लॉग इन

Aqua Yoga : वेट लॉस का मज़ेदार तरीका है एक्वा या वॉटर योग, इन 4 पोज़ से कर सकते हैं शुरुआत

अगर आप भी योग कोपसंद करते है औप कुछ नए तरह की योग की शैली को करना चाहते है तो आप एक्वा योग के ये पोज कर सकते है जो आपको फिट रखन में मदद कर सकता है।
एक्वा योग एक कम प्रभाव वाला व्यायाम है। चित्र- अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Updated: 29 Oct 2023, 20:31 pm IST
ऐप खोलें

योग अपने आप में ही काफी लाभकारी है यदि आप इस प्रतिदिन करते है तो। इसे हर कोई अपना सकता है। हालांकि, जब घायल व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की बात आती है तो यह उनके लिए कठिन हो सकता है। ऐसे लोगों के लिए एक्वा योग वरदान साबित हो सकता है। योग का ये रूप काफी तेजी से लोगों के बीच में प्रचलित हो रहा है।

क्या है एक्वा योगा

एक्वा योगा को पानी में योग के रूप में भी जाना जाता है, जल योग वह योग शैली है जिसमें पानी में कुछ संसाधनों के साथ आसन किए जाते हैं। आसान जल निकायों में किए जाते है जिसमें पूल, बाथटब, झील, तालाब या समुद्र हो सकता है। सबसे आम जगह इनडोर या आउटडोर स्विमिंग पूल है क्योंकि यह आसानी से उपलब्ध होते है।

जल योग एक कम प्रभाव वाला व्यायाम है जो आपकी मांसपेशियों के खिंचाव को बढ़ाने पर अधिक काम करता है। और जब आप पानी में उल्टा होकर तैरते है, जहां आपका सिर पानी के नीचे होता है, तो यह आपके फेफड़ों को मजबूत कर सकता है। क्योंकि यहां आपको अधिक देर तक सांस को रोकना पढ़ता है।

एक्वा योगा को पानी में योग के रूप में भी जाना जाता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

एक्वा योगा वर्कआउट में इन पोज से करें शुरुआत

1 एक्वा ट्री पोज़

पूल की दीवार के पास खड़े हो जाएं और सुनिश्चित करें कि पूल के फर्श पर आपका पैर मजबूती से हो।

जैसे ही आप अपने दाहिने पैर को उठाना और मोड़ना शुरू करते हैं, संतुलन के लिए पूल के किनारे को अपने हाथ से पकड़ें।

दाहिने पैर के तलवे को बायीं जांघ के अंदर की ओर रखें। संतुलन बनाए रखने के लिए दोनों तरफ समान दबाव डालें।

एक बार जब आप स्थिर महसूस करें, तो पूल की दीवार को छोड़ दें और अपनी बाहों को ऊपर की ओर लाएं और हथेलियों को मिलाएं।

इस मुद्रा में जितनी देर तक रह सकें रहें या कम से कम 3-5 सांसें लें। दूसरे पैर से दोहराएं।

2 एयरप्लेन पोज़

पूल की दीवार के पास पहाड़ी मुद्रा में खड़े हो जाएं और अपनी स्थिरता बनाने के लिए कुछ गहरी सांसें लें।

दीवार को पकड़ें और आगे की ओर झुकना शुरू करें जब तक कि आपकी छाती और ठुड्डी पानी को न छू लें। इसके साथ ही, अपने एक पैर को आगे की ओर झुकते हुए सीधा और फैला हुआ रखें।

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

टी शेप को बनाए रखने के लिए एड़ी और सिर के क्राउन को विपरीत दिशा में धकेलें।

जब तक आप संतुलित और स्थिर महसूस न करें तब तक दीवार को पकड़े रहें। एक बार जब आप स्थिर हो जाएं, तो आप दीवार से हट सकते हैं और अपनी बाहों को अपने शरीर के पास रख सकते हैं।

इस मुद्रा में 3-5 सांसों तक बने रहें।

3 बोट पोज़

अपने पैरों को सामने फैलाकर पानी में बैठें।

अपने पैरों को “वी” आकार बनाने के लिए उठाते समय थोड़ा पीछे झुकें।

अपनी भुजाओं को अपनी बगल में फैलाकर रखें या सहारे के लिए पूल के किनारे को पकड़ें।

योग का ये रूप काफी तेजी से लोगों के बीच में प्रचलित हो रहा है। चित्र- अडोबी स्टॉक

4 एक्वा चेयर पोज

पूल के छोर पर खड़े हो जाएं और अपने पैरों को कंधे की चौड़ाई से अलग फैलाकर खड़े हो जाएं।

पानी पर तैरने के लिए अपने हाथों को अपने सामने लाएं। संतुलन बनाए रखने के लिए पूल नूडल पकड़ सकते हैं।

अपने कोर को शामिल करें और थोड़ा नीचे झुकें जैसे कि आप कुर्सी पर बैठने वाले हों।

आप या तो अपनी बाहों को अपने सामने फैलाकर रख सकते हैं या उन्हें पूल नूडल्स के साथ ऊपर की ओर ला सकते हैं। इस मुद्रा में 3-5 सांसों तक बने रहें।

ये भी पढ़े- <a title="सही एक्सरसाइज कंट्रोल कर सकती है अर्थराइटिस की समस्या, इन 4 योगासनों को जरूर करें ट्राई” href=”https://www.healthshots.com/hindi/fitness/these-4-yoga-poses-can-reduce-arthritis-pain-naturally/”>सही एक्सरसाइज कंट्रोल कर सकती है अर्थराइटिस की समस्या, इन 4 योगासनों को जरूर करें ट्राई

संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख