न्यू जॉब एंग्जाइटी किसी को भी हो सकती है, जानते हैं इस मानसिक स्थिति को डील करने का तरीका
इसमें कोई दोराय नहीं कि मन मुताबिक नई जॉब मिलने से मन में उत्साह और खुशी बनी रहती है। नए एंप्लाई पूरी मेहनत से हर काम को बेहतर तरीके से करने की कोशिश करते हैं। बावजूद इसके उन्हें वर्क प्लेस पर एंग्जाइटी का सामना करना पड़ता है। दरअसल, ज्यादा एक्पेक्टेशंस, काम करने के ढ़ंग में आने वाला बदलाव, वर्किंग आवर्स का बढ़ना और बार बार होने वाली मीटिंगस से थकान महसूस होने लगती है। हांलाकि नई जगह पर लोगों का साथ जहां आपका मनोबल बढ़ाता है, तो वहीं खुद को एडजस्ट करने में आने वाली छोटी मोटी परेशानियां आपकी टेंशन की वजह बन जाती है। जानते हैं नई जॉब में एंग्जाइटी (new job anxiety) के कारण और उससे बचने के उपाय भी।
जानते हैं नई जॉब की शुरूआत के साथ होने वाली एंग्जाइटी के कारण
तनाव का बढ़ जाना
नींद पूरी न होना
खान पान का ख्याल न रख पाना
इनसिक्योरिटी की भावना महसूस होना
खुद को सैटल करने के लिए चिंतित रहना
अन्य लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश करना
वर्क प्लेस पर किसी का साथ न मिल पाना
इस बारे में बातचीत करते हुए राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में मनोवैज्ञानिक डॉ युवराज पंत का कहना है कि ऑफिस पहुंचने की जल्दी, प्रोडक्टिविटी की फिक्र और बार बार होने वाली मीटिंग्स एंग्जाइटी का कारण बनने लगती है। इससे कोई भी न्यू जॉइनी खुद को थका हुआ महसूस करने लगता है। देर रात बैठकर काम करना भी इसका एक मुख्य कारण है। नई जॉब ज्वाइन करने के बाद लोग अक्सर आसपास के माहौल को लेकर ज्यादा विचार करने लगते हैं। जो उनकी चिंता का मुख्य कारण बन जाती है। अच्छा दिखने और ज्यादा प्रोडक्टिव होने के चलते वे सेल्फ केयर नहीं कर पाते हैं। जानते हैं न्यू जॉब एंग्जाइटी के लक्षण।
न्यू जॉब एंग्जाइटी के लक्षण
हर दम सिर में दर्द रहना
भूख कम लगना
लोगों से बात करने से कतराना
खुद को कम आंकना
अपने बॉस से दूरी बनाकर रखना
अपने आप को कमज़ोर महसूस करना
जानते हैं न्यू जॉब एंग्जाइटी से बचने के उपाय
1. समय से सोना और उठना
अगर आप वक्त के पांबद हो जाएंगे, तो इसका असर आपकी ओवारऑल हेल्थ पर दिखने लगेगा। बात बात पर होने वाले तनाव से मुक्त हो जाएंगे। साथ ही फोक्स के अलावा याददाश्त भी बढ़ने लगेगी। समय से सोने से आपकी नींद पूरी हो पाएंगी। वहीं जल्दी उठने से आपको अपने लिए कुछ वक्त मलि पाएगा। इससे आप दिनभर एक्टिव बने रहते हैं।
2. कुछ वक्त एक्सरसाइज के लिए निकालें
चाहे वॉक करें, जिम जाएं या योगासनों को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। अपने शरीर को एक्टिव बनाए रखने के लिए कुछ देर वर्कआउट करना आपकी सभी चिंताओं को दूर करने में आपकी मदद करेगा। एक्सरसाइज़ को बॉडी के स्टेमिना के हिसाब से ही चुनें। इससे आपकी बॉडी टोन और फ्लैक्सिबल होने लगती हैं।
3. दूसरों को खुश रखने का प्रयास न करें
अपना ध्यान आप सिर्फ अपने काम पर ही केद्रित रखें। इससे आपकी वर्क प्रोडक्टिविटी बढ़ने लगेगी। अन्य लोगों को खुश करने के चलते आप अपनी राहत से भटक सकते हैं। काम को बेहतर बनाने के अलावा कुछ क्रिएटिव आइडियाज़ पर भी ध्यान दें। इस बात को समझें कि काम पर पूरी तरह से फोक्स करके ही आप खुद को साबित कर पाएंगी। दूसरों को अपने व्यवहार और ब्यूटी की बजाएं काम से प्रभावित करने का प्रयास करें।
4. रिएक्ट न करें
जब आप किसी नए कार्य को आरंभ करते हैं, तो एसमें कई उतार चढ़ाव आने लगते हैं। ऐसे में नई जगह काम करते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि ये आपका लर्निंग पीरियड है। अगर आप एचित तरीके से चीजों को सीख लेंगे, तो लंबे वक्त तक वो आपको याद रहेंगी। ऐसे में किसी की बातों पर गुस्सा जाहिर करने की बजाय खुद पर मेहनत करें और अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करें। दूसरों पर गुस्स करके आप अपनी इमेज को खराब कर सकती हैं।
5. डर की भावना को मन से निकाल दें
न्यू जॉब में अगर आप हर वक्त् डरी और सहमी रहेंगी, तो खुद को साबित करना आपके लिए उतना ही मुश्किल होता चला जाएगा। चीजों को पूरे आत्महिवश्वास से स्वीकार करें। अपनी गलतियों को एक्सेप्ट करके आगे बढ़ें। कुछ गलत न हो जाने के डश्र से हर काम में पीछे रहना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। अपने माइंड को मेकअप करें और बिना डरे आगे अवश्य बढ़ें।
6. हेल्दी डाइट लें
अच्छा खाना आपके मूड को हैप्पी और हेल्थ को फिट रखता है। हर वक्त ऑयली और मसालेदार खाना खाने के अलावा पौष्टिक आहार लें। इस बात का ख्याल रखें कि आपकी सेहत किसी भी प्रकारे से नज़रअंदाज़ न हो पाएं। खुद को हेल्दी बनाए रखने के लिए प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम और मिनरल्स को अपनी डाइट का हिस्सा ज़रूर बनाएं।
ये भी पढ़ें- सुबह उठते ही माेबाइल देखती हैं, तो आपके लिए बढ़ सकती हैं मेंटल हेल्थ संबंधी समस्याएं, जानिए क्यों
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।