बीच समय बिताने से मदद मिलेगी।
कार्य के लिए शुभ रंग – भूरा
प्यार के लिए शुभ रंग – हल्का नीला
कर्म टिप – कार्य में विलंब न करें।
यह भी पढ़ें: गर्मियों में ग्लोइंग और यंग स्किन के लिए जानिए कैसे करना है टमाटर का इस्तेमाल