लॉग इन

Inner Engineering : मोटिवेशनल स्पीकर्स कर रहे हैं इनर इंजीनियरिंग की बात, जानिए क्या है यह?

यदि आप तनाव कम कर, अपने-आप से जुड़कर ओवरऑल वेलनेस में सुधार करना चाहती हैं, तो इनर इंजीनियरिंग आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। इनर इंजीनियरिंग जीवन को बदलने का एक पॉवरफुल टूल है, जिसे इंस्पिरेशनल स्पीकर्स इस्तेमाल कर रहे हैं।
सभी चित्र देखे
इनर इंजीनियरिंग पूरी तरह योग विज्ञान पर निर्भर है। यह व्यक्तित्व विकास में मदद करने वाला कार्यक्रम है। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 1 Mar 2024, 14:36 pm IST
ऐप खोलें

दुनिया भर में शायद ही कोई हो, जो इस वक्त किसी न किसी तरह के तनाव का सामना न कर रहा हो। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में हम सभी तनाव का सामना करते हैं। स्ट्रेस कई तरह की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है। नींद न आने, कंसन्ट्रेट करने में दिक्क्त होने और सेल्फ एस्टीम में कमी भी तनाव के ही दुष्परिणाम हैं। अलग-अलग योग और ध्यान करने की तकनीक हमें इन स्वास्थ्य समस्याओं से दूर रहने में मदद करती हैं। इन दिनों प्रोफेशनल वर्ल्ड में ओवरऑल वेलनेस के लिए इनर इंजीनियरिंग खूब ट्रेंड में है। यह खुद को तनाव मुक्त रखने का सरल उपाय है। जानते हैं इनर इंजीनियरिंग (Inner Engineering) क्या है? और क्या हैं इसके फायदे?

क्या है इनर इंजीनियरिंग (what is Inner Engineering)?

इनर इंजीनियरिंग (Inner Engineering) व्यक्ति को ट्रांसफॉर्म करने वाली प्रक्रिया है। इसे इंस्पिरेशनल और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने डिज़ाइन किया है। इसमें सरल योग अभ्यास सेशन और ध्यान प्रक्रियाएं भी शामिल हैं। इसमें 21 मिनट की शक्तिशाली योग प्रक्रिया शांभवी महामुद्रा क्रिया भी शामिल की जाती है। यह कार्यक्रम स्वस्थ रहने, तनाव मुक्त कर खुद को खुश रखने में मदद करता है।

इनर इंजीनियरिंग पूरी तरह योग विज्ञान पर निर्भर है। यह व्यक्तित्व विकास में मदद करने वाला कार्यक्रम है। यह जीवन, काम और जिस दुनिया में हम रहते हैं, उसे देखने और अनुभव करने के तरीके में बदलाव लाता है।

इन 5 क्रियाओं को सम्मिलित करता है इनर इंजीनियरिंग (5 process of Inner Engineering)

1 शांभवी महामुद्रा क्रिया (Shambhavi mahamudra)

सद्गुरु के अनुसार, यह एक प्राचीन क्रिया है, जिसका अभ्यास योगियों और मनीषियों द्वारा सदियों से किया जाता रहा (inner engineering) है। यह ऊर्जा स्तर को बढ़ाने, फोकस और एकाग्रता में सुधार करने में मदद करता है। यह तनाव और एंग्जायटी को कम करने के लिए एक पॉवरफुल टूल है।

2 यौगिक ध्यान (Yogic meditation)

यह मन को शांत करने और गहन विश्राम की स्थिति में प्रवेश करने की एक सरल लेकिन प्रभावी तकनीक है। इसका अभ्यास सभी उम्र और क्षमता के लोग कर सकते हैं।

इनर इंजीनियरिंग मन को शांत करने का प्रभावी तकनीक है।चित्र : अडोबी स्टॉक

3 श्वास क्रिया (Breathing technique)

यह शरीर और दिमाग को साफ करने और समग्र स्वास्थ्य और वेलनेस में सुधार करने में मदद करता है। इसमें सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया पर ध्यान दिया जाता है।

4 आहार और जीवनशैली (Diet and lifestyle)

यह इनर इंजीनियरिंग का एक महत्वपूर्ण पहलू है, क्योंकि यह स्वस्थ और संतुलित जीवन की नींव रखने में मदद करता है।

5 सकारात्मक बातें (Positive talk) 

सद्गुरु के अनुसार, इनर इंजीनियरिंग के माध्यम से लोगों को जीवन के लिए जरूरी सकारात्मक बातें बताई जाती हैं। इन्हें इंस्पिरेशनल गुरु बताते हैं, जो व्यक्ति को खुद की तलाश करने और खुद को खुद से जोड़ने में मदद करती हैं।

क्या हैं इनर इंजीयनियरिंग के फायदे (Inner Engineering benefits)

1 तनाव में कमी (Inner Engineering reduces stress)

इनर इंजीनियरिंग के प्रोसेस को नियमित रूप से अपनाने पर तनाव कम करने में मदद मिल सकती है।

इनर इंजीनियरिंग से तनाव कम करने में मदद मिल सकती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

2 स्लीप क्वालिटी में सुधार (inner engineering helps to increase sleep quality)

शांभवी महामुद्रा क्रिया के नियमित अभ्यास से नींद से जुड़े मस्तिष्क तरंग पैटर्न में बदलाव आ सकता है। इससे नींद की गुणवत्ता में सुधार देखा जा सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

3 इनर हैप्पीनेस (Inner happiness from inner engineering)

इनर इंजीनियरिंग खुशी महसूस कराने वाले हॉर्मोन डोपामाइन का प्रोडक्शन बढ़ा सकता है । इससे मानसिक स्वास्थ्य में सुधार देखा जा सकता है। यह मस्तिष्क द्वारा प्रोडूस एक नेचुरल केमिकल है, जो आनंद की गहरी भावना पैदा करता है।

4 प्रोडक्टिविटी में वृद्धि (increase in productivity)

अमेरिका के सार्वजनिक विश्वविद्यालय रटगर्स यूनिवर्सिटी द्वारा इनर इंजीनियरिंग पर एक स्टडी की गई। अध्ययन में पाया गया कि फॉर्च्यून कंपनी के 500 कर्मचारियों ने इनर इंजीनियरिंग (inner engineering) के बाद ऊर्जा, खुशी, सतर्कता और प्रोडक्टिविटी में उल्लेखनीय वृद्धि का अनुभव किया।

इनर इंजीनियरिंग से प्रोडक्टिविटी बढ़ सकती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

5 भावनात्मक संतुलन (Emotional balance from inner engineering)

इनर इंजीनियरिंग में मस्तिष्क में एंडोकैनाबिनोइड्स को 70% तक बढ़ाने में पाया गया। एंडोकैनाबिनोइड्स प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले न्यूरोट्रांसमीटर हैं, जो भावनात्मक स्थिरता लाने और किसी के मूड को बेहतर बनाने (inner engineering) के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें :-Self Injury Awareness Day: अपने शरीर को चोट पहुंचाना भावनात्मक तनाव का उपचार नहीं है, अगर ऐसी भावनाएं आती हैं तो याद रखें ये 4 बातें

स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख