आपने अक्सर महसूस किया होगा कि सर्दियों में त्वचा बहुत ज्यादा फ्लेकी हो जाती है और सुस्त नज़र आने लगती है। जिसकी वजह से बालों में डैंड्रफ की समस्या आने लगती है और त्वचा में भी रूखापन बढ़ जाता है। यह समस्या सर्दियों में ज्यादा आम है, लेकिन इसके अलावा भी हो सकती है, जिसका कारण डिहाइड्रेशन या त्वचा सम्बन्धी कोई बीमारी हो सकती है। पर्याप्त नमी और हाइड्रेशन न मिलने के कारण स्कैल्प ड्राई हो जाती है। इससे खुजली, पपड़ीदार त्वचा और जलन हो सकती है। यह बालों को रूखा भी बना सकता है क्योंकि स्कैल्प का तेल बालों को कंडीशन करने में मदद करता है।
तो यदि आपकी स्कैल्प भी आजकल पपड़ीदार हो गई है और आपको नहीं समझ आ रहा है कि इससे कैसे छुटकरा पाएं तो अपनाएं ये उपाय। मगर उससे पहले जान लेते हैं फ्लेकी स्कैल्प के बारे में
जब आपकी स्कैल्प ज्यादा ड्राई हो जाती है और इसे सही मॉइस्चराइजेशन नहीं मिलता है, तो यह फ्लेकी हो जाती है। इअक्सर बालों में ससे रूसी की तरह दिखने वाले गुच्छे बन जाते हैं। फ्लेकिनेस की वजह से स्कैल्प जल्दी गंदा हो जाता है और इसमें डैंड्रफ की समस्या आ जाती है।
यह भी पढ़े – सेहत के साथ बालों के लिए भी कमाल कर सकती है ब्लैक टी, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
बालों को बार – बार बिना तेल लगाए धोने से यह रूखे और बेजान हो सकते हैं, जिसकी वजह से आपकी स्कैल्प ज्यादा पपड़ीदार हो सकती है। इसलिए हमेशा नहाने से पहले बालों को अच्छी ऑयल मसाज दें।
नीम डरे स्कैल्प के इलाज के लिए बिल्कुल सही है। NCBI के अनुसार इसमें एंटीडैन्ड्राफ गुण मौजूद होते हैं। बस नीम को स्कैल्प में मालिश करें और इसे आधा घंटे के लिए लगा रहने दें। फिर इसे हेड एंड शोल्डर शैम्पू से धो लें।
हेयर मास्क आपको अपने बालों को गहराई से मॉइस्चराइज़ करने और प्राकृतिक नमी को बनाये रखने में मदद करते हैं। इसके लिए आप घर पर बनाये किसी भी मास्क का प्रयोग कर सकती हैं जैसे केले और शेहद का। यह बालों को सही पोषण देनें और नमी बनाये रखने में मदद करेगा।
नींबू का रस ड्राई स्कैल्प को ठीक करने में मदद कर सकता है। नींबू के रस में मौजूद साइट्रिक एसिड डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है। यह स्कैल्प के पीएच को एडजस्ट करता है। आप भी अपनी स्कैल्प पर एलोवेरा, तेल, शहद से नींबू के रस की मालिश करें, इसे 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर एंटी-डैंड्रफ शैम्पू से धो लें।
यदि आप सर्दियों में बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहा रही हैं, तब भी आपकी स्कैल्प काफी ड्राई हो सकती है। ज्यादा गर्म पानी से नहाने से बाल कमजोर भी हो सकते हैं। इसलिए हल्के गुनगुने पानी से नहाएं।
यह भी पढ़े – 35 पार कर रहीं हैं, तो अपने वैनिटी केस में जरूर रखें ये 5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स