लॉग इन

Stay Fit While Partying: नए साल में लेना है पार्टी का मजा, तो फिट रहने के लिए फ़ॉलो करें ये 6 टिप्स

नए साल का आगाज होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। लोग दोस्तों और करीबियों के साथ फुल मस्ती करने के मूड में हैं। होली-डे सीजन और पार्टियों का यह दौर फिट रहते हुए बीते, तभी नए साल का मजा है। छुट्टियों के इस मौसम में आप अपनी फिटनेस का ध्यान रखते हुए नए साल का जश्न मना पाएं, इसके लिए हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं।
अगर आप रोज एक्सरसाइज, जिम, योगा आदि करती हैं, तो वह करती रहें। लेकिन इनमें थोड़ा बदलाव करें। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 23 Dec 2023, 18:30 pm IST
इनपुट फ्राॅम
ऐप खोलें

नया साल शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। चारों ओर पार्टी फीवर जोरों पर है। अकसर जब हम हैपी मूड में होते हैं, तो हेल्दी लाइफ को भूल जाते हैं। पनीर टिक्का, मुर्ग मसाला, फिश फ्राई से लेकर अल्कोहल तक। हेल्दी के साथ-साथ अन्हेल्दी फ़ूड भी हम छुट्टियों में खाते रहते हैं। एक्स्ट्रा कैलोरी गेन का तो हमें ख्याल तक नहीं रहता है। पार्टी और मस्ती तो शरीर पर कहर बरपा देते हैं। जहां जश्न आपका उत्साह बढ़ाएंगे, वहीं यह आपकी फिटनेस को भी पटरी से उतार सकता है। इसलिए पार्टी का मजा लेना है, तो खुद को फिट रखना जरूरी है। इसके लिए कुछ बातों को फ़ॉलो करना न भूलें।

क्यों जरूरी है फिट रहना (Why Fitness is Important)

यश फिटनेस के फाउंडर और फिटनेस एक्सपर्ट यश अग्रवाल बताते हैं, ‘ रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी के साथ नियमित हेल्दी फ़ूड लेना भी जरूरी है। हेल्दी फ़ूड फिजिकल हेल्थ और ब्रेन हेल्थ दोनों के लिए जरूरी है। इससे वेट मैनेजमेंट में मदद मिलती है। बीमारी का जोखिम कम हो सकता है। बोन और मसल्स मजबूत होते हैं। रोजमर्रा की गतिविधियां सही तरीके से हो पाती हैं।

यहां हैं पार्टी के दौरान फिट रहने के लिए 6 टिप्स (Fitness Tips) 

1 खान-पान का ख्याल सबसे अधिक जरूरी (Healthy Diet)

अगर आप चाहती हैं कि आपका होली-डे सीजन खुशगवार गुजरे, तो खानपान का ख्याल रखना सबसे जरूरी है। आपको बैक-टू-बैक कई पार्टी भी करनी पड़ सकती है, जैसे क्रिसमिस पार्टी, ऑफिस पार्टी और फिर नए साल की पार्टी। ऐसे में आपको अपनी दिनचर्या में हाई एनर्जी देने वाला भोजन खाना होगा। अब ऐसा भी नहीं है कि आप खाना बहुत ही कम कर दें या बहुत ज्यादा खाने लग जाएं। कहने का मतलब है कि होली डे सीजन में हल्का लेकिन, हेल्दी और एनर्जी देने वाले आहार लें। ऐसा करने से आप पार्टीज का भी भरपूर लुफ्त उठा पाएंगी। फिर थोड़ा बहुत केक, पेस्ट्रीज जैसी चीजें भी आपको नुकसान नहीं करेंगी।

2 शरीर को हाइड्रेट रखें (Hydration)

हमें बहुत सारा पानी पीने की आवश्यकता तो जरूर होगी। क्योंकि शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। अपने दिन की शुरुआत कम से कम दो गिलास पानी से जरूर करें। चाय,कॉफी की बजाए हर्बल टी पीने का नियम बना लें। मौसमी फलों का जूस और नारियल पानी भी पिएं। पार्टी के दौरान यह सुनिश्चित करें कि आपका शरीर हाइड्रेट रहे। इसलिए खाने से पहले दो कप गर्म पानी या हर्बल टी पीने की कोशिश करें। मॉकटेल या कॉकटेल लेने के बाद पानी जरूर पीती रहें। वैसे तो शराब न ही पिएं तो अच्छा है, लेकिन पी भी रही हैं, तो इसकी मात्रा बहुत कम रखें। साथ ही खाली पेट शराब बिल्कुल न पिएं।

अपने दिन की शुरुआत कम से कम दो गिलास पानी से जरूर करें। चित्र : अडोबी स्टॉक

3 एक्सरसाइज रूटीन में करें थोड़ा बदलाव (change in exercise routine)

अगर आप रोज एक्सरसाइज, जिम, योगा आदि करती हैं, तो वह करती रहें। लेकिन इनमें थोड़ा बदलाव करें। हम यह नहीं कह रहे कि आप वर्कआउट रोज न करें या इससे ब्रेक ले लें, बल्कि आप अपने रुटीन को पार्टी और होली डे सीजन के लिए मॉडल जैसे बना लें। जैसे कोई ऐसी गतिविधियां न करें, जिससे शरीर पर बहुत ज्यादा प्रेशर पड़े। जैसे जिम में हैवी वेट उठाना कुछ दिनों के लिए एवॉइड करें। खाने के बाद 30 मिनट वॉक करने की कोशिश करें। फिर भले ही आपको अपने जिम का समय घटाना पड़े।

4 बैठें कम चलें ज्यादा (Less Sitting more Walking)

ज्यादा बैठना एवॉइड करें। पैदल चलने का विकल्प हो, तो ड्राइविंग आदि को जितना हो सके न करें। जितना हो सके नेचर के करीब जाएं, वॉक करें। इससे आपके शरीर का मेटाबोलिज्म बेहतर रहेगा। आप पार्टी और छुट्टियों का भरपूर आनंद उठा सकेंगी।

5 गैजेट का करें कम प्रयोग (Use less Gadgets)

बर्नआउट से बचने के लिए जरूरी है कि आप भरपूर नींद लें। पार्टियों के इस सीजन में लेट नाइट भी जागना पड़ सकता है। ऐसे में आपको अपनी नींद की भरपाई तो करनी ही होगी। जल्दी जागने और जल्दी उठने की कोशिश करें। इस दौरान जितना हो सके गैजेट्स, स्क्रीन और टीवी से बचने की कोशिश करें।

पार्टियों के इस सीजन में जितना हो सके गैजेट्स, स्क्रीन और टीवी से बचने की कोशिश करें। चित्र : शटरस्टॉक

6 फैशन के चक्कर में मौसम के मिजाज से न करें खिलवाड़ (Don’t mess with the weather for the sake of fashion)

पार्टी में फैशन के चक्कर में मौसम के मिजाज को नजरअंदाज न करें। इसलिए गर्म कपड़े पहन कर रहें नहीं तो सर्दी, खांसी और बुखार की चपेट में भी आ सकती हैं। पार्टी का मजा किरकिरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें :- Strength Training for Weight Loss : वजन कम करने में मददगार हो सकते हैं स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, जानिये कैसे

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख