शीस्लेज अवार्ड्स
वे जो डटी रहीं और जिंदगी के उलझनों में भी जिन्होंने खुद को बचाए रखा.... हम उनकी हिम्मत को सलाम करते हैं और दुनिया को बताना चाहते हैं उनकी प्रेरक कहानी। फिर चाहें जिंदगी में आने वाली चुनौतियों का मुकाबला करना हो या सेहत की लड़ाई जीतना! आइए और हमारे साथ साझा कीजिए अपने या अपने जैसी किसी जुझारू स्त्री के अनुभव
अपनी कहानीं साझा करेंअपनी बहादुरी, संयम और बुलंद इरादों की बदौलत वह हर दिन एक नई जीत हासिल कर रही है। यह वो जगह है जहां आप उससे और उसके जैसी कई और हेल्थ और वेलनेस चैंपियन्स से मिल सकती हैं।