लॉग इन

ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल हो सकता है फटी एड़ियों का कारण, जानिए इस समस्या से कैसे बचना है

सर्दी के मौसम में कुछ लोगों के पैरों की एड़ियां जूते-जुराब पहन कर रखने के बावजूद फट जाती हैं। आखिर क्यों होता है ऐसा और इससे कैसे बचा जा सकता हैं, आइए जानते हैं।
जानिए सर्दी के मौसम में कैसे रखना है अपने पैरों का ख्याल। चित्र शटरस्टॉक।
ज्योति सोही Published: 31 Jan 2024, 18:30 pm IST
ऐप खोलें

तापमान में आने वाले बदलाव का असर त्वचा पर नज़र आने लगता है। खुष्क ठण्क त्वचा में बढ़ने वाली ड्रायनेस का कारण साबित होती है। इसके चलते हाथ और पैरों की त्वचा में रूखापन खुद ब खुद बढ़ने लगता है। दरअसल, डेड स्किन सेल्स के इकट्ठा होने से त्वचा में रूखापन आने लगता है और त्वचा के रंग में भी बदलाव नज़र आता है। हाथो और कोहनियों से लेकर एड़ियों और टखनों तक हर शारीरिक अंग रूखेपन का शिकार बन जाता है। जानते हैं सर्दी के मौसम में त्वचा पर क्यों बढ़ने लगता है रूखापन और इससे बचने के लिए किन टिप्स को फॉलो करें (why your feet get dry in winter)।

इस बारे में बातचीत करते हुए स्किन एक्सपर्ट डॉ नवराज विर्क का कहना है कि एयर में मॉइश्चर की कमी के चलते स्किन ड्राईनेस बढ़ जाती है। इसके अलावा दिनभर जूते और जुराबें पहनकर रखने से पैरों में दुर्गंध, दर्द व फंगल इंफे्क्शन की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके लिए पैरों को नियमित तौर पर वॉश करें और मॉइश्चराज़ करना न भूलें। इसके अलावा कम से कम हीटर का इस्तेमाल करना चाहिए। पैरों के मसल्स को मज़बूत बनाए रखने के लिए फुट मसाज भी आवश्यक है।

जानते हैं सर्दी के मौसम में त्वचा पर क्यों बढ़ने लगता है रूखापन और इससे बचने के लिए किन टिप्स को फॉलो करें (why your feet get dry in winter)। चित्र शटरस्टॉक।

जानते हैं किन कारणों से बढ़ता है पैरों का रूखापन (why your feet get dry in winter)

1. ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल

खुद को ठण्ड से बचाने के लिए अगर आप नहाने के लिए ज्यादा गर्म पानी का प्रयोग करते हैं, तो उससे त्वचा रूखी बनने लगती है। इससे त्वचा पर एग्जिमा, एटोप्कि डर्माटाइटिस और सोरायसिस की समस्या बढ़ने लगती है। इससे स्किन इंचिंग और रैशेज़ बढ़ जाते हैं।

2. नॉन मॉइश्चराइजिंग साबुन

सर्द हवाएं त्वचा की नमी और नेचुरल ऑयल सोख लेते हैं। ऐसे में नहाने के लिए मॉइश्चराइजिंग प्रोपर्टीज़ से युक्त साबुन का ही प्रयोग करें। दरअसल, नॉन मॉइश्चराइजिंग और खुशबू से भरपूर साबुन त्वचा की रफनेस को बढ़ा देते हैं। इससे त्वचा का ग्लो खोने लगता है। एक्पर्ट के अनुसार रोज़ाना साबुन का इस्तेमाल करने से बचें।

3. जुराबें और जूते पहनकर रखना

ठण्ड से बचने के लिए दिनभर पैरों में जूते और जुराबें रहने से जहां एक तरफ आप सर्द हवाओं से बच जाते हैं, तो वहीं वूलन फेब्रिक नमी को एब्जॉर्ब कर लेता है। इससे एड़ियों का रूखापन बढ़ने लगता है और त्वचा पर ड्रायनेस की परत जमने लगती है।

दिनभर पैरों में जूते और जुराबें रहने से एड़ियों का रूखापन बढ़ने लगता है । चित्र : शटरस्टॉक

4. हीटर व ड्रायर का प्रयोग

सर्दी के मौसम हाथों और पैरों को गर्म करने के लिए अधिकतर लोग हीटर या ड्रायर का प्रयोग करते है। इसके प्रयोग से पैरों में गर्माहट तो बढ़ती है। मगर साथ ही शुष्कता भी बढ़ने लगती है। इसके निरंतर प्रयोग से हाथों और पैरों में रफनेस बढ़ जाती है।

जानते हैं कि कैसे रखें पैरों की त्वचा का ख्याल (Tips to maintain healthy feet)

1. मॉइश्चराइज़र लगाएं

हाथों और खासतौर से पैरों की त्वचा का क्ष्याल रखने के लिए क्रैक क्रीम के साथ मॉइश्चराइज़र को अवश्य अप्लाइ करें। इससे पैरों की त्वचा में बढ़ने वाली शुष्कता को किया जा सकता है। इससे स्किन की नमी बरकरार रहती है और स्किन डार्कनिंग की समस्या भी हल हो जाती है। क्रीम के अलावा नारियल या ऑलिव ऑयल से पैरों की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है। इससे त्वचा मॉइश्चराइज़ रहती है।

2. पेडीक्योर करें

त्वचा पर जमा डेड स्किन सेल्स की समस्या से राहत पाने के लिए प्यूमिक स्टोन और मुलायम ब्रश की मदद से पैरों को क्लीन करें। इससे एड़ियों से लेकर नाखूनों में जमा डस्ट पार्टिकल पूरी तरह से क्लीन हो जाते हैं। सप्ताह में 1 से 2 बार त्वचा को एक्सफोलिएट करने से स्किन इचिंग से राहत मिलती है और त्वचा मुलायम बनी रहती है।

हल्के गुनगुने पानी में एप्सम सॉल्ट को डालकर पैरों को उसमें डुबाकर रखें। चित्र : शटरस्टॉक

3. फुट एक्सरसाइज

रूखेपन के कारण पैरों की त्वचा बेजान दिखने लगती है। इससे राहत पाने के लिए रात को सोने से पहने टांगों को सीधा कर लें और पंजों को कुछ देर हिलाएं। इससे पैरों में जमा स्टिनेस दूर होगी और शरीर में रक्त का प्रवाह बेहतर होगा। इसके अलावा सुबह उठकर कुछ देर ताड़ासन में खड़ें। इसमें पंजों के बल खड़े होने से पैरों की स्किन को ताज़गी मिलती है।

4. कॉटन फेब्रिक की जुराबें पहनें

वूलन सॉक्स पहनने से त्वचा की नमी धीरे धीरे खोने लगती है। ऐसे में पैरों की देखभाल के मद्देनज़र पैरों को ढ़कने के लिए कॉटन की जुराबें पहनें। इससे स्किन ब्रीथएबल बनी रहती है और रूखेपन की समस्या भी हल होने लगती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

ये भी पढ़ें- छोटी-मोटी चोट के लिए घर पर भी किया जा सकता है उपचार, यहां हैं 4 जांचें-परखे उपाय

ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख