लॉग इन

Roasted food benefits : ग्लोइंग स्किन से लेकर मेटाबॉलिज़्म बढ़ाने तक, यहां जानिए आपके लिए कैसे फायदेमंद हैं रोस्टेड फूड्स

न्यूट्रीशन वैल्यू और स्वाद बढ़ा देता है आग में भून कर पकाया गया खाना। टमाटर, आलू, अमरूद ऐसे खाद्य पदार्थ हैं, जिन्हें भून कर खाने पर पौष्टिकता और स्वाद दोनों बढ़ जाता है।
खाने को रीहीट करने से पहले इन बातो को अवश्य जानें। । चित्र : शटरस्टॉक । चित्र : एडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 29 Dec 2022, 19:51 pm IST
ऐप खोलें

खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए हम उसे तरह-तरह से पकाते-भूनते हैं। तेल में बहुत अधिक भूनने-पकाने से पौष्टिकता प्रभावित होती है। रोस्टिंग खाना पकाने की एक ऐसी विधि है, जो न सिर्फ स्वाद बढ़ाती है, बल्कि पौष्टिकता भी बरकरार रखती है। कई खाद्य पदार्थ ऐसे हैं, जिन्हें रोस्ट कर खाने से कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव भी होता है। टमाटर, आलू, अमरुद ऐसे खाद्य पदार्थ हैं, जिन्हें रोस्ट कर खाने से उनका फायदा दूना हो (Roasted Food benefits) जाता है।

रोस्ट करने से कैसे बढ़ जाता है फायदा(Roasted Food benefits)

फ़ूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी जर्नल के अनुसार, पकाए जाने वाले खाद्य पदार्थ को खुले आग या ओवन में डालकर भूना जाता है। इसके लिए कम से कम 150 डिग्री सेल्सियस (300 डिग्री फारेनहाइट) का तापमान जरूरी है। भोजन को भूनने से उसमें मौजूद पौष्टिक तत्व नष्ट नहीं हो पाते हैं। वे बरकरार रह जाते हैं। रोस्ट करने पर भोजन के अंदर मौजूद नेचुरल शुगर का भी लाभ मिल जाता है। इससे भोजन की सतह पर कारमेलाइजेशन हो जाता है, जिससे भोजन ब्राउन हो जाता है और उसका स्वाद भी बढ़ जाता है।

यहां हैं भोजन को रोस्ट करने यानी भूनने के फायदे (Roasted Food benefits)

1. विटामिन बी (Vitamin B) नष्ट होने से बच जाता है

फ़ूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी जर्नल में प्रकाशित शोध आलेख के अनुसार, मेटाबोलिज्म, ब्रेन हेल्थ और मसल्स हेल्थ के लिए सबसे जरूरी है विटामिन बी। पर यह सबसे अधिक अस्थिर पोषक तत्व होता है। यह पानी में भी जल्दी घुल जाता है। जैसे ही हम सामान्य विधि से खाना पकाते हैं, तो सबसे पहले खाद्य पदार्थ में मौजूद विटामिन बी निकलकर पानी में घुल जाता है। पानी में सब्जियों को उबालने पर थायमिन, फोलेट, विटामिन बी6 और विटामिन बी 12 कम हो जाते हैं। रोस्ट करने पर विटामिन बी की मौजूदगी बनी रहती है।

2 विटामिन सी (Vitamin C) के नुकसान को कम करता है

जर्नल ऑफ़ फ़ूड एंड एग्रीकल्चर केमिस्ट्री के अनुसार, इम्यून सिस्टम को मजबूती देता है विटामिन सी। टिश्यू डैमेज से बचाव, विकास के लिए जरूरी है विटामिन सी। इसके अलावा, कोलाजेन प्रोडक्शन, हड्डियों की मजबूती के लिए भी यह जरूरी है। विटामिन सी के श्रोत वाले खाद्य पदार्थों को पानी के साथ अधिक देर तक पकाया जाता है, तो इस विटामिन के भी नष्ट होने की आशंका बनी रहती है। रोस्ट करने से विटामिन सी बरकरार रह पाता है।

3. अत्यधिक वसा (Fat Deposition) से बचाव होता है

फ़ूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी जर्नल के अनुसार, तेल में खाद्य पदार्थों को भूनने, तलने, फ्राई करने से अत्यधिक मात्रा में कैलोरी कन्जूम हो जाता है। फैट डिपाजिशन होने की आशंका भी बढ़ जाती है। खाद्य पदार्थ को भूनने से न अधिक कैलोरी गेन होती है और न ही फैट डिपोजीशन हो पाता है। इसलिए खाना पकाने के अन्य तरीकों की तुलना में रोस्टिंग स्वास्थ्यवर्धक होता है।

4. हानिकारक बैक्टीरिया (Harmful Bacteria) से बचाव

भूनने से हानिकारक बैक्टीरिया के संपर्क में आने का जोखिम कम हो जाता है। ये फ़ूड के टॉक्सिक होने का कारण बन सकते हैं। साल्मोनेला और ई कोलाई जैसे हानिकारक बैक्टीरिया से बचाव के लिए रोस्ट करना महत्वपूर्ण है।

5. खाना स्वादिष्ट और पौष्टिक (Tasty &Nutritious) हो जाता है

स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन बनाना चाहती हैं, तो रोस्ट करना आसान तरीकों में से एक है। भूनने से भोजन के अंदर प्राकृतिक शुगर का लाभ मिलता है। इससे और अधिक बढ़िया स्वाद मिलता है।
यहां हैं वे तीन खाद्य पदार्थ जो स्वाद और पौष्टिकता दोनों बढ़ाते हैं

यहां हैं कुछ सुपरफूड्स (Superfoods) जिन्हें रोस्ट करने से उनका पोषण मूल्य बढ़ जाता है

बढ़ जाते हैं टमाटर के एंटीऑक्सिडेंट्स (Tomato Anti oxidant) 

फ़ूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी जर्नल के अनुसार, टमाटर पकाने से टमाटर की पौष्टिकता बढ़ जाती है। न्यूट्रीएंट जर्नल के अनुसार, भूनने से एंटीऑक्सीडेंट गतिविधि बढ़ जाती है।

टमाटर पकाने से टमाटर की पौष्टिकता बढ़ जाती है। चित्र : शटरस्टॉक

इससे टमाटर में मौजूद लाइकोपीन का अवशोषण भी सही तरीके से हो पाता है। वेट लॉस के लिए टमाटर सबसे बढ़िया होता है। इससे कई रोगों का बचाव होता है।

मेटाबॉलिज्म (Metabolism) बढ़ाता है भुना हुआ आलू (Roasted Potato) 

जर्नल ऑफ़ एग्रीकल्चरल फ़ूड एंड केमिस्ट्री के अनुसार, आग पर भुने हुए आलू में फाइबर मौजूद होता है, जो डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए जरूरी है। इसमें मौजूद विटामिन बी 6 मेटाबोलिज्म में सुधार करता है। आलू में मौजूद कंपाउंड वजन घटाने में मदद कर सकते हैं। तेल में भूनने पर आलू में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है। वहीं आग में भूनने पर इससे हृदय रोग से बचाव हो पाता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

खांसी का इलाज है भुना हुआ अमरुद (Roasted Guava for Chronic Cough) 

फ़ूड केमिस्ट्री जर्नल के अनुसार, सूखी खांसी और लंबे समय से हो रही खांसी में कारगर है भुना हुआ अमरूद। अमरूद में मौजूद विटामिन सी बलगम को ढीला करने में मदद करते हैं।

भुने अमरुद खाने से पुरानी खांसी दूर होती है। चित्र : एडोबी स्टॉक

ये शरीर की रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ाते हैं। इसलिए अपने भोजन में भुने अमरुद को जरूर शामिल करें।

यह भी पढ़ें :-सर्दियों में मिठास घोल देता है शकरकंद, हेल्दी स्वीट पोटैटो कटलेट्स रेसिपी के साथ लीजिए इसके स्वाद का आनंद

स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख