लॉग इन

फेस स्किन ढीली पड़ने लगी है, तो ये 5 ओवरनाइट फेस पैक्स स्किन टाइटनिंग में कर सकते हैं आपकी मदद

जानते हैं ओवरनाइट फेसमास्क जो स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में है मददगार। चित्र : शटरस्टॉक
ज्योति सोही Updated: 15 Sep 2023, 08:13 am IST
ऐप खोलें

चेहरे की स्किन को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए ओवरनाइट फेसपैक लगाना बेहद ज़रूरी है। फेसपैक रातभर त्वचा में मौजूद इम्प्यूरिटीज़ को क्लीन कर स्किन टाइटनिंग में मददगार साबित होते हैं। इससे चेहरे पर दिखने वाली फाइन लाइंस की समस्या भी दूर हो जाती है। नेचुरल इंग्रीडिएंटस से तैयार इन फेसपैक्स (Natural facepack) को लगाने से स्किन संबधी कई समस्याओं से मुक्ति मिल जाती हैं। इसके अलावा पोर्स में मौजूद गंदगी भी क्लीन होने लगती है। इससे चेहरे की रंगत से लेकर पिगमेंटेशन हर समस्या को सुलझाया जा सकता है। जानते हैं ओवरनाइट फेसमास्क जो स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में है मददगार (Overnight face pack for tighten skin)।

जानते हैं होममेड ओवरनाइट फैस मास्क को बनाने और अप्लाई करने का तरीका

1. योगर्ट, हनी और ब्लूबेरी

स्किन के टैक्सचर को संवारने और समय से पहले दिखने वाली झुर्रियों को दूर करने के लिए ओवरनाइट फेसपैक का इस्तेमाल फायदेमंद हैं। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच योगर्ट, 1 चम्मच शहद और 3 से 4 ब्लूबैरीज़ को मैश करके मिश्रण बना लें। अब इसे रात को सोने से पहले चेहरे पर लगा लें। ध्यान रखें कि ये मिश्रण ज्यादा गाढ़ा न हो। रातभर चेहरे पर लगे रहने के बाद चेहरे को सुबह सामान्य पानी से धोएं।
इससे चेहरे की त्वचा मुलायम और फर्म नज़र आने लगेगी। इसे सप्ताह में 2 से 3 बार प्रयोग कर सकते हैं। चाहें तो इस मिश्रण को फ्रिज में स्टोर भी कर सकते

नेचुरल मॉइश्चराइजर के तौर पर त्वचा की रक्षा करने वाले हनी को कई इंग्रीडिएंटस में मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। चित्र अडोबी स्टॉक

2. हल्दी और दूध

एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर हल्दी चेहरे पर मौजूद डेड स्किन सेल्स (dead skin cells) को रिमूव करके स्किन को हेल्दी बनाती है। इसके अलावा दूध में मौजूद लेक्टिक एसिड न्यू स्किन सेल्स की ग्रोथ में मदद करते हैं। त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए 2 से 3 चम्मच दूध में 1 चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा दें। रातभर चेहरे पर लगे रहने के बाद चेहरे को सामान्स पानी से धोएं। इससे स्किन का ग्लो बढ़ेगा और स्किन टाइटनिंग (skin tightning) में लाभ मिलेगा।

3. ओट्स, शहद और गुलाब जल

चेहरे की त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए स्किन पर ओट्स, शहद और गुलाब जल का मिश्रण बनाकर लगाएं। इससे चेहरे की त्वचा पर निखार आने लगता है। इसके लिए 1 चम्मच पिसे हुए ओट्स को बाउल में लेकर उसमें आधा चम्मच शहद और कुछ बूंदे गुलाब जल की मिलाएं। इसका मिश्रण तैयार करके रातभर चेहरे पर लगाएं रखें। इसमें मौजूद फाइबर स्किन टाइटनिंग (skin tightning) के लिए बेहतरीन इंग्रीडिएंट है। इससे फाइन लाइंस और झांइयों की समस्या से भी बचा जा सकता है।

4. एलोवेरा और टमाटर

विटामिन सी से भरपूर टमाटर स्किन में कोलेजन बनाने में मदद करता है। इससे स्किन की डलनेस दूर हो जाती है। स्किन नमीयुक्त और क्लीयर दिखने लगती है। दो चम्मच टमाटर की प्यूरी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाएं और पूरे चेहरे पर लगा लें। इससे टैनिंग की समस्या हल हो जाती है और चेहरे पर उभरने वाले पिंपल्स से भी राहत मिलती है।

5. दही और केला

चेहरे पर जमा गंदगी को दूर करने के लिए दही एक बेहतरीन उपाय है। इससे चेहरे की कुछ देर मसाल करने से चेहरे का रूखापन दूर होता है और स्किन पर ग्लो दिखने लगता है। एक मैशड केले में 4 चम्मच दही मिला दें। इसका थिन पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर नज़र आने वाले दाग धब्बे और झार्रियां दूर हो जाती है। सैगी स्किन से राहत मिल जाती है।

ओवरनाइट फेस पैक लगाने के फायदे

इन्हें चेहरे पर लगाने से स्किन पर मौजूद अतिरिक्त तेल की समस्या दूर हो जाती है।

इससे स्किन पर नमी बरकरार रहती है और रूखेपन की समस्या समाप्त हो जाती है।

चेहरे पर दिखने वाली झाइयां समाप्त हो जाती है और स्किन के टेक्सचर में फर्क दिखने लगता है।

रातभर फेस पैक लगाकर रखने से झुर्रियों से मुक्ति मिलती है और त्वचा टाइट होने लगती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

नेचुरल इंग्रीडिएंटस में मौजूद पोषक तत्वों से पोर्स में जमा गंदगी साफ हो जाती है। इससे स्किन पर एक्ने की समस्या नियंत्रित हो जाती है।

ये भी पढ़ें- Post workout hair care : जानिए क्यों जरूरी हैं वर्कआउट के बाद बाल धोना

ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख