लॉग इन

फेमस पंजाबी आटे की पिन्नियों को इन 3 इंग्रीडिएंट्स के साथ करें ट्राई, लोहड़ी की मिठास हो जाएगी दोगुनी

सर्दियों के मौसम में, खासतौर पर लोहड़ी के अवसर पर हमारे घर में आटे की पिन्नियां जरूर बनाई जाती हैं। इस बार इन पिन्नियों में हमने ऐसी सामग्रियां मिलाई हैं जो इन्हें और भी हेल्दी बना रही हैं।
जानते हैं पोषक तत्वों से भरपूर इन पिन्नी लड्डूओं को तैयार करने की विधि (Atta pinni ladoo recipes)। चित्र : शटरस्टॉक
ज्योति सोही Published: 12 Jan 2024, 08:00 am IST
Preparation Time 30 mins
Cook Time 30 mins
Total Time 60 mins
Serves 4
ऐप खोलें

नए साल के साथ त्योहारों ने भी दस्तक दी है। लोहड़ी के मौके पर मूंगफली और रेवड़ी के साथ घर पर तैयार की जाने वाली आटे की पिन्नियां स्वाद के साथ सेहत के लिए भी टॉनिक का काम करतीं है। संक्रामक रोगों से लड़ने और शरीर के इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाने समेत शरीर में एनर्जी के स्तर को बढ़ाने में ये पिन्नियां बेहद कारगर साबित होती हैं। हर साल लोहड़ी के मौके पर मां के हाथों से तैयार होने वाली पिन्नियों को तैयार करने की रेसिपी बेहद आसान हैं। जानते हैं पोषक तत्वों से भरपूर इन पिन्नी लड्डूओं को तैयार करने की विधि (Atta pinni ladoo recipes)।

जानते हैं आटे से तैयार होने वाले पिन्नी लड्डूओं की रेसिपी

1. अलसी आटा पिन्नी

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए
अलसी के बीज 250 ग्राम
आटा 500 ग्राम
घी 2 कप
गुड़ 250 ग्राम
पिसे हुए काजू 1/2 कप
पिसे हुए बादाम 1 कप
मखाने 250 ग्राम

जानें इसे बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए सबसे पहले अलसी को रोस्ट करके बारीक पीस लें। अब एक कढ़ाई में 1 चम्मच घी डालकर मखानों को भून लें और कुरकुरा होने पर निकालें।

अब काजू और बादाम को घी में रोस्ट करने पाउडर की फॉमें में लेकर आएं। इसके बाद एक कढ़ाई में 2 कप घी डालकर आटे को भूनें।

मध्यम आंच पर आटे को 20 से 25 मिनट तक भूनते रहें। दूसरी तरह एक अलग कढ़ाई में गुड़ को पिघलाएं और अलग कर दें।

तैयार गुड़ को भूने हुए आटे में डालें और पिसे हुए मखाने और रोस्टिड ड्राई फ्रूट भी एड कर दें। इस मिश्रण को अच्छे तरीके से ही मिक्स कर लें।

मिश्रण के पूरी तरह से ठण्डा होने से पहले ही हाथों की मदद से पिन्नी लड्डू तैयार कर लें। साइज़ आप अपने
हिसाब से छोटा और बड़ा रस सकते हैं।

अलसी के पौष्टिक लड्डू इस प्रकार से करें तैयार। चित्र : एडॉबीस्टॉक

2. खोया आटा पिन्नी

खोया 500 ग्राम
आटा 500 ग्राम
काजू 1/2 कटोरी
बादाम 1/2 कटोरी
अखरोड 1/2 कटोरी
मिक्स सीड्स दो बड़े चम्मच
छोटी इलायची 8 से 10

जानें इसे बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए सबसे पहले आटे को भून लें। 10 मिनट तक आटे को भूनने के बाद इसमें आवश्यकतानुसार घी डालते रहें। थोड़ा थेड़ा करके घी डालें।

अब बादाम, काजू, अखरोट और सीड्स को घी में रोस्ट कर लें। अब तैयार सामान को आटे में डाल दें। इसमें स्वाद के हिसाब से शक्कर या गुड़ मिलाएं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

छोटी इलायची को कूटकर तैयार मिश्रण में मिलाएं। आटे को पूरी तरह से मिक्स करने के बाद अब इसमें खोए को मिला दें। अब इसमें ज़रूरत के मुताबिक घी मिलाएं।

इसके बाद तैयार आटे को खोए में मिला दें। अब एक बार दोबारा से मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं, ताकि स्वाद बेहतर हो सकें।

अपने हाथों से पिन्नी को बनाएं और उसे ड्राई फ्रूट से गार्निश कर लें। इसे आप 1 महीने के लिए स्टोर कर सकते हैं।

खोया आटा पिन्नी में एक विशेष प्रकार का फाइबर होता है, इस लिए इसके लड्डू सेहत के लिए अच्छे हैं। चित्र : शटरस्टॉक

3. भून चने और आटे की पिन्नी

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए
खसखस 50 ग्राम
गोंद 50 ग्राम
अलसी 50 ग्राम
कसा हुआ नारियल 50 ग्राम
बादाम 100 ग्राम
काजू 100 ग्राम
अखरोट 100 ग्राम
मखाने 100 ग्राम
भुने चने 1/2 किलो
आटा 250 ग्राम
देसी खण्ड 1/2 किलो
देसी घी 1/2 किलो

जानें इसे तैयार करने की विधि

सबसे पहले मखानों को रोस्ट कर लें और उनके क्रंची होने के बाद ग्राइड कर ले। इसके बाद गोंद को फूलने तक हिलाएं और फिर इसे भी ग्राइड करें।

अब भुने हुए चनों को मिक्सी के जार में पीस लें। इसके अलावा सभी ड्राई फ्रूट और सीड्स भी ग्राइड कर लें। सूखे नारियल को भी घिस लें।

एक बड़ा बर्तन लेकर चने के पाउडर में आटा डालकर उसमें देसी खाण्ड मिलाएं। इसके बाद सभी पिसी हुई सामग्री को भी इसमें मिलाएं।

अलग बर्तन में घी को गर्म कर लें और उसे तैयार मिश्रण में एड कर दें। आवश्यकानुसार घी डालें , ताकि स्वाद बरकरार रखें।

तैयार मिश्रण को अच्छी तरह से हिलाएं। फिर हाथों की मदद से इसके लड्डू तैयार कर लें।

ये भी पढ़ें- यहां हैं 5 विंटर सुपरफूड्स जो एक्सट्रा कैलोरी की जरूरत को पूरा करते हैं

ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख