scorecardresearch

Charcoal face mask : ड्राई स्किन के लिए जोखिम भरा हो सकता है चारकोल फेस मास्क, जरूरी हैं कुछ सावधानियां

एक्टिवेटिड चारकोल मास्क जहां स्किन को कई प्रकार से निखारता है, तो वहीं कई तरीके से नुकसान पहुंचाने का भी काम करता है। जानते हैं चारकोल फेस मास्क के कुछ नुकसान।
Published On: 14 Jul 2023, 11:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Charcoal facemask ke nuksaan
स्किन के लिए फायदेमंद है एक्टिवेटेड चारकोल। चित्र : शटरस्टॉक

इन दिनों चारकोल फेस मास्क सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में लोग बड़ी तादाद में इसका प्रयोग कर रहे हैं। एक फिल्टर के तौर पर काम करने वाला ये फेस मास्क पोर्स में मौजूद ऑयल और गंदगी को बाहर निकालने में कारगर साबित होता है। इससे स्किन क्लीन और ग्लोई नज़र आने लगती है। एक्टिवेटिड चारकोल मास्क जहां स्किन को कई प्रकार से निखारता है, तो वहीं कई तरीके से स्किन को नुकसान पहुंचाने का भी काम करता है। ऑयली स्किन टैक्सचर के हिसाब से ये स्किन पर बार बार आने ववाले ऑयल से हमें राहत दिलाता है। मगर वे लोग जिनकी स्किन सेंसिटिव है। उनके चेहरे पर इससे रैशेज और इंचिंग की समस्या भी बढ़ सकती है। जानते हैं लोगों की पहली पंसद बन चुके चारकोल फेस मास्क (Charcoal facemask) के कुछ नुकसान।

चारकोल फेसमास्क क्या है

चारकोल को एक्टिवेटिड कार्बन भी कहा जाता है। ये उस वक्त बनता है, जब लकड़ी का कोयला हाई हीट के संपर्क में आता है। इससे लकड़ी के कोयले में अंदर महीन और बेहद छोटे होल्स बनने लगते हैं। पाउडर की फॉर्म में मिलने वाला ये चारकोल तंदूर में इस्तेमाल होने वाले कोयले से पूरी तरह अलग है। इस पाउडर का प्रयोग फेस मास्क, साबुन और क्लींजर के अलावा इन दिनों टूथ पेस्ट में भी किया जाने लगता है। इसकी मदद से स्किन पर मौजूद टॉक्सिक पदार्थों को आसानी से दूर किया जा सकता है।

जानते हैं चारकोल फेसमास्क के 4 नुकसान

1. ड्राई स्किन को बनाए असंतुलित

चारकोल फेसमास्क जहां ऑयली स्किन (Oily skin) के लोगों के लिए फायदेमंद है, तो वहीं रूखी त्वचा के लिए नुकसानदायक भी है। दरअसल, चारकोल में एक प्रकार का एब्जॉर्बेट तत्व होता है। जो स्किन को हाइड्रेट करने की जगह उस पर मौजूद अतिरिक्त तेल को सोख लेता है। वे लोग जिनकी त्वचा ड्राई है। अगर वे नियमित तौर पर इसका प्रयोग करने लगते हैं, तो इससे स्किन पर सीबम की कमी महसूस होने लगती है। इससे हमारी असंतुलित होने लगती है।

dry skni se kaise paye rahat
चारकोल फेस मास्क का निरंतर उपयोग चेहरे का रूखापन बढ़ा सकता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

2. रैशेज का खतरा

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो चारकोल फेसमास्क को अप्लाई करने से बचें। इसे स्किन पर लगाने से इचिंग (itching), रैशेज (rashes) और सूजन (inflammation) का खतरा बना रहता है। चेहरे पर लगाने से पहले इसे बाजूओं पर इस्तेमाल करना ज़रूरी है। इसके अलावा चारकोल फेसमास्क प्रयोग करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर लें।

3.पोर्स का लार्ज हो जाना

उम्र के साथ हमारी स्किन पर उसका प्रभाव दिखने लगता है। चारकोल का प्रयोग करने से चेहरे पर मौजूद रोम छिद्र यानि पोर्स लार्ज होने लगते हैं। इससे त्वचा पर आसानी से एक्ने की समस्या बड़ने लगती है। पोर्स में ऑयल और डस्ट जमा होने से एक्ने का रूप ले लेते हैं। ऐसे में चारकोल फेसमास्क के प्रयोग से पहले कुछ खास बातों का ख्याल रखें। अपनी स्किन टाइप और टैक्सचर को समझना ज़रूरी है। साथ ही उम्र के हिसाब से ब्यूटी प्रोडक्टस का प्रयोग करना बहुत ज़रूरी है।

4.पील ऑफ प्रोसेस है पेनफुल

फेस मास्क चेहरे पर मौजूद डर्ट और डेड स्किन को दूर करने में सहायक होता है। अगर आप लंबे वक्त तक इसे चेहरे पर लगाए रखते हैं, तो चारकोल पील ऑफ फेस मास्क (Charcoal peel off facemask) को उतारना कई बार पेनफुल हो सकता है। ऐसे में इसे 10 मिनट से ज्यादा चेहरे पर न रखें अन्यथा ये स्किन की लेयर्स को चुकसान पहुंचा सकता है।

चारकोल फेस मास्क लगाने से पहले इन टिप्स को अपनाएं

पैच टैस्ट करके अवश्य देखें। इसे आप एल्बो और बाजू पर लगाकर देख सकते हैं।

देर तक पील ऑफ फेस मास्क को लगाए रखने से बचें। इसके चलते उतारने के बाद चेहरे पर रेडनेस की समस्या हो सकती है।

स्किन टाइप के हिसाब से ही इस फेसमास्क का चुनाव करें।

लगातार इसका प्रयोग करने से बचें अन्यथा त्वचा में रूखापन बढ़ने लगता है।

skin ke liye charcoal kaise karein prayog
आपकी त्वचा पर एक्टिवेटेड चारकोल का उपयोग करने के तरीके। चित्र : शटरस्टॉक

इसे कैसे करें अप्लाई

चेहरे को पानी से साफ कर लें। उसके बाद ब्रश की मदद से इसे पूरे चेहरे पर लगाएं।

मास्क को नाक सहित पूरे चेहरे पर लगा लें। पर ध्यान रहे कि होंठ और आंखें इससे बची रहें।

इसके बाद 10 मिनट तक सूखने दें और फिर इसे उतार दें।

उसके बाद चेहरे को पानी से धोकर मुलायम कपड़े से पोंछें।

स्किन को किसी प्रकार के रैशेज से बचाने के लिए माइश्चराइज़र का प्रयोग करें।

ये भी पढ़ें- चावल के पानी से बना हेयर सीरम बना सकता है आपके बालों को लंबा और घना, जानिए इसके फायदे और बनाने का तरीका

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख