लॉग इन

स्टीम किया हुआ आंवला है और भी फायदेमंद, फैट से लेकर कोलेस्ट्रॉल तक हो सकता है कंट्रोल

आंवला को कुछ देर स्टीम देने के बाद खाने से शरीर कई समस्याओं से मुक्त हो जाता है। एंटीऑक्सीडेंटस और एंटीइंफलामेटरी गुणों से भरपूर आंवला शरीर को हेल्दी और एक्टिव बनाए रखता है। जानते हैं स्टीम हुए आंवला को खाने के कुछ फायदे (Benefits of steamed amla)।
जानते हैं स्टीम हुए आंवला को खाने के कुछ फायदे (Benefits of steamed amla)। चित्र : एडॉबीस्टॉक
ज्योति सोही Published: 17 Jan 2024, 11:00 am IST
ऐप खोलें

यूं तो सर्दियों की शुरूआत के साथ शरीर को ठण्ड से बचाने के लिए कई प्रकार के फूड्स को अपने आहार में सम्मिलित किया जाता है। मगर गुलाबी ठण्ड में शरीर की एक्स्ट्रा केयर के लिए आंवला एक बेहतरीन उपाय है। आंवला को कुछ देर स्टीम देने के बाद खाने से शरीर कई समस्याओं से मुक्त हो जाता है। एंटीऑक्सीडेंटस और एंटीइंफलामेटरी गुणों से भरपूर आंवला शरीर को हेल्दी और एक्टिव बनाए रखता है। जानते हैं स्टीम हुए आंवला को खाने के कुछ फायदे (Benefits of steamed amla)।

इस बारे में आयुर्वेद एक्सपर्ट अनिल बंसल का कहना है कि नियमित रूप से स्टीम किए हुए आंवले का सेवन करने से डायबिटीज को नियंत्रित किया जा सकता है और शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल भी कम हो जाता है। इसके अलावा आंवला से पाचनतंत्र को मज़बूती मिलती है और कब्ज की समस्या से राहत मिलती है। इसमें फाइबर, मिनरल, प्रोटीन, पॉलीफेनोल्स और टेनिनस की भरपूर मात्रा पाई जाती है।

एक्सपर्ट के अनुसार आंवला को कुछ देर तक स्टीम देने से ये मुलायम हो जाता है और इसमें विटामिन सी कंटेट ज्यों का त्यों बना रहता है। एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर आंवला के सेवन से इम्यून सिस्टम मज़बूत बनता है। साथ ही त्वचा से लेकर बालों की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। स्टीमिंग की मदद से शरीर में बढ़ने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव और फ्री रेडिकल्स की समस्या से मुक्ति मिल जाती है।

आंवले में मौजूद विटामिन सी हमारे इम्यून सिस्टम को स्ट्रोंग कर सीजनल कोल्ड-कफ होने ही नहीं देता है। चित्र : शटरस्टॉक

आंवला को स्टीम करके खाने के फायदे

1. कब्ज की समस्या को करे दूर

विटामिन सी से भरपूर आंवले का सेवन करने से कब्ज की समस्या से राहत मिल जाती है। दरअसल, स्टीम करके इसे नियमित तौर पर खाने से पाचनतंत्र को मज़बूती मिलती है, जिससे खाने को पचाने में आसानी होती है। इससे कब्ज, अपच, पेट दर्द और गट हेल्थ को मज़बूती मिलती है। आंवले में पाए जाने वाले पोषक तत्व आंतों में होने वाले घाव से राहत दिलाते हैं।

2. कोलेस्ट्रॉल को करे कम

स्टीम करके आंवला खाने से खून में ट्राइग्लिसराइड्स का स्तर कम होने लगता है। दरअसल, ट्राइग्लिसराइड्स एक प्रकार का फैट है, जो ब्लड में मौजूद होता है। इसका स्तर बढ़ने से शरीर में हृदय संबधी समस्याओं का खतरा बए़ जाता है। इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल प्रोफाइल में सुधार आने लगता है।

जानिए कोलेस्ट्रॉल में नजर आने वाले शारीरिक लक्षण, चित्र: शटरस्टॉक

3. वेटलॉस करने में मददगार

अनियमित खानपान से वज़न बढ़ने लगता है। ऐसे में आंवला को स्टीम करके खाने या जूस के तौर पर पीने से शरीर में जमा चर्बी बर्न होने लगती है। आंवला में फाइबर की उच्च मात्रा पाई जाती है, जिससे बार बार भूख लगने की संभावना कम हो जाती है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट होने लगता है।

4. मौसमी संक्रमण से राहत

पोषक तत्वों से भरपूर आंवला में एंटीऑक्सिडेंट की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इसमें एस्कॉर्बिक एसिड गैलिक एसिड और फेनोलिक कंपाउड पाए जाते हैं, जो शरीर को मौसमी संक्रमण बचाने में मदद करते हैं। इसे स्टीम करके खाली पेट खा सकते हैं, जिससे शरीर हेल्दी बना रहता है।

प्रदूषण से बालों को हो रही परेशानी को कंट्रोल करने के लिए कुछ टिप्स को अवश्य फॉलो करें। चित्र-अडोबीस्टॉक

5. हेयरफॉल होगा कम

सर्दियों के मौसम में सर्द हवाओं की चपेट में आने से बालों की जड़ें कमज़ोर होने लगती है। ऐसे में स्टीम आंवले को मील में शामिल करने से शरीर में आयरन की कमी पूरी होती है। इससे न केवल बालों का टूटना कम होता है बल्कि बाल घने और मुलायम भी बन जाते हैं।

6. डायबिटीज़ को करे नियंत्रित

आंवला एक लो ग्लाइसेमिक इंडैक्स फूड है। रोज़ाना सुबह उठकर स्टीम करके आंवला खाने से शरीर में शुगर का स्तर नियंत्रित बना रहता है। आंवला की मदद से पैन्क्रीयाज से जुड़े रोगों को दूर किया जा सकता है। इसके सेवन से डायबिटीज़ को बढ़ने से रोका जा सकता है और मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है।

ये भी पढ़ें- क्या फर्मेंटेड लहसुन और शहद से हो सकता है सर्दी-जुकाम का उपचार? आइए चेक करते हैं

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख