लॉग इन

इस मौसम अपनी डाइट में शामिल करें बिहारी स्टाइल लिट्टी चोखा, हम बता रहे हैं इसकी रेसिपी

लिट्टी चोखा स्वाद के साथ-साथ सेहत से भरपूर होता है। इसे बनाने में इस्तेमाल हुई सभी सामग्री बेहद पौष्टिक होती हैं। वहीं विंटर सीजन और लिट्टी चोखे का एक बेहद पुराना कांबिनेशन है।
यहां जानें लिट्टी चोखा बनाने की विधि। चित्र : एडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 22 Dec 2023, 18:49 pm IST
ऐप खोलें

सर्दियों का मौसम कई खास सुपरफूड्स और व्यंजनों का मौसम है। इस ठंडे मौसम में खाद्य पदार्थों को इंजॉय करने का अपना ही मजा है। उन्ही खाद्य पदार्थों में से एक है, लिट्टी चोखा। लिट्टी चोखा का नाम आप सभी ने सुना होगा यह एक बेहद प्रसिद्ध बिहारी व्यंजन है। लिट्टी चोखा स्वाद के साथ-साथ सेहत से भरपूर होता है। इसे बनाने में इस्तेमाल हुई सभी सामग्री बेहद पौष्टिक होती हैं। वहीं विंटर सीजन और लिट्टी चोखे का एक बेहद पुराना कांबिनेशन है। तो क्यों न इस खास रेसिपी को आपके साथ भी शेयर किया जाए। तो चलिए आज हेल्थ शॉट्स के साथ जानते हैं, खास लिट्टी चोखा की ये पौष्टिक रेसिपी (Litti chokha recipe)।

यहां जानें लिट्टी चोखा बनाने की विधि (Litti chokha recipe)

लिट्टी का डो तैयार करने के लिए आपको चाहिए

आटा
अजवाइन
नमक
घी
पानी

स्टफिंग तैयार करने के लिए आपको चाहिए

सत्तू – 1 कप
अदरक – 1 इंच (बारीक कसा हुआ)
प्याज – 1 छोटा (बारीक कटा हुआ)
लहसुन – 4 से 5 कलियां (बारीक कटी हुई)
हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
धनिया की पत्तियां – बारीक कटी हुई
अजवाइन – 1/2 चम्मच
नींबू का रस – 1 चम्मच
सरसों का तेल – 2 चम्मच
नमक (स्वादानुसार)

अपनी हेल्दी डाइट में करें सत्तू को शामिल। चित्र: शटरस्टॉक

चोखा बनाने के लिए आपको चाहिए

बैंगन – 1
टमाटर – 2 से 3
आलू – 2 से 3
मूली – 2 चम्मच, बारीक कटी हुई
हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
प्याज – 1 छोटा (बारीक कटा हुआ)
लहसुन – 4 से 5 कलियां (बारीक कटी हुई)
धनिया की पत्तियां – थोड़ी सी (बारीक कटी हुई)
सरसों का तेल – 2 चम्मच
नमक (स्वादानुसार)

अब जानें किस तरह तैयार करनी है लिट्टी

सबसे पहले लिट्टी का डो तैयार करेंगे, इसके लिए आटे में अजवाइन, नमक और घी डालें और फिर इनमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए एक सॉफ्ट डो तैयार करें। ध्यान रहे डो ज्यादा मुलायम न हो।

लिट्टी की स्टफिंग तैयार करेंगे। इसके लिए एक बाउल में सत्तू को निकाल लें।

अब सत्तू में हरी मिर्च, लहसुन, प्याज, धनिया की पत्तियां, अजवाइन, नमक, नींबू का रस और सरसों का तेल डालें और सभी को एक साथ अच्छी तरह मिलते हुए एक भरभरी सी फिलिंग तैयार करें।

डो से छोटी-छोटी लोई बनाएं और इसमें बीच से गैप करें और सत्तू की फिलिंग भरे।

सत्तू की फिलिंग भरने के बाद इन्हें लिट्टी का गोल आकार दें। अब अंगीठी तैयार करें और उसपर लिट्टी सेकें।

यदि आपके पास अंगीठी नहीं है, तो आप गैस पर कड़ाही चढ़ाकर उसमें लिट्टी डाल चारों ओर से उसे सेक कर पका सकती हैं। आखिर में लिट्टी में स्वाद लाने के लिए इसे गैस के आंच पर सेक लें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
विंटर सीजन और लिट्टी चोखे का एक बेहद पुराना कांबिनेशन है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

अब जानते हैं किस तरह तैयार करना है चोखा

चोखा तैयार करने के लिए बैंगन को पैन में या अंगीठी पर भून लें। ठीक उसी तरह टमाटर को भी भून लेना है।

जब बैंगन और टमाटर भून जाएं, तो इनके छिलके उतार लें और इन्हें मैस कर लें।

फिर उबले हुए आलू को मैस कर लें। अब इसमें मूली, हरी मिर्च, प्याज, लहसुन, धनिया की पत्तियां, सरसों का तेल और नमक डालें और सभी को एक साथ अच्छी तरह मिला लें।

आपका लिट्टी चोखा बनकर तैयार है, आप इस स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजन को एन्जॉय कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Binge Eating: फेस्टिव सीज़न में बढ़ जाता है बिंज ईटिंग का खतरा, जानें इससे बचने के ये उपाय

जानें क्यों इतना खास है लिट्टी चोखा

लिट्टी बनाने में इस्तेमाल हुई सभी सामग्री बेहद पौष्टिक होतो है। खासकर इसकी मुख्य सामग्री सत्तू फाइबर और आयरन का समृद्ध स्रोत हैं, जो पाचन संबंधी समस्याओं में बेहद कारगर होते हैं। इसके अलावा यह बॉडी टॉक्सिंस को बाहर निकलने में मदद करता है। लिट्टी बनाने में सत्तू और गेहूं के आटे का प्रयोग किया जाता है, इन दोनों की ग्लाइसेमिक इंडेक्स बेहद कम होती है, तो डायबिटीज के मरीज भी बेफिक्र होकर इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

इसके अलावा चोखे में इस्तेमाल हुई सामग्री जैसे कि टमाटर, बैंगन, लहसुन, प्याज, धनिया की पत्तियां और सरसों का तेल यह सभी बेहद पौष्टिक होते हैं। इनका सेवन स्वास्थ्य को नुकसान नहीं पहुंचता और पेट के लिए भी अच्छा होता है। यदि कोई व्यक्ति वेट लॉस डाइट पर है, तो वे लिट्टी चोखा को अपनी डाइट में शामिल कर सकता है। इनका सेवन मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और कैलरी बर्न करने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें : Mindful Drinking: न्यू ईयर पार्टी में अल्कोहल नहीं स्पार्कलिंग वाइन और जूस बढ़ा देंगे नशा, हैंगओवर का नहीं रहेगा जोखिम

अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख