लॉग इन

Dry Skin Care : बदलता मौसम बढ़ा सकता है त्वचा का रूखापन, जानिए इसकी देखभाल का सही तरीका

मौसम में आने वाला बदलाव स्किन को प्रभावित करता है। जो आमतौर से ड्राईनेस का कारण साबित होता है। ऐसे में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए कुछ खास टिप्स को फॉलो करना आवश्यक है।
जानें कुछ आम विंटर स्किन केयर मिस्टेक्स के बारे में. चित्र शटरस्टॉक।
ज्योति सोही Updated: 16 Oct 2023, 14:34 pm IST
ऐप खोलें

त्वचा की सही देखभाल न करने और ब्यूटी रूटीन को फॉलो न कर पाने के कारण स्किन रूखी और बेजान दिखने लगते हैं। त्वचा को दोबारा माईश्चराइजिंग बनाने के लिए त्वचा का ख्याल रखना बेहद आवश्यक है। फिर चाहे वो खान पान हो या स्किन केयर (skin care)। दरअसल, मौसम में आने वाला बदलाव स्किन को प्रभावित करता है। जो आमतौर से ड्राईनेस का कारण साबित होता है। ऐसे में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए कुछ खास टिप्स को फॉलो करना आवश्यक है (tips to take care of dry skin)

त्वचा को रूखेपन से बचाएंगी ये आसान टिप्स

1. नारियल का तेल

कोकोनट ऑयल एक नेचुरल माइश्चराइज़र है। इसमें पाए जाने वाले एंटी माइक्रोबियल गुण त्वचा का रूखापन दूर करने में कारगर साबित होता है। नारियल के तेल में कपूर को पीसकर मिलाएं। अब इसी थिन लेयर फेस मास्क के तौर पर चेहरे पर लगा दें। रात में सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाने से स्किन का रूखापन (skin dryness) दूर होने लगता है।

नारियल के गुणों से भरपूर है ये आयुर्वेदिक तेल. चित्र शटरस्टॉक।

2. केला और मलाई

ड्राई स्किन की समस्या को हल करने के लिए केले को मैश करके मलाई के साथ मिक्स कर दें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के बाद स्किन को क्लीन कर लें। मलाई में मौजूद चिकनाहट और लैक्टोज़ प्रापर्टीज़ स्किन के रूखेपन को दूर करती है। साथ ही केले में पाया जाने वाला पेटेशियल स्किन के पीएच लेवल को नियमित रखता है।

3. ओटमील

रूखी स्किन (dry skin)  को हेल्दी बनाने के लिए ओट्स का इस्तेमाल फायदेमंद रहता है। इसमें मौजूद फाइबर की मात्रा स्किन में कोलेजन को बढ़ाती है। इससे स्किन पर होने वाले रैशेज की समस्या हल हो जाती है। इसे चेहरे पर लगाने के लिए ओट्स को पाउडर की फार्म में तैयार कर लें। उसके बाद उसमें शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे रूखापन (dryness) दूर होगा और चेहरे की चमक बरकरार रहती है।

4. एवोकाडो

स्किन में विटामिन ई की कमी को पूरा करने वाला एवोकाडो स्किन को माइश्चराइज़ रखने में मदद करता है। स्किन के लचीलेपन को बनाए रखने के लिए 1 चम्मच एवोकाडो (avocado) के पल्प में 3 से 4 बूंद कोई भी असेंशियल ऑयल और 1 चम्मच दूध में मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे की खूबसूरती बढ़ने लगती है।

एवोकाडो तेल में विटामिन ई और कैरोटीनॉयड जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को मुक्त कणों से बचाता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

5. गुनगुने पानी से फेसवॉश करें

गर्म पानी स्किन के रूखेपन को बढ़ाने लगता है। ऐसे में चेहरे की त्वचा पर माइश्चराइज़र (moisturizer) बरकरार रखने के लिए गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें। इससे चेहरे की त्वचा मुलायम और हेल्दी बनी रहती है। साथ ही स्किन पर होने वाली टैनिंग की समस्या भी हल हो जाती है।

6. एलोवेरा जेल

चेहरे को ठण्डक पहुंचाने वाला एलोवेरा जेल एंटी इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर है। जो चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने में मददबार साबित होता है। इससे मौसम बदलने से चेहरे पर बढ़ने वाली ड्राईनेस से बचा जा सकता है। सुबह मेकअप अप्लाई करने से पहले एलोवेरा जेल की थिन लेयर को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे की स्किन हेल्दी और क्लीन रहती है।

इन बातों का ख्याल रखें

त्वचा को रूखेपन की समस्या से बचाने के लिए स्किन केयर रूटीन को अवश्य फॉलो करें। इससे त्वचा हेल्दी और मौसमी प्रभाव से बनी रहती है।

स्किन के अनुसार ही ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे त्वचा की रक्षा होती है। साथ ही स्किन एजिंग के प्रभाव से भी बच जाती है।

सूरज की किरणों से संपर्क में आने से बचना चाहिए। इससे स्किन डैमेज की संभावना बढ़ जाती है।
नियमित मात्रा में पानी पीना चाहिए। जो त्वचा को रूखेपन से बचाने में मददगार साबित होती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

फेशियल मसाज सप्ताह में दो से तीन बार करें। इससे त्वचा का लचीलापन बढ़ता है। जो त्वचा को एजिंग साइंस से बचाता है।

ये भी पढ़ें- आयुर्वेद में है त्वचा में निखार लाने के नेचुरल उपाय, जानिए क्या और कैसे करना है फॉलो

ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख