लॉग इन

गर्मियों में लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के लिए बार-बार टचअप से बेहतर हैं शहनाज हुसैन के ये 11 मेकअप टिप्स

गर्मियों के मौसम में मेकअप जल्दी रिमूव होने की समस्या बेहद आम है। अगर आप भी समर्स में लॉन्ग लास्टिंग मेकअप चाहती हैं, तो ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन की सुझाई इन आसान टिप्स को ज़रूर अपनाएं।
गर्मियों के मौसम में इन मेकअप टिप्स का जरूर रखें ध्यान। चित्र : एडॉबीस्टॉक
Shahnaz Husain Updated: 7 Nov 2023, 10:00 am IST
ऐप खोलें

गर्मियों में बार बार आने वाला पसीना मेकअप को अपने साथ बहा ले जाता है। ऐसे में हम किसी पार्टी या गुट टुगेदर के लिए वॉटरप्रूफ मेकअप को ही चुनते हैं। वॉटर बेस्ड और पाउडर मेकअप आइटम समर्स में पूरी तरह से टिकाउ होते हैं। वाटरप्रूफ मेकअप कॉस्मेटिक्स में मौजूद वाटरप्रूफ मस्कारा और आईलाइनर उमस भरे मौसम में आई मेकअप को स्टेबल रखले का काम करता है। इसके अलावा वाटर रेसिसटेंट लिप कलर और लिप लाइनर भी आज़ार में आसानी से मिल जाते हैं। इसमें आपको मैट फिनिश और ग्लॉसी लिपस्टिक दोनों की ही अच्छी खासी रेंज मिल सकती है। अगर आप भी लॉन्ग लास्टिंग मेकअप (long lasting makeup tips) चाहती हैं, तो ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन की सुझाई इन आसान टिप्स को ज़रूर अपनाएं।

मेकअप अप्लाई करने से पहले रखें इन बातों का ख्याल (Summer makeup tips )

1. स्किन को मेकअप के लिए कैसे करें तैयार

मेकअप करने से पहले स्किन को ठंडे पानी से या वेट वाइप्स से क्लीन कर लें। उसके बाद स्किन को टोन और कूल करने के लिए ठंडे गुलाब जल का इस्तेमाल करें। इससे न केवल आपको फ्रेशनेस मिलती है बल्कि आपन पार्स भी बंद हो जाते है। अब कॉटन बॉल से स्किन को पोंछें। इसके बाद चेहरे पर लोशन अप्लाई करें।

अपनी त्वचा में प्राकृतिक निखार लाने के लिए नेचुरल क्लींजर्स का इस्तेमाल करें। चित्र : शटरस्टॉक

2. फाउंडेशन का इस्तेमाल क्यों है ज़रूरी

अब स्किन फाउंडेशन को लगाएं। अगर आप स्किन को नॉनस्टिकी, नॉन शाइनी, स्मूथ व मैट फिनिश में रखना चाहती हैं, तो वॉटर बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए चेहरे पर पी साइज़ फाउंडेशन लगाएं और गीले स्पंज या उंगलियों से ब्लेंड कर लें। मेक.अप करते समय याद रखें कि इसे बहुत अधिक न लगाएं और रगड़ने से बचे। चाहे वह फाउंडेशन हो या ब्लशर हल्के हाथ से ही उंगलियों या एप्लीकेटर का उपयोग करके लगाना बेहतर होता है। बेहतर लुक के लिए स्पंज का इस्तेमाल किया जा सकता है।

फाउंडेशन के बाद चेहरे पर ऑयली लुक को दूर करने के लिए पाउडर लगाएं। इसके लिए टिंटेड पाउडर इस्तेमाल करें। इसे ब्रश की जगह पाउडर पफ से लगाना बेहतर होता है। आप कॉम्पैक्ट पाउडर का भी उपयोग कर सकते हैं। वो चेहरे पर लूज पाउडर से अधिक समय तक टीका रहता है और स्किन मुलायम रहती है।

लिपस्टिक का शेड कैसे चुनें

नाईट पार्टी के लिए अगर आप चेहरे पर ब्राइनेस चाहते हैं, तो उसके हिसाब से लिपस्टिक का शेड चुनें। साथ ही इसे स्टिक से अप्लाई करने की जगह लिप ब्रश से ही लगाएं। ध्यान रखें कि होठों का रंग कपड़ों के रंग से मेल खाना चाहिए। गहरे गुलाबी, प्लम, डार्क ब्राउन और लाल रंग भी रात में अच्छे लगते हैं। हल्के रंग के कपड़ों के साथ भी प्लम या गहरे गुलाबी रंग की लिपस्टिक बहुत आकर्षक लगती है। लिपस्टिक लगाने के बाद ग्लॉसी लुक के लिए लिप ग्लॉस लगाएं। इससे आपको फ्रेश और कूल लुक मिलता है।

इन स्टेप्स के साथ आपकी लिप्स्टिक देर तक रहेगी। चित्र : शटरस्टाॅक

ब्लशर कब करें अप्लाई

गालों पर ब्लशर का इस्तेमाल करें। पाउडर ब्लशर लगाने में आसान होता है। इसे आप पाउडर लगाने के बाद और मेकअप को फाइन टच देने के समय लगाएं। ध्यान रखें कि इसे चीकबोन्स पर लगाएं और इसे बाहर की तरफ और थोड़ा ऊपर की तरफ ब्लेंड करें।

गर्मियों में मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के टिप्स (Long lasting makeup tips for summer)

  1. गर्मियों में पसीने से बचने के लिए वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें।
  2. बर्फ के एक क्यूब को एक साफ कपड़े में लपेटें और इससे चेहरे को कुछ सेकंड के लिए पोंछ लें। यह पोर्स को बंद करने में मदद करता है।
  3. ऑयली स्किन को एस्ट्रिंजेंट लोशन से साफ करें। यह पोर्स को बंद करता है और चेहरे पर मौजूद ऑयल को सोख लेता है।
  4. कुछ मिनटों के बाद स्मूथ फिनिश के लिए स्पंज से वाटर बेस्ड फाउंडेशन लगाएं। हल्का कवरेज देने के लिए इसे लगाने से पहले इसमें एक या दो बूंद पानी डालें।
  5. फिर फाउंडेशन को सेट करने के लिए पाउडर लगाएं।
  6. नम स्पंज से पाउडर को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। यह फाउंडेशन को सेट करता है और लंबे समय तक फाउंडेशन को बनाए रखता है।
  7. पाउडर आई शैडो और पाउडर ब्लश.ऑन का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप का लुक एनहांस होता है और देर तक बना रहता है।
  8. अगर आप काजल का इस्तेमाल करती हैं, तो कुछ बातों का ख्याल रखें।
  9. इसके लिए निचली पलक पर काजल लगाने के बाद, उपरी पलक पर ग्रे या ब्राउन आईशैडो की एक लाइन लगाएं।
  10. यह स्मजिंग होने से रोकता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है।
  11. मेकअप को टिश्यू से ब्लॉट करें। साथ ही होठों पर फाउंडेशन लगाने से लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है।

ये भी पढ़ें- समय से पहले नजर आने लगे हैं अंडर आई रिंकल्स, तो इन खास टिप्स के साथ दें अपनी आखों को प्रोटेक्शन

Shahnaz Husain

Shahnaz Husain is the founder, chairperson, and managing director of The Shahnaz Husain Group and is considered a pioneer in the realm of herbal beauty in India. ...और पढ़ें

अगला लेख