scorecardresearch

चेहरे पर झुर्रियों और रुखेपन से बचना है, तो अपने दैनिक पानी की खपत पर दें ध्यान, एक्सपर्ट बता रहे हैं क्यों

क्या आपके चेहरे पर झुर्रियां हैं, या आंखों के नीचे कालापन? अगर आप इसके लिए महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट ढूंढ रहीं हैं, तो आपको उससे पहले पानी पर ध्यान देना होगा।
Updated On: 6 Apr 2023, 08:31 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
sehat ko fit rakhne ke liye zaroori hai adhik pani pina
सेहत को फिट रखने के लिए ज़रूरी है पानी पीना,अधिक पानी पीने से चेहरे भी चकेगा और बीमारी भी नहीं आएगी। चित्र- शटर स्टॉक

चेहरे पर झुर्रियां हैं, स्किन ड्राई होती जा रही है या आंखों के नीचे नजर आने लगा है कालापन? इन सभी और ऐसी ही बहुत सारी समस्याओं का कारण शरीर में पानी की कमी है। पानी सिर्फ आपकी सेहत ही नहीं बल्कि आपके सौंदर्य के लिए भी बहुत जरूरी है। हेल्थ शॉट्स के इस लेख में एक विशेषज्ञ बता रहे हैं आपकी सेहत और सौंदर्य के लिए पानी की अहमियत।

गर्मियां आ गई हैं अभी अगर सचेत न हुए तो नैचुरल ब्यूटी आपकी चौपट हो सकती है। इसके लिए स्किन विशेषज्ञ ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह देते हैं। जिससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है। शरीर में नेचुरल चमक भी बनी रहती है। यदि पानी की कमी होगी तो शरीर सुस्त पड़ने लगेगा। आज कल ज्यादातर लोग महंगी क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं कि उनके चेहरे पर चमक बरकरार रहे। लेकिन यह ज्ञान नहीं है कि पानी अगर ज्यादा पिएंगें तो चमक और ज्यादा आएगी, सबसे जरूरी बात की पर्लर नहीं जाना पड़ेगा। पैसों की बचत भी होगी और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं। आपकी स्किन को ताजा और चमकदार रखने के लिए आज हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स दे रहे है, जिन्हें आजमाया जा सकता है ।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

जीएसवीएम मेडिल कॉलेज के स्किन केयर विशेषज्ञ डॉ विपिन गुप्ता के अनुसार एक दिन में तीन लीटर से चार लीटर पानी पीना चाहिए । जिससे हमारे शरीर में किसी प्रकार के रोग न पैदा हो सकें। आंखों के नीचे कालापन, चेहरे पर झुर्रियां, शरीर में होने वाली सुस्ती और ढीलेपन से बचाव करना चाहती हैं, तो पानी का सेवन ज्यादा करें। इसके साथ ही डॉ विपिन ठंडे पानी से नहाने की सलाह देते हैं, जिससे स्किन में ताजगी बनी रहे।

डॉक्टर के अनुसार हर रोज़ एक हजार मरीज स्किन से संबंधित बीमारी के आते हैं, जिसमें 700 के करीब पानी की कमी के शिकार होते हैं। ऐसे में पानी ज्यादा से ज्यादा पीने से बीमारियों को दूर रखा जा सकता है ।

यह भी पढ़ें प्रेगनेंसी में ज्यादा वजन बढ़ना मां और बच्चे दोनों के लिए हो सकता है हानिकारक, जानिए इसे कंट्रोल करने के उपाय

pani apke samagra swasthye ke liye bahut zaruri hai
पानी हमारे सभी शारीरिक अंगों को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है। चित्र : शटर स्टॉक

जानिए आपकी सेहत और ब्यूटी के लिए कैसे काम करता है पानी

1- आंखों के किनारे है गंदगी तो ऐसा करें

डॉ विपिन के अनुसार कभी-कभी देखा जाता है कि कुछ लोगों की आखों के किनारे गंदगी जमा हो जाती या फिर स्किन ड्राई हो जाती है। इसके अलावा चमक भी खो जाती है। ऐसे में ठंडे पानी के छीटे हर रोज मारने होगें। इससे चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा तो चमक भी बढ़ेगी और आंखों के किनारे गंदगी भी नहीं जमा होगी ।

2- सूजन कम करने के लिए ये करें

दूर का सफर तय करने के बाद कभी-कभी आंखों में सूजन आ जाती है। ऐसे में बर्फ के पानी में रूई भिगोकर आंखों के आसपास घुमाना होगा। जिससे आंखों को ठंडक मिलेगी और दर्द भी कम होगा, सूजन खत्म हो जाएगी।

3- ठंडा पानी रखेगा रोग मुक्त

डॉ विपिन ने कहा स्किन को अच्छा रखने के लिए ठंडा पानी लाभकारी साबित हो सकता है। ठंडे पानी से नहाने वाले व्यक्ति हर प्रकार से रोग मुक्त रहता है। चाहे किसी भी मौसम की बात हो, ठंडा पानी शरीर के लिए लाभकारी माना गया है ।

4- स्किन टैनिंग हटाता है पानी

पानी की कमी से आंखों के नीचे काले धब्बे पड़ जाते हैं। ऐसे में डार्क सर्कल्स को मिटाने के लिए आखों के नीचे ठंडे पानी में नींबू के रस में थोड़ा सा नमक मिलाकर दिन में दो से तीन बार लगाना चाहिए। ऐसा करने से काला पन खत्म हो जाएगा। आंखों के आस पास एक अलग चमक रहेगी। नींबू कालापन काटने में एक हद तक असरदार साबित हुआ है ।

khoob pani pyein dehydration se bachein
खूब पानी पिएं, डी हायड्रेशन से बचें। चित्र: शटरस्टॉक

और भी फायदे देता है पानी

इसके साथ पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से अन्य फायदे भी हैं, जैसे वजन कम करने में लाभकारी, डी-टॉक्सीकेशन से शरीर में मौजूद गंदगी को भी बाहर कर देता है, इनडाइजेशन के दौरान गुनगुना पानी पीने से हाजमा सही हो जाता है, जिस किसी को सिर दर्द बना रहता है तो दूर रहेगा, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा, भूख ज्यादा लगेगी, शरीर चमकदार रहता है, पानी की कमी नहीं होती ।

यह भी पढ़ें झड़ रहे हैं बाल, तो गुड़हल के फूल आपकी समस्या का कर सकते हैं निदान

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख