लॉग इन

फैंसी और महंगी क्रीम की बजाए आयुर्वेद के इन 5 उपायों से रखें एजिंग साइन्स को दूर

उम्र बढ़ने के साथ कुछ चीजें भी शरीर में दिखने लगती है जैसे रिंक्लस, फाइन लाइन, स्किन डीली होना। इस लक्षणों को कम करने के लिए हमारे आयुर्वेद मे कुछ उपाय है आइए जानते है।
चंदन में एंटी एजिंग, एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है जो स्किन को हेल्दी रखने के साथ-साथ स्किम सेल को भी हेल्दी रखता है। चित्र: अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Published: 1 Mar 2023, 19:00 pm IST
ऐप खोलें

उम्र के साथ तजूरबा जरूर आता है लेकिन एक और चीज आती है जो है एंजिग के लक्षण एजिंग सबसे पहले चेहरे से ही दिखना शुरू होती है। कई लोगो में ये एजिंग के लक्षण कॉनफिडेंस के कम होने का कारण भी बनते है। रिंकल्स, फाइनलाइन कई लोगो को नाकारात्मक तरीके से प्रभावित करती है। वैसे तो सेल्फ लव बहुत जरूरी है मतलब आप जैसे है वैसे ही खुद को अपना लें लेकिन कई बार कुछ महिलाएं इसे नाकारातत्मक रूप में ले लेती है तो चलिए बताते है आपको एंटी एजिंग आयुर्वेदिक उपायों के बारे में।

ये जानने के लिए हमने बात की न्यूट्रिशनिस्ट और वेलनेस एक्सपर्ट करिश्मा शाह से। उन्होमे बताया कि आयुर्वेद के प्राचीन विज्ञान का दुनिया भर में बड़े पैमाने पर पालन किया जाता है। सुंदरता के प्राकृतिक मार्ग को अपनाने से लेकर समग्र स्वास्थ्य के प्रति इसके दृष्टिकोण तक, आयुर्वेद के गुण हमें आश्चर्यचकित करते रहते है।

ये भी पढ़े- आपकी गट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है चाय, टी लवर्स को जानने चाहिए चाय के बारे में ये जरूरी फैक्ट्स

एक्सपर्ट बता रहे हैं आयुर्वेद के 5 उपाय जो एंटी एजिंग हैं

1 चंदन (Sandalwood)

चंदन में एंटी एजिंग, एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है जो स्किन को हेल्दी रखने के साथ-साथ स्किम सेल को भी हेल्दी रखता है। यह स्किन में दिखने वाले एजिंग के संकेतों को भी दूर रखता है। चंदन से स्किन मॉश्चराइज रहती है जिससे आपकी त्वचा ड्राई नहीं होती है। चंदन से स्किन में इलास्टिसिटी बनी रहती है जिससे स्किन ढीली नही होती है। फ्री रेडिकल्स से स्किन को बचाने में चंदन बेहद जरूरी है ये स्किन को फाइन लाइन और रिंक्लस से बचाता है।

यहां हैं वे 5 एंटी एजिंग उपाय जो आपको पहले से भी ज्यादा जवां बना सकती हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

2 मुलतानी मिट्टी (Fuller earth)

उम्र बढ़ने के साथ त्वचा उम्र बढ़ने के लक्षण दिखाती है जिसमें झुर्रियां, ढीली त्वचा के परिणाम दिखते है। मुल्तानी मिट्टी के शक्तिशाली एंटी-एजिंग गुण झुर्रियों और फाइन लाइन को कम करने में मदद करते हैं और त्वचा को मजबूती प्रदान करते हैं। मुल्तानी मिट्टी को अंडे और थोड़े दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जाता है, तो त्वचा में कसावट आती है और झुर्रियां दूर होती हैं। इस पैक को 2 घंटे के लिए अपने चेहरे पर लगा रहने दें और आपको झुर्रियां कम होती हुई दिखेगी।

ये भी पढ़े- बदलता मौसम बढ़ा सकता है हेयर फॉल का खतरा, इन 5 तरीकों से रोजमेरी ऑयल से करें प्रोटेक्ट

3 नींबू, हल्दी (Lemon-Turmeric)

नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आपकी स्किन में इलास्टिसिटी को बढ़ाता है। उम्र बढ़ने के साथ स्किन सैगी हो जाते है और रिंकल्स भी बढ़ने लगते है। हल्दी में एंटी एजिंग गुण होते है जो स्किन पर उम्र के साथ बढ़ने वाले रिंकल्स को कम करता है। हल्दी के एंटीओक्सीडेंट गुण डैमेज स्किन को ठीक करने में मदद करता है।

4 दूध (Milk)

पशुओं के पदार्थों में विटामिन ए होता है जो न केवल आपकी आंखो की रोशनी के लिए अच्छा है बल्कि आपके स्किन के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। दूध में रेटीनॉल और विटामिन डी भी होता है जो एंटी एजिंग गुण है। दूध में मौजूद प्रोटीन इलास्टिसिटी को बढ़ाता है और लैक्टिक एसिड जो एक अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होता है कोलेजन के उत्पादन में मदद करता है। इन्ही गुणों की वजह से दूध को एंटी एजिंग के लिए फायदेमंद माना जाता है।

आप शहद से एक एंटी-एजिंग मास्क के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है। चित्र: शटरस्टॉक

5 शहद (Honey)

शहद झुर्रियों और फाइन लाइन्स को खत्मकरता है। शहद से रूखी, बेजान और झुर्रियों वाली त्वचा को पोषण मिलता है । आप शहद से एक एंटी-एजिंग मास्क के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है। एक चम्मच शहद में पपीता, दूध या दही मिला लें और मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। मास्क को फेस पर अच्छी तरह से मसाज करें ताकि यह रक्त प्रवाह में सुधार कर सके और त्वचा को टाइट कर सके। मास्क को गर्म पानी से निकालें और अपनी त्वचा को कपड़े से थपथपाकर सुखाएं।

ये भी पढ़े- AMR : एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस से बढ़ सकता है बार-बार यूटीआई होने का खतरा, एक्सपर्ट बता रहीं हैं कैसे

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख