scorecardresearch

सर्दी में इन गर्मागर्म परांठा रेसिपीज को बनाएं अपनी मील का हिस्सा

सुबह का नाश्ता हो या दोपहर का लंच क्रिस्पी परांठे, हर मील में अपनी जगह बना लेते हैं। अगर आप चाय के मग के साथ स्टफड परांठे का आनंद लेना चाहती हैं, तो इन रेसिपीज़ को एक बार ज़रूर ट्राई करें।
Updated On: 24 Jan 2023, 05:16 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
kaise banaein parantha
अपने सादे पराठे को और भी अधिक पौष्टिक बनाने के लिए परांठे के आटे में हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल करें। चित्र : अडोबी स्टॉक

सर्दी के मौसम में गर्मागर्म पराठोंं का मज़ा ही कुछ और है। ब्रेकफ्स्ट से लेकर लंच तक हर मील में परांठों का शामिल किया जा सकता है। इनमें लच्छा परांठा से लेकर स्टफ्ड परांठा(stuffed parantha) सब कुछ शामिल है। अक्सर घरों में आलू(potato), प्याज(onion) या फिर गोभी(cabbage) का परांठा बनाया जाता है। इन्हें हम दही, मक्खन और अचार के साथ सर्व करते हैं। अगर आप भी इन परांठों को खाकर बोर हो चुके हैं और कुछ नया इंग्रीडिएंट परांठें(parantha ingredients) के लिए तलाश कर रहे हैं, तो इन परांठों की रेसिपी को ज़रूर नोट कर लें (ABC Parantha recipes)।

एरम(Arum) अजवाइन परांठा बनाने के लिए हमें चाहिए

बॉइल्ड एरम दो से तीन
प्याज आधी कटोरी बारीक कटा हुआ
अजवाइन दो बड़े चम्मच
धनिया पाउडर एक छोटा चम्मच
गरम मसाला एक छोटा चम्मच
लाल मिर्च एक चुटकी
कसूरी मेथी एक चम्मच
हरी मिर्च 1 बारीक कटी हुई
नमक स्वादानुसार

इसे बनाने की विधि
सबसे पहले एरम यानि अरबी को काटकर उबाल लें। जब वो मुलायम हो जाए, तो उसे मैश कर लें।
इसके बाद उसमें अजवाइन, कटी प्याज, हरी मिर्च, कसूरी मेथी मिलाएं।
इस मिश्रण में लाल मिर्च, नमक, गरम मसाला और धनिया पाउडर डालकर मिला दें।
अब इस स्टफिंग को फिलिंग के तौर पर परांठे में भरें।
अब आप तवे पर परांठें को सेकें। आप चाहें, तो मक्खन या दही के साथ इस स्वादिष्ट परांठे का सर्व कर सकते हैं।

बीटरूट (Beetroot)परांठा बनाने के लिए हमें चाहिए

बीटरूट एक कटोरी कसा हुई
गर्म मसाला आधा चम्मच
काली मिर्च एक चुटकी
लाल मिर्च एक चुटकी
धनिया पत्ती 5 से 6
नमक स्वादानुसार

इसे बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए सबसे पहले बीटरूट को धोकर कद्दूकस करें। उसके बाद चुकुंदर के पानी का निचोड़ लें। उस पानी का आप फेंके। उसी पानी को इस्तेमाल करके आटे को गूंथ लें। इससे आटे में हल्का गुलाबी रंग आ जाता है और चुकुंदर के पौष्टिक तत्व भी नष्ट नहीं होते हैं। दूसरी तरफ कसी हुई चुकुंदर में गर्म मसाला, काली मिर्च, लाल मिर्च, नमक डालें। साथ ही काटकर धनिया पत्ती भी मिला दें। अब इस स्टफिंग को आटे की लोई में भरे और परांठें को बेलें। तवे पर डालकर परांठे को घी से तेल से तल लें। अब आपका परांठा सिककर पूरी तरह से तैयार है।

कैरट(carrot) कैबेज(cabbage) परांठा

गाजर एक कटोरी कसी हुई
बंद गोभी एक कटोरी
अदरक एक चम्मच कसा हुआ
प्याज एक बारीक कटा हुआ
गरम मसाला आधा चम्मच
हींग एक चुटकी
लाल मिर्च एक चुटकी
हरी मिर्च एक कटी हुई
नमक स्वादानुसार

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

इसे बनाने के लिए गाजर और बंदगोभी को ग्राइड कर लें। अब इनका रस निकालकर अलग कर दें। मिश्रण तैयार करने के लिए गाजर और बंदगोभी को एक बर्तन में निकालें और उसमें नमक, लाल मिर्च, गरम मसाला, कटा हुआ अदरक, कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च और हींग डालकर मिलाएं। अब इस मिक्स को आटे की लोई में भरकर परांठा बनाएं। आप देखेंगे कि आपका परांठा बनकर एकदम कलरफुल लगेगा, जो न केवल दिखने में खूबसूरत लगता है बल्कि खाने में भी ज़ायकेदार होता है।

इसके अलावा आप चाहें तो घर में बनी कोई भी सब्जी को फिलिंग के तौर पर परांठों को बनाने में इस्तेमाल कर सकते है। परांठों के स्वाद को बेहतर बनाने के लिए आप इसमें थोड़ा सा नमक, मिर्च और मसाला भी एड कर सकते हैं। जो परांठों के ज़यके को बढ़ाने का काम करता है।

ये भी पढ़ें- न्यूट्रिशन के हिसाब से कितना हेल्दी हैं स्टार फ्रूट, जानें फायदों से लेकर खाने के तरीकों तक सब कुछ

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख