गर्मियों में ग्लोइंग और यंग स्किन के लिए जानिए कैसे करना है टमाटर का इस्तेमाल

त्वचा की किसी भी समस्या से निपटने के लिए टमाटर से बेहतरीन और कुछ नहीं है। यह ड्राई से लेकर तैलिए त्वचा तक हर स्किन के लिए फायदेमंद है।
Yaha hain tomato facial ke kuchh khas tips
यहां हैं टोमैटो फेशियल के कुछ खास स्टेप्स। चित्र : शटरस्टॉक

जब स्किन केयर की बात आती है, तो आपको उन इंग्रीडिएंट्स की तलाश में दूर-दूर जाने की ज़रूरत नहीं है जो आपको स्वस्थ और चमकदार त्वचा प्रदान करें। कुछ समग्रियां लगभग हर रसोई में आसानी से उपलब्ध रहती हैं और सभी को पसंद है। ऐसा ही एक इंग्रीडिएंट है टमाटर जिसमें कई विटामिन और पोषक तत्व होते हैं जो आपको अपने सपनों की त्वचा दे सकते हैं। आइए जानते हैं जवां और निखरी त्वचा के लिए कैसे करना है टमाटर का इस्तेमाल (How to use tomato for skin)।

टमाटर में पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट, डैमेज त्वचा की मरम्मत कर सकते हैं और उसकी प्राकृतिक, स्वस्थ चमक को बनाए रखने में मदद कर सकती हैं। इसके एसिडिक गुण, तैलीय और मुंहासे वाली त्वचा वाली महिलाओं के लिए एक उत्कृष्ट घटक बनाते हैं।

तो चलिये जानते हैं कि त्वचा के लिए कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है टमाटर (How to use tomato for skin)?

1. ऑयली स्किन के लिए कैसे इस्तेमाल करें टमाटर (How to use tomato for oily skin)

एक टमाटर को आधा काट कर पूरे चेहरे पर मलें।
इसे 10-15 मिनट के लिए आराम दें और फिर चिकनी, मुलायम और मैट दिखने वाली त्वचा पाने के लिए धो लें।
नियमित उपयोग से, यह अत्यधिक तैलीय त्वचा की समस्या का समाधान करेगा और आपकी त्वचा के प्राकृतिक पीएच स्तर को संतुलित करेगा।

skin ke liye tamatar
आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है टमाटर। चित्र : शटरस्टॉक

2. डैड स्किन हटाने के लिए कैसे करें टमाटर का इस्तेमाल (How to use tomato for dead skin)

आपने टमाटर के गूदे में चीनी मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाने के बारे में सुना होगा, लेकिन हमारा सुझाव है कि आप इसे केवल बॉडी स्क्रब के रूप में ही इस्तेमाल करें।

आपके चेहरे की त्वचा संवेदनशील होती है और चीनी के दानों से आसानी से जलन हो सकती है।
चेहरे की त्वचा के लिए टमाटर के लाभों को प्राप्त करने के लिए आप गूदे को वैसे ही लगा सकते हैं।

3. पिंपल्स हटाने के लिए कैसे इस्तेमाल करें टमाटर (How to use tomato for pimples)

एक टमाटर का गूदा निकाल लें और उसमें टी ट्री एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं।

अच्छी तरह मिलाएं और पूरे चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।

एक्ने प्रोन स्किन का इलाज करने के लिए इसे सप्ताह में दो से तीन बार दोहराएं।

tamatar ke fayade
टमाटर है अच्छा। चित्र: शटरस्टॉक

4. त्वचा में निखार पाने के लिए कैसे इस्तेमाल करें टमाटर (How To use tomato for Skin Whitening)

एक कटोरी में एक टमाटर का रस लें और उसमें थोड़ी मात्रा में हल्दी पाउडर और पर्याप्त चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें।

इस स्किन-ब्राइटनिंग पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने तक रेस्ट करें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

मास्क को धो लें और फर्क नोटिस करें!

यह भी पढ़ें : चेहरे के रोमछिद्र ज्यादा खुले हुए हैं, तो ये 4 घरेलू उपाय हो सकते हैं आपके लिए मददगार

  • 146
लेखक के बारे में

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख