स्किन के लिए जादुई उपचार है रोज़हिप ऑयल, यहां जानिए इसे इस्तेमाल करने का बेस्ट तरीका

रोज़हिप ऑयल से स्किन की नमी बरकरार रहती है और कोलेजन बूस्ट होता है। अगर आप भी चेहरे पर कर रही है रिंकल्स महसूस, तो इस तरह करें रोज़हिप ऑयल को अप्लाई।
Rosehip oil ke fayde
स्किन सेल्स को बूस्ट करने के लिए रोज़हिप ऑयल एक कारगर उपाय है। इसमें विटामिन ए, सी और ई की मात्रा पाई जाती है। । चित्र:शटरस्टॉक
ज्योति सोही Published: 9 Sep 2023, 09:30 am IST
  • 143

चेहरे पर होने वाली झुर्रियांं से खूबसूरती धीरे धीरे कम हो जाती है। आंखों और होठों के नज़दीक बनने वाली फाइन लाइंस उम्र के साथ गहरी होने लगती है। स्किन को हेल्दी बनाने के लिए रोज़हिप ऑयल एक बेहतरीन उपाय है। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन की नमी बरकरार रहती है और कोलेजन बूस्ट होता है। इससे चेहरे की झुर्रियों से राहत मिलने लगती है। अगर आप भी उम्र से पहले चेहरे पर कर रही है रिंकल्स महसूस, तो इस तरह से चेहरे पर करें रोज़हिप ऑयल को अप्लाई ( best way to use Rosehip oil )

विटामिन ए, सी और ई से भरपूर रोज़हिप ऑयल (rosehip oil) स्किन में कोलेजन की मात्रा को बए़ाने में मदद करता है। ये स्किन को आक्सिडेटिव तनाव से बचाकर रखता है। इसे नियमित तौर पर लगाने से स्किन सेल्स बूस्ट होने लगते हैं। ये हमारे स्किन सेल्स और टीशूज को रिपेयर करता है। इसमें मौजूद रेटिनॉल स्किन के लिए एंटी एजिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है। इसे दो बूंद चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा मुलायम और खिली हुई नज़र आने लगती है।

रोज़हिप ऑयल को कैसे करें चेहरे पर अप्लाई

1. चेहरे को माइश्चराइज़ करें

रोज़हिप ऑयल (rosehip oil) चेहरे को माइश्चराइज़ करने का एक आसान तरीका है। सबसे पहले इसे दो बूंद हथेली पर लें और चेहरे पर मेकअप से पहले लगा लें। माइश्चराइज़र चेहरे पर एक थिन लेयर बना देता है, जो हमारे चेहरे को धूल मिट्टी से प्रोटेक्ट करने में मदद करता है।

skin ko rosehip oil se nikhare
स्किन को रोजहिप ऑयल से निखारें। चित्र:शटरस्टॉक

2. फेशियल मसाज के लिए करें प्रयोग

स्किन को अनइवन टोन और समय से पहले आने वाली झुर्रियों से बचाने के लिए रोज़हिप ऑयल (rosehip oil) से मसाज करें। इससे आपके स्किन फर्म होने लगेगी। त्वचा में इलास्टिसिटी बढ़ती है। रोज़हिप ऑयल (rosehip oil) में बराबर मात्रा में जोजोबा ऑयल मिलाएं और चेहरे व गर्दन पर मसाज करें। हाथों से मसाज करने के बाद फेशियल रोलर का भी प्रयोग कर सकते हैं।

3. चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं

1 चम्मच रोज़हिप ऑयल (rosehip oil) में आधा चम्मच ग्रीन टी पाउडर और 2 चम्मच उबले हुए चावल मिलाएं। इन चीजों को आपस में मिलाकर मिश्रण बना लें और इसे चेहरे पर पूरी तरह से अप्लाई करें। इसे आंखों के नीचे और होठों के पास अच्छी तरह से लगाएं। इससे चेहरे पर होने वाले काले घेरों और पिगमेंटेशन से राहत मिलने लगती है। सप्ताह में दो बार इसे अवश्य लगाएं।

4. फेस सीरम है फायदेमंद

स्किली की खोई नमी को लौटाने के लिए हम चेहरे पर सीरम का प्रयोग करते है। स्किन को हेल्दी और सॉफ्ट रखने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल में 10 बूंद रोज़हिप ऑयल (rosehip oil) मिलाकर एक बॉटल में रखें। इसे रोज़ाना दो बूंद चेहरे पर लगा लें। इससे चेहरे की त्वचा मुलायम होने लगेगी। रोज़ाना सुबह इस मिश्रण को अवश्य चेहरे पर लगाएं।

5. मेकअप रूटीन में कैसे करें शामिल

रोज़हिप ऑयल बेहद लाइट तेल होता है। इसका प्रयोग मेकअप से पहले प्राइमर के तौर पर किया जा सकता है। इससे आपका मेकअप दिनभर चेहरे पर टिका रहेगा। चेहरे पर ऑयल की थिक लेयर की जगह हल्की लेयर अप्लाई करें ताकि स्किन इसे आसानी से एब्जॉर्ब कर सके। इसे चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन कैमिकल युक्त मेकअप प्रोडक्टस से भी बचा रहता है।

try this 4 step for massage
चेहरे पर निखार के लिए घर पर करें रोज़हिप ऑयल से मसाज। चित्र एडॉबीस्टॉक।

रोज़हिप ऑयल को कब करें चेहरे पर अप्लाई

स्किन सेल्स की रिपेयरिंग और कोलेजन बूस्ट करने के लिए रोज़हिप ऑयल को रात में सोने से कुछ देर पहले उंगलियों पर लेकर पूरे चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन नियमित रहता है। साथ ही स्किन पर होने वाले दाग धब्बे भी दूर हो जाते हैं। इसे आप रोज़ाना लगा सकती है। अगर आप चेहरे पर रैशेज या सूजन की समस्या है, तो इसे सप्ताह में 2 बार प्रयोग करें। इससे स्किन को फायदा मिलेगा। इसके अलावा सुबह उठकर मेकअप करने से पहले भी इसे चेहरे पर अवश्य लगाएं। इससे दिनभर आपका चेहरे धूल, मिट्टी और सन डैमेज से बचा रहेगा।

ये भी पढ़ें- रेडिएंट स्किन चाहिए तो इन 4 तरीकों से त्वचा पर लगाएं रेड वाइन, बिना पिए आएगा निखार

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 143
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख