लॉग इन

डैमेज हेयर रिपेयर कर सुंदर-शाइनी बाल देता है हिना ऑयल, इस विधि से करें इसे घर पर तैयार

आमतौर पर बालों को डाइ करने से लेकर कंडीशन करने तक मेंहदी पाउडर का प्रयोग किया जाता है। मगर मेंहदी की पत्तियों से तैयार तेल भी कम गुणकारी नहीं है। जानते हैं मेंहदी की पत्तियों से तैयार हिना ऑयल बनाने की विधि
मेंहदी के पत्तों में मौजूद विटामिन ई की मात्रा हेयरग्रोथ में मददगार साबित होती है। चित्र : अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 19 Apr 2024, 17:41 pm IST
ऐप खोलें

सदियों से बालों को हेल्दी और मुलायम बनाने के लिए हिना लीव्स यानि मेंहदी की पत्तियों का प्रयोग किया जाता है। इसे बालों में लगाने से न केवल ठंडक मिलती है बल्कि केमिकल मुक्त हेयर कंडीशनिंग में मदद मिलती है। आमतौर पर बालों को डाइ करने से लेकर कंडीशन करने तक मेंहदी पाउडर का प्रयोग किया जाता है। मगर मेंहदी की पत्तियों से तैयार तेल भी कम गुणकारी नहीं है। मेंहदी की पत्तियों से तैयार हिना ऑयल बनाने की विधि और इसके फायदे भी।

मेंहदी के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंटस की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इसे बालों में लगाने से पोषण की प्राप्ति होती है और मौजूद विटामिन ई की मात्रा हेयरग्रोथ में मददगार साबित होती है। हिना के तेल में पाए जाने वाले फैटी एसिड बालों में मॉइश्चर को लॉक कर देते हैं। इससे बालों में बढ़ने वाला रूखापन और स्कैल्प पर जमा डेड स्किन सेल्स की परत को दूर किया जा सकता है। डैंड्रफ से बचने के निए इसे बालों में अवश्य लगाएं।

हिला ऑयल क्यों है फायदेमंद (Benefits of Heena oil)

1. डैमेज बालों को रिपेयर करता है

हेयरग्रोथ को बढ़ाने के लिए हेयर डैमेज के लिए उचित उपचार आवश्यक है। इसके लिए विटामिन ई युक्त हिना ऑयल में कुछ बूंद एवोकाडो ऑयल मिलाकर बालों में लगाने से बालों को प्रोटीन की प्राप्ति होती है, जिससे फॉलिकल्स को मज़बूती मिलने लगती है और बालों का टूटना व झड़ना कम हो जाता है।

विटामिन ई युक्त हिना ऑयल में कुछ बूंद एवोकाडो ऑयल मिलाकर बालों में लगाने से बालों को प्रोटीन की प्राप्ति होती है चित्र : अडोबी स्टॉक

2. हेयरफॉल से बचाता है

हिना के तेल में फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं, जो जड़ों को मज़बूत बनाते हैं। टूटते और झड़ते बालों की समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले मेंहदी का तेल लें और उसमें समान मात्रा में तिल का तेल मिलाएं और बालों के बीचों बीच लगाकर छोड़ दें। 30 मिनट के बाद बालों को धो लें। इससे बालों का टूटना और झड़ना बंद हो जाता है।

3. बालों को असमय सफेद होने से बचाता है

हिना एक नेचुरल डाइंग एजेंट है, जिसके इस्तेमाल से बालों का सफेद होने से रोका जा सकता है। हिना ऑयल में ग्रीन टी मिलाकर बालों में लगाने से ग्रे हेयर से राहत मिलती है। साथ ही बालों को वॉल्यूम भी बढ़ने लगता है। इससे बाल हेल्दी और स्मूद होने लगते हैं।

4. डैंड्रफ से राहत दिलाता है

एंटीफंगल प्रापर्टीज से भरपूर हिना के तेल को बालों में लगाने से डैंड्रफ कम होने लगता है। हिना ऑयल में कुछ बूंद लेमनग्रास ऑयल मिलाकर लगाने से बालों में बढ़ने वाली रूसी से बचा जा सकता है। इसे सप्ताह में 2 से 3 बार बालों में अवश्य लगाएं। इससे बालों को मज़बूती भी मिलती है।

एंटीफंगल प्रापर्टीज से भरपूर हिना के तेल को बालों में लगाने से डैंड्रफ कम होने लगता है। चित्र शटरस्टॉक।

जानें हिना ऑयल बनाने की विधि

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले मेंहदी के पत्तों को एकत्रित करके उन्हें किसी खुले बर्तन में 2 से 3 बार धोएं।
  • अब सभी पत्तों को ब्लैण्डर में डालें और थोड़ा सा पानी मिलाकर उसे ब्लैंण्ड करें। ज्यादा पानी डालने से बचें।
  • तैयार मिश्रण की गोलियां बना लें और उन्हें 2 से 3 दिन के लिए धूप में सूखने के लिए छोड़ दे।
  • गोलियों को किसी प्लेट में आपसी दूरी बनाकर रखें। ताकि उन्हें सूखने में आसानी हो सके।
  • एक पैन में 2 कप नारियल का तेल डालें और गैस पर मध्यम आंच पर गर्म होने के लिए रख दें।
  • तेल गर्म होने के बाद जब वो उबलने लगे, तो उसमें तैयार गोलियों को डाल दें और उन्हें कुछ देर तक पकाएं।
    10 से 15 मिनट तक गोलियों को पकाने के बाद तेल को ठंडा होने के लिए रख दें और फिर उसे छालकर अलग कर लें।

कैसे करें इस्तेमाल

बालों को धोने से पहले हिना ऑयल को बालों के बीचों बीच अप्लाई करें और कुछ देर तक हल्के हाथों से मसाज करें। इससे बालों की जड़ों को मज़बूती मिलती है। अब 30 मिनट तक बालों में तेल लगा रहने दें। उसके बाद बालों को हर्बल शैम्पू से धो लें। इससे हेयर डैमेज की समस्या से मुक्ति मिल जाती है और बालों को टैक्सचर भी इंप्रूव होने लगता है।

ये भी पढ़ें- अखरोट के छिलके दूर कर सकते हैं कई हेयर प्रोब्लम्स, जानिए कैसे करना है इनका इस्तेमाल

ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख