लॉग इन

गीले बालों के साथ की जाने वाली ये गलतियां बढ़ा देती हैं हेयर फॉल और डैमेज हेयर का जोखिम

गीले बालों से की गई छेड़छाड़ के चलते रूट्स कमज़ोर होने लगती हैं। अगर आप बालों की मज़बूती चाहते हैं, तो इन मिस्टेक्स को करने से बचें।
गीले बालों में ब्रश का इस्तेमाल न करें। चित्र : शटरस्टॉक
ज्योति सोही Published: 8 Jul 2023, 12:30 pm IST
ऐप खोलें

कभी पसीना, कभी बारिश, तो कभी आंधी। ऐसे में बालों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हेयरवॉश बहुत ज़रूरी है। बालों को धोने के बाद अगर आप उन्हें पूरी तरह से सूखे बगैर उसे बांधने से लेकर उस पर तरह तरह के प्रोडक्टस अप्लाई करने लगती हैं, तो इससे बालों को नुकसान पहुचता है। बालों का टूटना, झड़ना और डैमेज होना हमारी अनहेल्दी आदतों का ही नतीजा है। गीले बालों से की गई छेड़छाड़ के चलते जड़ें कमज़ोर होने लगती हैं। अगर आप बालों की मज़बूती चाहते हैं, तो इन मिस्टेक्स को करने से बचें (wet hair mistakes)

बालों को धोने के बाद इन गलतियों को करने से बचें

1. गीले बालों को कॉम्ब करना

अगर आपने बाल धोन के कुछ देर बाद गीले बालों को कॉम्ब करना शुरू कर दिया है, तो इससे फॉलीकल्स कमज़ोर होने लगते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो गीले बालों को डिटेंगल करने लगते हैं। अगर आप भी ऐसा करती है, तो इससे बाल कमज़ोर होकर टूटने व झड़ने लगते हैं। बालों की मज़बूती के लिए बालों को पूरी तरह से सूखने दें। उसके बाद बालों में सीरम अप्लाई करके उन्हें डिटेंगल करें।

स्विमिंग से पहले और बाद में हेयर केयर के लिए रखें इन बातों का ध्यान। चित्र : एडॉबीस्टॉक

2. हेयर स्प्रे गीले बालों के लिए नुकसानदायक

बहुत से लोग गीले बालों पर हेयर स्प्रे का प्रयोग करते हैं। आमतौर पर बालों को सेट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हेयर स्प्रे को गीले बालों पर लगाने से रफ हेयर की समस्या बढ़ने लगती है। बाल अपनी नमी खोने लगते हैं और बेजान दिखने लगते हैं। बहुत बार बालों के टूटने की समस्या भी आने लगती है। अगर आप नियमित तौर पर हेयर स्प्रे प्रयोग करते हैं, तो इससे समय से पहले बाल सफेद होने लगते हैं।

3. गीले बालों के साथ सो जाना

गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग रात को हेयरवॉश के बाद सो जाते हैं। इससे बालों के टूटने का खतरा बना रहता है और फॉलिकल को इससे बहुत नुकसान होता है और टूटने का कारण बनता है। अगर आप रात को बालों को धो रही हैं, तो उन्हें जड़ों से सूखने दें। अगर आपके बाल रूटस से ड्राई हो चुके हैं, तो आप अपने तकिए पर एक मुलायम तौलिया या कपड़ा रखकर सो सकती हैं। इससे बालों के टूटने और झड़ने से रोका जा सकता है।

4. हेयर ड्रायर का प्रयोग करने से बचें

अगर आपके बाल गीले है और आप कही बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो हेयर ड्रायर का प्रयोग न करें। इससे आपके बाल जल्दी सूख तो जाते हैं। बाल बड़ी मात्रा में झड़ने और टूटने भी लगते हैं। अपने आप बालों के सूखने से बालों में नमी बरकरार रहती है। साथ ही स्पिल्ट ऐंडस की समस्या से भी बचा जा सकता है।

अगर आप इन टूल्स को गीले बालों के संपर्क में लाती है, तो इससे बालों का रूखापन बढ़ने लगता है।

5. हीटिंग टूल्स न करें यूज़

बालों को नया लुक देने के लिए हम हीटिंग टूल्स का प्रयोग करने लगते हैं। अगर आप इन टूल्स को गीले बालों के संपर्क में लाती है, तो इससे बालों का रूखापन बढ़ने लगता है। साथ ही बालों में मौजूद नमी खो जाएगी और वे शुष्क हो जाते हैं। हेयर स्टाइलिंग के लिए आप बालों के सूखने का इंतज़ार करें और उसके बाद ही टूल्स को बालों पर लगाएं।

6. गीले बालों को बांधने से बचें

अगर आपके बाल गीले है और आप उन्हें किसी बैन्ड या हेयर पिन से बांध देती हैं, तो इससे बालों में से स्मैल आने लगती है। साथ बालों की रूट्स पर भी असर पड़ता है। पिन या क्लिप लगाने से बाल कमज़ेर हो जाते हैं और आसानी से टूटने लगते हैं। बालों को पूरी तरह से सुखाने के बाद ही उन्हें बांधे।

बरसात के मौसम में गीले बालों का रखें इस तरह ध्यान

गीले बालों को तौलिए से सुखाने से बचें। बालों को मुलायम कपड़े में लपेटकर उनके पानी को सुखा लें। इससे बालों के टूटने का जो खिम कम हो जाता है।

इसके बाद बालों पर सीरम अप्लाई करें। हेयर सीरम बालों की लॉगिविटी को बढ़ाता है और इससे हेयर डिटेंगल हो जाते हैं।

अब बालों को सूखने दें और ब्रश की मदद से उलझे बालों को सुलझा लें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

बालों के पूरी तरह से सूखने के बाद उस पर टूल्स का प्रयोग कर सकते है। साथ ही हेयर स्टाइल बना सकते हैं।

हेयर स्टाइल बनाने के बाद आप उसे सेट करने के लिए हेयर स्प्रे का प्रयोग करें। इससे बाल ज्यों के त्यों बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें- बरसात और ह्यूमिडिटी बढ़ा देती हैं कई तरह के त्वचा संक्रमणों का जोखिम, जानिए इनसे कैसे बचना है

ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख