लॉग इन

त्वचा पर भी नजर आते हैं डायबिटीज़ के संकेत, जानिए कैसे करना है डायबिटीज के साथ स्किन केयर

हाई ब्लड शुगर आपके समग्र स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। इसलिए यह जरूरी है आप डायबिटीज के प्रारंभिक संकेतों को पहचानें। यहां हम डायबिटीज के उन संकेतों के बारे में बात कर रहे हैं जो आपकी स्किन पर नजर आते हैं।
आइए जानते हैं डायबिटीज के कारण होने वाले स्किन (diabetes signs on skin) में बदलाव। चित्र : अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 23 Nov 2023, 10:05 am IST
ऐप खोलें

डायबिटीज़ के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस लाइफस्टाइल डिसऑर्डर से जहां शारीरिक अंग प्रभावित होते हैं। ब्लड शुगर बढ़ने का असर आपके संपूर्ण स्वास्थ्य पर पड़ता है। पर क्या आप जानती हैं कि डायबिटीज का असर आपकी स्किन पर भी नजर आने लगता है। हेल्थ शॉट्स के इस लेख में आइए जानते हैं डायबिटीज के कारण होने वाले स्किन (diabetes signs on skin) में बदलाव और इससे बचने के उपाय (diabetes skin care) भी।

वास्तव में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से त्वचा भी अपनी नमी खोने लगती है। जिससे कई तहर की स्किन प्रोबलम्स से ग्रस्त हो जाती है। वे लोग जो इस परेशानी से घिरे हुए हैं। उन्हें अपनी त्वचा का विशेष रूप से ख्याल रखने की आवश्यकता है। शरीर में शुगर का स्तर बढ़ने से मधुमेह के मरीजों को इचिंग, पैचिज़ और स्किन डार्कनिंग समेत कई समस्याओं से होकर गुज़रना पड़ता है। दरअसल, डायबिटीज़ की समस्या को पूरी तरह से रिसर्व नहीं किया जा सकता है। जानते हैं वो वार्निंग साइन जो डायबिटीज़ के मरीजों की त्वचा पर नज़र आने लगते हैं और उससे बचने के उपाय भी।

जानिए डायबिटीज में क्यों जरूरी है त्वचा का ख्याल रखना। चित्र : एडॉबीस्टॉक

ब्लड शुगर लेवल की नियमित जांच है ज़रूरी

इस बारे में बातचीत करते हुए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ डर्मेटोलॉजी में एमडी, डीएनबी डॉ अमित कुमार मीना ने डायबीटिक स्किन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शरीर में शुगर का स्तर बढ़ने से उसका असर त्वचा पर भी दिखने लगता है। इससे स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। साथ ही एड़ियों के फटने की भी समस्या बढ़ने लगती है। ऐसे में नियमित रूप से अपने ग्लूकोज स्तर को चेक करें और उचित आहार व स्किन की देखभाल करें। इससे त्वचा पर होने वाले संक्रमण, खुले घाव और त्वचा के खुरदरेपन से भी बचा जा सकता है। इसके अलावा त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए इन टिप्स को भी फॉलो करें।

जानते हैं डायबिटीज़ के मरीजों की त्वचा पर नज़र आने वाले वार्निंग साइन (Diabetes signs on skin)

1 स्किन डार्कनिंग

अमेरिकन अकेडमी और डर्माटोलॉजी के अनुसार डायबिटीज़ के मरीजों को वेलवेटी स्किन की समस्या से जूझना पड़ता है। खासतौर से बैक नेक और आर्मपिट की त्वचा में कालापन बढ़ने लगता है। जो बैण्ड के समान नज़र आता है। ये प्रीडायबिटिक होने का एक संकेत मात्र है। इस समस्या को एकैंथोसिस निग्रिकन कहा जाता है।

2 त्वचा पर पैच नज़र आना

शरीर में शुगर का लेवल बढ़ने से त्वचा पर लाल, पीले और भूरे रंग के पैच नज़र आने लगते हैं। इसके अलावा त्वचा में खुजली और जलन की समस्या बनी रहती है। दरअसल, यह त्वचा पर छोटे उभरे हुए बंप्स के रूप में शुरू होती है जो पिंपल्स की तरह दिखने लगते हैं। समय के साथ ये बंप्स स्किन को हार्ड करके पैच बनने लगते हैं।

3 स्किन इंफेक्शन

चेहरे, गर्दन या पैरों की त्वचा पर रूखापन बढ़ने लगता है। जो स्किन रैश का कारण बन जाता है। इसके अलावा त्वचा में सूजन बढ़ जाती है। खासतौर से पैरों की उंगलियों में सूजन दिखने लगती है। जो प्रीडायबिटीज़ का संकेत मात्र हो सकता है।

शरीर में शुगर का लेवल बढ़ने से त्वचा पर लाल, पीले और भूरे रंग के पैच नज़र आने लगते हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

यहां जानिए डायबिटीज़ में कैसे रखना है अपनी स्किन का ख्याल (Diabetes skin care tips)

1 मॉइश्चराइज़र का नियमित इस्तेमाल करें

अमेरिकन अकेडमी और डर्माटोलॉजी के अनुसार शुगर के पेशेंट्स को त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए रोज़ाना मॉइश्चराइज़र का प्रयोग करना चाहिए। लोशन के स्थान पर त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए क्रीम और ऑइनमेंट का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। इससे त्वचा लंबे वक्त तक नरिशड रहती है। नहाने और स्विमिंग के बाद क्रीम अवश्य अप्लाई करें। इसके अलावा हाथों और पैरों के रूखेपन को दूर करने के लिए दिन में 3 से 4 बार मॉइश्चराइज़र का प्रयोग कर सकते हैं।

2 पैरों की तली को एग्जा़मिन करें

डायबिटीज़ के कारण पैरों में नंबनेस बनी रहती है। इसके चलते किसी प्रकार की कोई सेंसेशन नहीं होती है। इससे पैरों में बार बार चोट लगने का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में पैरों की तलियों को रोज़ाना चेक करे। इसके अलावा क्रैक हील्स पर भी क्रीम को अवश्य लगाएं। इससे पैरों की त्वचा में नमी बरकरार रहती है। अमेरिकन अकेडमी और डर्माटोलॉजी के अनुसार पैरों के रूखेपन को दूर करने के लिए उस क्रीम को प्रयोग करें, जिसमें 10 से लेकर 25 फीसदी तक यूरिया पाया जाता है।

डायबिटीज़ के कारण होने वाले ड्राई स्किन और खुजली की समस्या से निपटने के लिए अच्छी तरह हाइड्रेटेड रहें। चित्र : अडोबी स्टॉक

3 स्किन फ्रेंडली सोप का चुनाव करें

नहाने के लिए डियोड्रेंट साबुन या बॉडी वॉश के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इससे स्किन का पीएच लेवल प्रभावित होने लगता है। साथ ही स्किन पर रैशेज का खतरा बढ़ जाता है। वे लोग डायबिटीज़ के शिकार है। उन्हें नहाने के लिए स्किन फ्रेडली बॉडी वॉश या सोप प्रयोग करना चाहिए। इसके अलावा स्किन पर ज्यादा मात्रा में बॉडी वॉश को अप्लाई करने से भी बचें।

4 सूती कपड़े पहनें

त्वचा को किसी भी प्रकार के फंगल इंफे्क्शन, रेडनेस और रैशज से बचाने के लिए वूलन कपड़ों को पहनने से बचें। अगर आप गर्म कपड़े पहनना चाहते हैं, तो पहले कॉटन के कपड़े की एक लेयर ज़रूर पहन लें। इसके बाद स्वैटर या शॉल पहन सकते हैं। डायरेक्टली गर्म कपड़ों के स्किन के संपर्क में आने से त्वचा में सूजन और खुजली बढ़ने लगती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

5 स्किन फोल्ड्स का रखें ख्याल

नहाने के बाद स्किन फोल्ड्स को तौलिए या किसी सूती कपड़े से ड्राई अवश्य कर लें। दरअसल, लंबे वक्त तक फोल्डस में पानी रहने से संक्रमण का खतरा बढ़ने लगता है। साथ ही नहाने के लिए ज्यादा गर्म पानी का प्रयोग न करें। इससे त्वचा में रूखापन बढ़ने की आंशका बढ़ जाती है। माइंल्ड वॉटर से नहाएं।

ये भी पढ़ें- मोटापा और स्ट्रेस दोनों कम करता है पालक, इन 4 तरीकों से करें इसे अपनी डेली डाइट में शामिल

ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख