लॉग इन

Low platelets count : जानिए क्यों डेंगू में तेजी से गिरने लगता है प्लेटलेट काउंट और इन्हें कैसे बढ़ाया जा सकता है

इन दिनों दिल्ली, एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में डेंगू का कहर जारी है। डेंगू जानलेवा है, क्योंकि इसमें ब्लड प्लेटलेट्स काउंट बहुत तेज़ी से घटने लगता है। आइये विशेषज्ञ से जानते हैं कि डेंगू बुखार के कारण क्यों घटने लगते हैं प्लेटलेट्स काउंट।
डेंगू बुखार के कारण प्लेटलेट काउंट में कमी हो जाती है, जिसे थ्रोम्बोसाइटोपेनिया कहा जाता है। चित्र : शटर स्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 18 Oct 2023, 10:07 am IST
ऐप खोलें

दिल्ली एनसीआर में डेंगू के मामले बढ़ रहे (Dengue fever Cases rise in Delhi NCR) हैं। इस सीज़न में दिल्ली एनसीआर में अब तक 300 से अधिक मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं। कई ऐसी खबरें आ रही हैं, जिनमें बूढों, बच्चों और जवान लोगों के लिए डेंगू प्राणघातक (Deadly Dengue Fever) बन गया। आने वाले हफ्तों में यह संख्या और अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल, डेंगू के कारण प्लेटलेट्स की संख्या बहुत तेजी से घटने (Dengue causes decrease in platelets count immediately) लगती है। इसलिए डेंगू के खतरे को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाना जरूरी (Precaution for Dengue) बन जाता है। इससे पहले विशेषज्ञ से यह जानना जरूरी है कि डेंगू के कारण प्लेटलेट्स की संख्या क्यों कम (Dengue decrease the platelets count) हो जाती है।

क्या है डेंगू (What is Dengue Fever)

डेंगू एक वायरल संक्रमण है, जो डेंगू वायरस (DENV) के कारण होता है। यह संक्रमित मच्छरों के काटने से मनुष्यों में फैलता है। दुनिया की लगभग आधी आबादी डेंगू के खतरे में है। वर्ल्ड हेल्थ ओर्गेनाइजेशन के आंकड़ों के अनुसार, हर साल लगभग 10-40 करोड़ लोग इससे संक्रमित हो जाते हैं।

क्यों जरूरी हैं प्लेटलेट्स (Role of Blood Platelets)

दिल्ली के प्राइमस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Primus Super Speciality Hospital) में एचओडी-इंटरनल मेडिसिन डॉ. अनुराग सक्सेना बताते हैं, ‘ डेंगू से प्रभावित व्यक्ति में प्लेटलेट्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्लेटलेट्स अस्थि मज्जा (Bone Marrow) में ब्लड सेल्स हैं। एक स्वस्थ व्यक्ति में 1.5 लाख से 4 लाख तक ब्लड प्लेटलेट्स (Blood Platelets) होते हैं। डेंगू के कारण प्लेटलेट काउंट में कमी हो सकती है। इससे थ्रोम्बोसाइटोपेनिया (thrombocytopenia) स्थिति उत्पन्न हो सकती है। प्लेटलेट्स ब्लड के थक्के जमने के लिए जिम्मेदार होते हैं। कम प्लेटलेट काउंट से ब्लीडिंग और इससे होने वाली जटिलता ( bleeding and haemorrhage) का खतरा बढ़ सकता है। जटिलता से बचने के लिए प्लेटलेट लेवल का सही स्तर बना रहना जरूरी है।’

क्यों कम हो जाता है ब्लड प्लेटलेट काउंट (reasons of decrease in blood platelets count)

डॉ. अनुराग सक्सेना बताते हैं, ‘ डेंगू बुखार के कारण प्लेटलेट काउंट में कमी हो जाती है, जिसे थ्रोम्बोसाइटोपेनिया कहा जाता है। डेंगू वायरस सीधे बोन मैरो को प्रभावित करता है, जहां प्लेटलेट्स का उत्पादन होता है। इससे प्लेटलेट्स प्रोडक्शन कम हो जाता है। इसके अलावा, वायरस ब्लड फ्लो में प्लेटलेट्स की तोड़फोड़ (dengue virus causes platelets damage) बढ़ा देता है।

इम्यून सिस्टम प्रभावित (Immune system) 

डेंगू संक्रमण के कारण इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो जाता है, जिससे प्लेटलेट लेवल में गिरावट हो जाती है। इसका बुरा प्रभाव सभी जीवनरक्षक अंगों पर पड़ने लगता है। धीरे-धीरे किडनी, हार्ट, ब्रेन जैसे जरूरी अंग काम करना बंद कर देते हैं और आदमी की मौत हो जाती है। ध्यान रखना जरूरी है कि डेंगू से संबंधित थ्रोम्बोसाइटोपेनिया के ज्यादातर मामले क्षणिक होते हैं। संक्रमण कम होने पर यह समस्या खुद ब खुद खत्म हो जाती है।’

लडेंगू संक्रमण के कारण इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो जाता है, जिससे प्लेटलेट लेवल में गिरावट हो जाती है।चित्र:शटरस्टॉक

लाखों से हजारों में आ सकता है प्लेटलेट काउंट (dengue lowers Platelets count)

डॉ. अनुराग सक्सेना के अनुसार, प्लेटलेट काउंट लाखों से घटकर हजारों में आ सकता है। इससे प्रभावित व्यक्ति के लिए यह एक गंभीर चिंता का विषय बन जाता है। लक्षणों को और अधिक बिगड़ने से रोकने के लिए तत्काल उपचार और दवा लेना बहुत जरूरी है। बीमारी के चौथे या पांचवें दिन के बाद प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं, जिससे मरीज को पूरा दिन कमजोरी महसूस होती है।’

कैसे बढ़ाएं प्लेटलेट काउंट (How to increase Platelets count)

डॉ. अनुराग सक्सेना ने माना कि डेंगू में ब्लड प्लेटलेट की संख्या को बढ़ाने का सबसे कारगर उपाय ब्लड ट्रांसफ्यूज़न (Blood transfusion to increase blood platelets count) है। रोगी को दिया जाने वाला ब्लड इंजेक्शन प्लेटलेट काउंट को बढ़ाने में मदद करता है। यह रोगी को जल्दी ठीक होने में मदद करता है। प्लेटलेट काउंट अपने ओरिजनल रूप में कम से कम 72 घंटों के बाद आ पाती है। यह प्रक्रिया कुछ दिनों तक भी चल सकती है। रोगी की स्थिति के आधार पर डॉक्टर ब्लड ट्रांसफ्यूज़न की मात्रा का निर्णय लेते हैं।

डेंगू में ब्लड प्लेटलेट की संख्या को बढ़ाने का सबसे कारगर उपाय ब्लड ट्रांसफ्यूज़न है। चित्र : अडोबी स्टॉक

उचित आहार का सेवन सबसे जरूरी (Foods to increase blood platelets count)

ब्लड ट्रांसफ्यूज़न के बावजूद डेंगू के मरीज को उचित खाद्य पदार्थों का सेवन करना जरूरी है। इससे भी ब्लड प्लेटलेट्स को बढ़ाया जा सकता है। पत्तेदार सब्जियां, आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थ, दाल, कद्दू के बीज, पपीता और पपीता के पत्ते, डेयरी उत्पाद और कई अन्य पोषक तत्वों से भरपूर फल और सब्जियां स्वाभाविक रूप से ब्लड प्लेटलेट काउंट बढ़ाने (Foods tobone increase blood platelets count) में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें :- बढ़ने लगी है मच्छरों की तादाद, एक्सपर्ट से जानिए डेंगू के निदान और उपचार का सही तरीका

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख